बीजेपी ने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, खटीक की 8वीं विक्ट्री, शिवराज सिंह चौहान छठवीं बार जीते

BJP नेताओं ने प्रचंड जीत के साथ वोट शेयर भी बढ़ाया। टीकमगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक 8वीं सांसद चुने गए हैं। वहीं, मंडला सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते 7वीं बार सांसद बने। Shivraj Singh Chouhan छठी बार, ज्योतिरादित्य सिंधिया 5वीं बार सांसद बने।

author-image
Marut raj
New Update
Lok Sabha Election Result 2024 Shivraj Singh Chouhan द सूत्र
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Lok Sabha Election Result  : भोपाल. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया है। कांग्रेस साफ हो गई। मध्य प्रदेश में 40 साल बाद कोई पार्टी सभी लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब रही है। प्रदेश के चुनावी इतिहास में यह दूसरी बार है जब किसी एक पार्टी ने सभी सीटें जीती हों। 
इससे पहले वर्ष 1984 में संयुक्त मध्यप्रदेश ( छत्तीसगढ़ समेत ) की सभी 40 सीटें कांग्रेस ने जीती थी। इस चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर भी करीब सवा प्रतिशत बढ़कर पहली बार 59.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है। 

वीरेंद्र खटीक रिकॉर्ड 8वीं बार सांसद, शिवराज छठी बार

टीकमगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक 8वीं सांसद चुने गए हैं। वहीं, मंडला सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते 7वीं बार सांसद बने। Shivraj Singh Chouhan छठी बार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 5वीं बार सांसद बने। वहीं सतना सांसद गणेश सिंह भी पांचवीं बार जीते। नतीजों में 8 सांसद ऐसे हैं, जो 3 या इससे ज्यादा बार चुने गए हैं।

इन महिला प्रत्याशियों को पहली बार में जीत 

6 महिला सांसदों में से तीन भारती पारधी, अनीता नागर सिंह चौहान और लता वानखेड़े पहली बार सांसद चुनी गई हैं। बाकी तीन दूसरी बार चुनी गई हैं। बीजेपी ने मुरैना, ग्वालियर, सागर, भोपाल, दमोह, बालाघाट, सीधी, जबलपुर, होशंगाबाद, रतलाम, विदिशा, गुना, धार सीट पर प्रत्याशी बदले थे। ये सभी जीते हैं। कुल 15 सांसदों का टिकट रिपीट किया गया था, वे भी जीते। 11 प्रत्याशी पहली बार संसद पहुंचे हैं। 

कांग्रेस के पांचों विधायक हारे 

कांग्रेस ने शहडोल सीट पर अपने विधायक फुंदेलाल मार्को, मंडला में ओमकार सिंह मरकाम, सतना में सिद्धार्थ कुशवाहा, भिंड में फूल सिंह बरैया और उज्जैन में महेश परमार को लोकसभा के रण में उतारा था, लेकिन पांचों हार गए। 

2009 के बाद पहली बार 6 महिलाएं जीतीं 

भाजपा ने छह प्रत्याशी उतारी थी। सभी जीतने में सफल रहीं। भिंड से संध्या राय, सागर से लता वानखेड़े, शहडोल से हिमाद्री सिंह, रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान, बालाघाट से डॉ. भारती पारधी और धार से सावित्री ठाकुर को जीत मिली है। वर्ष 2009 के बाद ऐसा बार हुआ है। वहीं, कांग्रेस की इकलौती महिला उम्मीदवार नीलम मिश्रा को भी जीत नसीब नहीं हुई। वे रीवा से मैदान में थीं। 

जिन 6 राज्यों में क्लीन् स्वीप, उनमें भी मध्यप्रदेश आगे 

  •  बड़े राज्यों में बीजेपी को मध्यप्रदेश से अधिक वोट सिर्फ गुजरात (61.86%) में मिले। कांग्रेस को 30.62 फीसदी वोट मिले।
  •  भाजपा ने जिन 6 राज्यों ( मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, अरुणाचल, त्रिपुरा ) में क्लीन स्वीप किया, उनमें त्रिपुरा को छोड़कर मध्यप्रदेश में वोट शेयर सर्वाधिक है।
  •  दिल्ली में बीजेपी को 54.35%, उत्तराखंड में 56.81%, हिमाचल में 56.44%, अरुणाचल में 48.87%, त्रिपुरा की 2 सीटों पर 70.72% वोट मिले हैं। 

 फैक्ट फाइल : नेताओं का स्ट्राइक रेट 

वीरेंद्र खटीक8 बार के सांसद 
फग्गन सिंह कुलस्ते7 बार के सांसद 
शिवराज सिंह चौहान6 बार के सांसद 
ज्योतिरादित्य सिंधिया5 बार के सांसद 
गणेश सिंह5 बार के सांसद 
जनार्दन मिश्रा3 बार के सांसद 
रोडमल नागर3 बार के सांसद 
सुधीर गुप्ता3 बार के सांसद

शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Lok Sabha Election Result