/sootr/media/media_files/61EwQpol4VZM3AnAWY2S.jpg)
संजय शर्मा, BHOPAL. कांग्रेस ( Congress ) से नेताओं के लगातार पलायन के बीच सोमवार को मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के पार्टी छोड़ने की खबर ने प्रदेश कार्यालय में हलचल बढ़ा दी। उधर मिश्रा भी दिन भर इसे अफवाह बताकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को सफाई देते नजर आए। उन्होंने कहा वे केवल मीडिया विभाग का दायित्व छोड़ रहे हैं, कांग्रेस छोड़ने की बात वे सोच भी नहीं सकते। उन्हें ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और भाजपा सरकार की पुलिस का कोई डर या दवाब नहीं है। किसी ने सोची- समझी साजिश के तहत ये अफवाह उड़ाई है।
खबरें भ्रामक हैं, Congress नहीं छोड़ीः केके मिश्रा
कांग्रेस ( Congress ) छोड़ने की खबरों पर प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में इस तरह के दुष्विचार सोच भी नहीं सकता। मेरा जन्म संघर्ष और कांग्रेस की कोख से हुआ है। इस तरह की अफवाहें वे उड़ा रहे हैं जिनके पास कांग्रेस के खिलाफ बोलने कुछ नहीं मिल रहा है। ये खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं। हमारे नेता जीतू पटवारी के नेतृत्व में मिलकर फासीवादी ताकतों से लड़ेंगे। मैं तो पूरे देश को ही कांग्रेस मानता हूं। मैंने 18 साल तक मीडिया विभाग का दायित्व संभाला है, अब नए चेहरे को मौका मिलना चाहिए। इस पद को छोड़ने के लिए संगठन को अवगत कराया है और जो निर्णय प्रदेश अध्यक्ष करेंगे मैं उसका पालन करूंगा। लेकिन यह पद छोड़ने से कांग्रेस को लेकर मेरी सोच में कोई अंतर नहीं आएगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
कमलनाथ को छिंदवाड़ा में बड़ा झटका, नपा अध्यक्ष समेत कई नेता भाजपाई हुए
पीएम मोदी ने एमपी में किया 33 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास
संगठन और कार्यकर्ताओं को देते रहे सफाई
पीसीसी में एक दिन पहले यानी रविवार को ही प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं की बैठक हुई थी। इसमें मीडिया विभाग से केके मिश्रा भी शामिल हुए थे। इस बैठक के बाद अचानक मिश्रा के कांग्रेस से पलायन की अफवाह कुछ ही देर में पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंची और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। इसके चलते केके मिश्रा का फोन दिनभर घनघनाता रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ ही उनके पास कार्यकर्ताओं के फोन भी पहुंचते रहे। एक और मिश्रा वरिष्ठ नेताओं को खबर गलत होने की सफाई देते और कार्यकर्ताओं को समझाते नजर आए।