/sootr/media/media_files/2024/12/23/XqIxNFsWlOJO0c9yiCOk.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन का पहला मावठा (light winter rain) गिरने का अनुमान है। इस दौरान बारिश के साथ कई इलाकों में ओले (hailstorm) भी गिर सकते हैं। बदले मौसम का असर भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jabalpur), और उज्जैन (Ujjain) सहित कई प्रमुख शहरों में देखने को मिलेगा।
मध्य प्रदेश में तापमान और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव:
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि इस दौरान वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) का असर प्रदेश में रहेगा। इसके चलते उत्तर-पश्चिमी हवाएं (Northwestern Winds) अरब सागर (Arabian Sea) से नमी लेकर आएंगी, और बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आने वाली पूर्वी हवाएं (Eastern Winds) इसे और मजबूती देंगी। इस वजह से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना बन रही है।
MP Weather Report : सर्दी ही नहीं सोमवार को बारिश भी सताएगी
तापमान में उतार-चढ़ाव:
बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, सिस्टम गुजरने के बाद सर्दी का प्रकोप फिर से तेज हो जाएगा।
हर कक्षा में LED, स्कूलों में बिजली व्यवस्था पर शिक्षा विभाग का फोकस
अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान:
• 23 दिसंबर: मुरैना (Morena), भिंड (Bhind), विदिशा (Vidisha), और बैतूल (Betul) में हल्की बारिश हो सकती है। ग्वालियर, मुरैना, और भिंड में कोहरा (fog) छाए रहने की संभावना है।
• 24 दिसंबर: ग्वालियर, दतिया (Datia), और शिवपुरी (Shivpuri) समेत अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
• 25 दिसंबर: कोहरे की स्थिति ग्वालियर, मुरैना और भिंड में अधिक रहेगी।
• 26 दिसंबर: भोपाल, इंदौर, और उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है।
• 27-28 दिसंबर: मौसम का असर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिखेगा।
न पचमढ़ी न ही बांधवगढ़, MP की ये जगह पर्यटकों को खूब पसंद आई, जानें
ठंड का हाल:
शनिवार-रविवार की रात प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पचमढ़ी (Pachmarhi) सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 3.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। बड़े शहरों में भोपाल 7.9 डिग्री, ग्वालियर 7.3 डिग्री और इंदौर 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक