राजस्थान में विजय शाह की जुबान को वाइपर से धोया, एमपी में भड़के कांग्रेस विधायक

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में राजस्थान के कोटा में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने विजय शाह की जुबान को प्रतीकात्मक रूप से वाइपर और पानी से धोने का नाटक किया।  

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
kota-congress-protest-vijay-shah

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए विवादास्पद टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने उन्हें “आतंकवादियों की बहन” कहकर संबोधित किया। यह बयान देशभर में चर्चा और निंदा का विषय बना। सेना की बहादुर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर ऐसा अपमानजनक बयान देना राजनीतिक गलियारों और आम जनता के लिए असहनीय रहा। इस घटना ने भारतीय सेना और महिला सैन्य अधिकारियों के सम्मान के मुद्दे पर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।

कांग्रेस का विरोध और प्रदर्शन का तरीका

गुरुवार को राजस्थान के कोटा शहर में कांग्रेस पार्टी ने इस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की विशेषता यह थी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय शाह का बड़ा कटआउट बनाया और उसकी जुबान को प्रतीकात्मक रूप से पानी और वाइपर से साफ किया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य मंत्री की “गंदी जुबान” को साफ करने और उनकी अवमाननापूर्ण टिप्पणी की निंदा करना था।

ये खबर भी पढ़ें...

क्या मंत्री विजय शाह की माफी के बाद पसीजा बीजेपी हाईकमान?

कर्नल सोफिया कुरैशी पर देश को गर्व

कांग्रेस के युवा नेता क्रांति तिवारी ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक प्रतिष्ठित अधिकारी हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर जैसे महत्वपूर्ण सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “जो नेता सेना की बेटी का अपमान करता है, वह न सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर अपमान करता है बल्कि पूरी भारतीय सेना का अपमान करता है।”

ये खबर भी पढ़ें...

क्या मंत्री पद से हटाए जा रहे विजय शाह, उनके विभाग के PS और अधिकारियों ने हटवाए पोस्टर

मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग

कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से अपील की है कि विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से हटा दिया जाए। क्रांति तिवारी ने कहा कि जो नेता इतनी घटिया सोच रखता है, उसे मंत्री पद पर बनाए रखना देश और सेना के प्रति अपराध होगा। यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दे रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

बलरामपुर में बारातियों से भरी बस पलटी, तीन की मौत

भारतीय सेना और महिला अधिकारियों के सम्मान का मामला

यह मामला केवल राजनीतिक विवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय सेना और उसके महिला अधिकारियों के सम्मान से जुड़ा हुआ है। देश में सेना की बहादुरी और समर्पण को हर एक नागरिक सम्मान देता है। 

ये खबर भी पढ़ें...

भोपाल में हिंदू लड़कियों से दरिंदगी का मामला, आरोपियों के घर की महिलाओं की चुप्पी पर सवाल

इधर... मंत्री शाह की अभद्र टिप्पणी पर विधायक का कड़ा विरोध

मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा मंत्री विजय शाह की अमर्यादित टिप्पणी पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कर्नल सोफिया को पत्र लिखकर कहा कि मंत्री विजय शाह ने सार्वजनिक मंच पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जो न केवल कर्नल सोफिया के लिए बल्कि पूरे भारत की सेना के सम्मान के खिलाफ था। मसूद ने इस शर्मनाक घटना के लिए मध्यप्रदेश और पूरे भारत की जनता की तरफ से कर्नल सोफिया से माफी मांगी। उन्होंने बताया कि मंत्री के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं, साथ ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने भी स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कर्नल सोफिया के सम्मान में विधायक का संदेश

आरिफ मसूद ने अपने पत्र में कहा कि कर्नल सोफिया का परिवार देश की सेवा में समर्पित रहा है और उनके पूर्वजों ने आज़ादी की लड़ाई में भी अहम योगदान दिया है। ऐसे देशभक्त परिवार की बेटी पर अमर्यादित टिप्पणी करना शर्मनाक है। मसूद ने कहा कि भले ही भाजपा सरकार ने मंत्री विजय शाह को पद से हटाया न हो, लेकिन मध्यप्रदेश की देशभक्त जनता की ओर से वे कर्नल सोफिया से दिल से माफी मांगते हैं। यह पत्र कर्नल सोफिया के सम्मान और देशभक्ति के प्रति विधायक की गहरी संवेदना को दर्शाता है।

 

मध्यप्रदेश राजस्थान कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन मंत्री विजय शाह विवादास्पद टिप्पणी सोफिया कुरैशी