ममलेश्वर मंदिर व्यवस्था में बदलाव, 300 रुपए में VIP दर्शन

ओंकारेश्वर के ममलेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। प्रशासन ने प्रोटोकॉल सिस्टम रोक दिया है। VIP दर्शन के लिए शुल्क भी तय किया गया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mamleshwar temple

mamleshwar temple

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश की ओंकारेश्वर तीर्थनगरी के ममलेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। साल के अंत और नए साल के बीच ओंकारेश्वर में आस्था का रेला उमड़ा है। जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल सिस्टम बंद कर दिया है। अब वीआईपी को भी दर्शन के लिए 300 रुपए शुल्क देना होगा।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता का फैसला

खंडवा कलेक्टर आईएएस ऋषव गुप्ता ने भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी है। अगले एक सप्ताह के लिए निशुल्क प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था स्थगित कर दी गई है। अब प्रोटोकॉल के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को 300 प्रति व्यक्ति का शुल्क चुकाना होगा।

ममलेश्वर लोक परियोजना पर लगी रोक, भारी जनविरोध को देखते हुए लिया निर्णय

53 साल बाद स्कूल में अनोखा छात्र मिलन, कक्षा में बैठे पूर्व छात्रों ने लगाई हाजिरी

यहां करें बुकिंग...

  • जो श्रद्धालु शीघ्र दर्शन चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट shriomkareshwar.org पर 300 रुपए का टिकट बुक करना होगा।
  • वर्तमान में हर दिन 700 से 800 श्रद्धालु प्रोटोकॉल से आ रहे थे। इससे व्यवस्था में कठिनाई हो रही थी।
  • मंदिर में शीघ्र दर्शन के लिए प्रतिदिन 4 स्लॉट निर्धारित हैं। इनमें कुल 4,000 श्रद्धालुओं की बुकिंग क्षमता है।
  • यह नई व्यवस्था 5 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। इसके बाद भीड़ की समीक्षा कर प्रोटोकॉल सुविधा फिर से बहाल करने पर विचार किया जाएगा।

MPPSC असि. प्रोफेसर रिवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर टाइम टेबल

टाइमकार्यक्रम / दर्शन का प्रकार
04:30 AM – 05:00 AMमंगल आरती एवं भोग
05:00 AM – 12:20 PMमंगल दर्शन
12:20 PM – 01:15 PMमध्याह्न भोग (विशेष पूजा)
01:15 PM – 04:00 PMमध्याह्न दर्शन
04:00 PM – 04:30 PMसंयमकालीन श्रृंगार
04:30 PM – 08:30 PMश्रृंगार दर्शन
08:30 PM – 09:00 PMश्रृंगार आरती
09:00 PM – 09:30 PMशयन दर्शन

ऑनलाइन बुकिंग के नियम और शर्तें...

  • तय समय से 5 मिनट पहले ई-आराधना में शामिल हों। अनुपस्थिति में पूजा रद्द मानी जाएगी और शुल्क वापसी नहीं होगी।
  • पूजा के समय से 24 घंटे पहले अनुरोध करने पर एक बार स्थगन की अनुमति है।
  • बुकिंग में पूरा और सही डाक पता देना होगा। बुकिंग के बाद कोई बदलाव नहीं होगा।
  • इंटरनेट कनेक्शन और Google Meet पहले से इंस्टॉल और टेस्ट हो। किसी भी तकनीकी समस्या के लिए आप जिम्मेदार होंगे।
  • पूजा लगभग 45 मिनट में पूरी हो जाएगी। प्रसाद ट्रैकिंग विवरण के साथ आपके पंजीकृत पते पर भेजा जाएगा।

MP PG Admission के नए नियम, अब UG के विषय से ही पढ़ना होगा पीजी

ममलेश्वर लोक निर्माण विवाद: ओंकारेश्वर में होटल-लॉज, ऑटो सब बंद, जानें पूरा मामला

यहां करें मदद के लिए संपर्क...

  • हेल्पलाइन नंबर की सुविधा रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगी।
  • आप टेलीफोन नंबर 07280-271228 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
  • सहायता के लिए इस हेल्पलाइन नंबर 8989998686 पर कॉल या व्हाट्सएप करें।

मध्यप्रदेश ओंकारेश्वर खंडवा आईएएस ऋषव गुप्ता ममलेश्वर मंदिर
Advertisment