Indore. पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी शुक्रवार को इंदौर आई। वह इंदौर बीजेपी दफ्तर में वीर बाल दिवस पर हुए आयोजन में शामिल हुई। फिर मीडिया से भी चर्चा की। इस दौरान रुपए की डालर के मुकाबले घटती कीमत के साथ ही बांग्लादेश अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। वहीं इस दौरान कीर्तन भी हुए और लंगर भी।
इसलिए गिर रहा डालर के मुकाबले रुपया
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के समय रुपए की गिरती साख पर बीजेपी लगातार हमले करती थी। लेकिन अब तो रुपया और तेजी से गिर रहा है। इस सवाल पर लेखी ने विस्तार से बात कही। उन्होंने अर्थशास्त्र के कई सिंद्धात बताए। लेखी ने कहा कि ऐसा नहीं है मुद्रास्फिति, आयात-निर्यात, राजनीतित गोल्ड वैल्यू कई सारे तथ्य होते है।
रुपए की कीमत घट रही है तो समझिए हम जो निर्यात कर रहे हैं उसका लाभ मिल रहा है। इस समय मुद्रास्फिति 5 फीसदी के नीचे है। उस समय यह 20 पाइंट से भी अधिक थी और भोजन की कीमत बढ़ रही थी। आज यह नहीं है। रुपए की कीमत एक पक्ष है लेकिन इसके साथ जो सोना है भारत में वह बढ़ा है, मुद्रस्फिति कम हुई है। तो एक सोची समझी रणनीति कह सकते हैं इसे।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव के लिए आंदोलन करेगी ABVP, सरकार के खिलाफ बगावत की चेतावनी
दिग्विजय सिंह जी जैसे तो खतरे में हैं
लेखी से पूछा गया कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कहते हैं कि बीजेपी के राज में हिंदू खतरे में आ गया है। इस पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंहजी जैसे तो खतरे में है ही, पक्का खतरे में है।
ये भी पढ़ें...हर माह 80 लाख का बिजली बिल, फिर भी पटरियों पर खाली दौड़ रही इंदौर मेट्रो
बांग्लादेश के हालात पर यह बोलीं
बांग्लादेश के हालात पर लेखी ने कहा कि सभी बाबर की सोच वाले नहीं होते। असहिष्णुता के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है। सरकार भी सभी बातों की जानकरी रखते हैं और फैसले लेती है।
ये भी पढ़ें...रतलाम में पंचायत कार्यालय में लगाई आग, युवक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
ये भी पढ़ें...अस्वीकृत से अ हटाकर किया 65 लाख का घोटाला, अफसरों की कारगुजारी, EOW ने दर्ज की FIR
जनता भी जय रामजी बोलेगी
मनरेगा में बदलाव और गांधी के नाम हटाने पर कांग्रेस के विरोध पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, पता नहीं उन्हें रामजी के नाम से क्या समस्या है। अब तो जनता उन्हें जय रामजी ही बोलेगी। बाल दिवस पर 14 नवंबर को उन्होंने कहा, कब तक एक ही परिवार को आगे बढ़ाते रहेंगे?
रुपए की गिरती कीमत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोली- ये अर्थशास्त्र, और एक सोची समझी रणनीति
मीनाक्षी लेखी शुक्रवार को इंदौर में थीं। उन्होंने बीजेपी दफ्तर में वीर बाल दिवस आयोजन में भाग लिया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने रुपए की घटती कीमत और बांग्लादेश के मुद्दों पर विचार साझा किए। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय और अन्य नेता भी उपस्थित थे।
Indore. पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी शुक्रवार को इंदौर आई। वह इंदौर बीजेपी दफ्तर में वीर बाल दिवस पर हुए आयोजन में शामिल हुई। फिर मीडिया से भी चर्चा की। इस दौरान रुपए की डालर के मुकाबले घटती कीमत के साथ ही बांग्लादेश अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। वहीं इस दौरान कीर्तन भी हुए और लंगर भी।
इसलिए गिर रहा डालर के मुकाबले रुपया
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के समय रुपए की गिरती साख पर बीजेपी लगातार हमले करती थी। लेकिन अब तो रुपया और तेजी से गिर रहा है। इस सवाल पर लेखी ने विस्तार से बात कही। उन्होंने अर्थशास्त्र के कई सिंद्धात बताए। लेखी ने कहा कि ऐसा नहीं है मुद्रास्फिति, आयात-निर्यात, राजनीतित गोल्ड वैल्यू कई सारे तथ्य होते है।
रुपए की कीमत घट रही है तो समझिए हम जो निर्यात कर रहे हैं उसका लाभ मिल रहा है। इस समय मुद्रास्फिति 5 फीसदी के नीचे है। उस समय यह 20 पाइंट से भी अधिक थी और भोजन की कीमत बढ़ रही थी। आज यह नहीं है। रुपए की कीमत एक पक्ष है लेकिन इसके साथ जो सोना है भारत में वह बढ़ा है, मुद्रस्फिति कम हुई है। तो एक सोची समझी रणनीति कह सकते हैं इसे।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव के लिए आंदोलन करेगी ABVP, सरकार के खिलाफ बगावत की चेतावनी
दिग्विजय सिंह जी जैसे तो खतरे में हैं
लेखी से पूछा गया कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कहते हैं कि बीजेपी के राज में हिंदू खतरे में आ गया है। इस पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंहजी जैसे तो खतरे में है ही, पक्का खतरे में है।
ये भी पढ़ें...हर माह 80 लाख का बिजली बिल, फिर भी पटरियों पर खाली दौड़ रही इंदौर मेट्रो
बांग्लादेश के हालात पर यह बोलीं
बांग्लादेश के हालात पर लेखी ने कहा कि सभी बाबर की सोच वाले नहीं होते। असहिष्णुता के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है। सरकार भी सभी बातों की जानकरी रखते हैं और फैसले लेती है।
ये भी पढ़ें...रतलाम में पंचायत कार्यालय में लगाई आग, युवक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
ये भी पढ़ें...अस्वीकृत से अ हटाकर किया 65 लाख का घोटाला, अफसरों की कारगुजारी, EOW ने दर्ज की FIR
जनता भी जय रामजी बोलेगी
मनरेगा में बदलाव और गांधी के नाम हटाने पर कांग्रेस के विरोध पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, पता नहीं उन्हें रामजी के नाम से क्या समस्या है। अब तो जनता उन्हें जय रामजी ही बोलेगी। बाल दिवस पर 14 नवंबर को उन्होंने कहा, कब तक एक ही परिवार को आगे बढ़ाते रहेंगे?