/sootr/media/media_files/2025/10/30/minister-kailash-vijayvargiya-2025-10-30-20-43-13.jpg)
Indore. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अस्पताल में भर्ती हुए हैं। गुरुवार दोपहर में वह पेट संबंधी समस्या के चलते Bombay Hospital में चेकअप के लिए गए थे। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें चेकअप के लिए भर्ती किया। देर शाम तक सभी तरह की जांच हो गई है और सभी जांच नॉर्मल है। मंत्री विजयवर्गीय स्वस्थ है।
इसलिए हुए समस्या
जानकारी के अनुसार त्योहार के समय विविध आयोजनों में उन्होंने शिरकत की थी। इस दौरान दौरे भी काफी रहे। वह बाहर का भोजन सामान्य तौर से कम लेते हैं। लेकिन, आयोजनों के चलते बाहर का भोजन खाना पड़ा। इससे गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हुई। वह अभी सोनकच्छ दौरे से ही आए थे। फिर वह दोपहर में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।
ये भी पढ़िए...इंदौर में एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा के सेंटर के पहले खुलासे से भड़के उम्मीदवार, जमकर किया प्रदर्शन
एक दिन रहेंगे अस्पताल में
जानकारी के अनुसार, मंत्री विजयवर्गीय को पहले शाम को डिस्चार्ज करना था, लेकिन परिजन और सभी की राय यह थी कि आराम नहीं हो पाएगा। ऐसे में एक दिन अस्पताल में ही रखने का फैसला लिया गया। अब डॉक्टर एक दिन स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे। शुक्रवार को डिस्चार्ज किया जाएगा।
/sootr/media/post_attachments/5c101d24-93b.jpg)
ये भी पढ़िए...इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज सहित सभी आरोपियों पर आरोप तय
ये भी पढ़िए...मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस : 1 नवंबर को सीएम मोहन यादव देंगे पर्यटन को नई उड़ान
बुधवार को थे सोनकच्छ दौरे पर
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को देवास जिले के सोनकच्छ दौरे पर थे। उन्होंने वहां कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दे रही है। इस कार्य में केन्द्र सरकार से निरंतर आर्थिक मदद मिल रही है।
/sootr/media/post_attachments/8d77aeed-93f.jpg)
मंत्री सोनकच्छ में 17 करोड़ 54 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इन कार्यों में 'जल जीवन मिशन' अंतर्गत 'नल जल योजना', पानी की टंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भवन और रेस्ट हाउस पहुंच मार्ग के कार्य शामिल हैं।
मंत्री ने सवा करोड़ रुपए की लागत के शाला भवन और 3 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भी लोकार्पण किया। मंत्री विजयवर्गीय ने ग्राम संवरसी में शहीद संजय मीणा के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से चर्चा भी की।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us