Madhya Pradesh Weather Today : मानसून ट्रफ की सक्रियता के कारण मध्यप्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। यह ट्रफ ग्वालियर (Gwalior) और सीधी (Sidhi) से गुजर रही है। इसका प्रभाव सोमवार को प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में देखा गया। मंगलवार को भी ग्वालियर (Gwalior), चंबल (Chambal) और जबलपुर (Jabalpur) संभाग में बारिश का असर जारी रहेगा।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी भोपाल (IMD Bhopal) ने जबलपुर (Jabalpur) समेत 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव (VS Yadav) ने कहा, अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर (Shivpuri), मुरैना (Morena), गुना (Guna), अशोकनगर (Ashoknagar), कटनी (Katni), उमरिया (Umaria), जबलपुर (Jabalpur) और डिंडौरी (Dindori) में तेज बारिश हो सकती है।
भोपाल समेत 20 जिलों में हुई बारिश
मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन (Cyclonic Circulation) के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश में बारिश जारी रही। भोपाल (Bhopal) में पूरे दिन हल्की बारिश हुई, और इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) समेत 20 जिलों में बारिश हुई।
बता दें प्रदेश में इस सीजन की बारिश 72% अधिक हो गई है। अब तक 23.1 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 27 इंच पानी गिर चुका है।
प्रदेश के सभी डैम छलके
अच्छी बारिश के कारण प्रदेश के सभी डैम भर गए हैं। अधिकांश डैम में 80 प्रतिशत से अधिक पानी आ चुका है, जिससे कई डैम के गेट खोलने पड़े। कोलार (Kolar), बाणसागर (Ban Sagar), कुंडालिया (Kundaliya), बरगी (Bargi), इंदिरा सागर (Indira Sagar), ओंकारेश्वर (Omkareshwar), कलियासोत (Kaliyasot), भदभदा (Bhadbhada), केरवा (Kerwa) डैम के गेट अगस्त में कई बार खोलने पड़े। मंगलवार को भी इन डैम में पानी की आवक जारी रही।
जबलपुर, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में सबसे ज्यादा बारिश
अब तक हुई बारिश में जबलपुर (Jabalpur), भोपाल (Bhopal) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभाग सबसे आगे हैं। जबलपुर (Jabalpur) संभाग के मंडला (Mandla) जिले में बारिश का आंकड़ा 40 इंच से अधिक है।
सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में सिवनी (Seoni), नर्मदापुरम (Narmadapuram), रायसेन (Raisen), श्योपुर (Shivpuri), छिंदवाड़ा (Chhindwara), डिंडौरी (Dindori), सागर (Sagar), राजगढ़ (Rajgarh) और बालाघाट (Balaghat) शामिल हैं। भोपाल (Bhopal) में 32 इंच से अधिक पानी गिर चुका है, जो सामान्य बारिश का करीब 88% है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
मानसून ट्रफ (Monsoon Trough), आईएमडी भोपाल (IMD Bhopal), साइक्लोनिक सकुर्लेशन (Cyclonic Circulation), बारिश का अलर्ट (Rain Alert), आज का मौसम (Today's Weather), एमपी मौसम अलर्ट (MP Weather Alert)