MP Weather : ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग में तेज बारिश, प्रदेश में सीजन की 72% अधिक बारिश

मौसम विभाग ने आज कटनी और जबलपुर समेत प्रदेश के 8 जिलोंमें तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
MP Weather Report
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Madhya Pradesh Weather Today : मानसून ट्रफ की सक्रियता के कारण मध्यप्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। यह ट्रफ ग्वालियर (Gwalior) और सीधी (Sidhi) से गुजर रही है। इसका प्रभाव सोमवार को प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में देखा गया। मंगलवार को भी ग्वालियर (Gwalior), चंबल (Chambal) और जबलपुर (Jabalpur) संभाग में बारिश का असर जारी रहेगा।

ये खबर पढ़िए ...मध्य प्रदेश बनेगा ऑनलाइन समन भेजने वाला पहला राज्य, वॉट्सएप और ई-मेल पर तामील का नियम लागू

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

आईएमडी भोपाल (IMD Bhopal) ने जबलपुर (Jabalpur) समेत 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव (VS Yadav) ने कहा, अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर (Shivpuri), मुरैना (Morena), गुना (Guna), अशोकनगर (Ashoknagar), कटनी (Katni), उमरिया (Umaria), जबलपुर (Jabalpur) और डिंडौरी (Dindori) में तेज बारिश हो सकती है।

ये खबर पढ़िए ...मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स पढ़ेंगे आरएसएस की किताबें, संघ पदाधिकारियों की लिखी 88 किताबों की सूची जारी, कांग्रेस जाएगी कोर्ट

भोपाल समेत 20 जिलों में हुई बारिश

मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन (Cyclonic Circulation) के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश में बारिश जारी रही। भोपाल (Bhopal) में पूरे दिन हल्की बारिश हुई, और इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) समेत 20 जिलों में बारिश हुई।

बता दें प्रदेश में इस सीजन की बारिश 72% अधिक हो गई है। अब तक 23.1 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 27 इंच पानी गिर चुका है।

ये खबर पढ़िए ...कांग्रेस नेताओं ने पी चाय, पानी की बोतल खरीदी, चायवाले के पैसे नहीं दिए, बीजेपी नेता ने किया भुगतान

प्रदेश के सभी डैम छलके

अच्छी बारिश के कारण प्रदेश के सभी डैम भर गए हैं। अधिकांश डैम में 80 प्रतिशत से अधिक पानी आ चुका है, जिससे कई डैम के गेट खोलने पड़े। कोलार (Kolar), बाणसागर (Ban Sagar), कुंडालिया (Kundaliya), बरगी (Bargi), इंदिरा सागर (Indira Sagar), ओंकारेश्वर (Omkareshwar), कलियासोत (Kaliyasot), भदभदा (Bhadbhada), केरवा (Kerwa) डैम के गेट अगस्त में कई बार खोलने पड़े। मंगलवार को भी इन डैम में पानी की आवक जारी रही।

ये खबर पढ़िए ...MP में मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार, सीएम ने अपने पास इंदौर रखा, कैबिनेट मंत्रियों को 2- 2 जिले दिए

जबलपुर, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में सबसे ज्यादा बारिश

अब तक हुई बारिश में जबलपुर (Jabalpur), भोपाल (Bhopal) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभाग सबसे आगे हैं। जबलपुर (Jabalpur) संभाग के मंडला (Mandla) जिले में बारिश का आंकड़ा 40 इंच से अधिक है।

सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में सिवनी (Seoni), नर्मदापुरम (Narmadapuram), रायसेन (Raisen), श्योपुर (Shivpuri), छिंदवाड़ा (Chhindwara), डिंडौरी (Dindori), सागर (Sagar), राजगढ़ (Rajgarh) और बालाघाट (Balaghat) शामिल हैं। भोपाल (Bhopal) में 32 इंच से अधिक पानी गिर चुका है, जो सामान्य बारिश का करीब 88% है।

एमपी के जिलों में बारिश का आंकड़ा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मानसून ट्रफ (Monsoon Trough), आईएमडी भोपाल (IMD Bhopal), साइक्लोनिक सकुर्लेशन (Cyclonic Circulation), बारिश का अलर्ट (Rain Alert), आज का मौसम (Today's Weather), एमपी मौसम अलर्ट (MP Weather Alert) 

MP weather आज का मौसम MP Weather Alert Today एमपी में आज का मौसम बारिश का अलर्ट Bhopal imd