/sootr/media/media_files/2026/01/05/mp-brave-sister-saves-brother-rajgarh-2026-01-05-13-28-12.jpg)
पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 8 साल की बच्ची ने भाई की जान बचाई
5 साल के भाई पर आवारा कुत्ते ने किया था हमला
करीब तीन मिनट तक निहत्थे हाथों से कुत्ते से लड़ी बहन
टी-शर्ट बांधकर भाई के सिर से बहता खून रोका
दोनों बच्चे अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
Rajgarh News. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से आई यह घटना दिल को छू लेने वाली है। एक पल ऐसा आया, जब मासूम की जिंदगी खतरे में थी और सामने था एक खूंखार आवारा कुत्ता। लेकिन उस वक्त डर, उम्र और ताकत... सब हार गए, जीत गया भाई-बहन का प्यार।
सिर्फ 8 साल की बच्ची ने अपने 5 साल के छोटे भाई को मुसीबत में देखा तो बिना एक पल सोचे कुत्ते के सामने जा खड़ी हुई। कुत्ता लगातार हमला करता रहा और बच्ची उसे खुद पर झेलती रही। करीब तीन मिनट तक चले इस खौफनाक संघर्ष में वह न चीखी, न भागी, बस अपने भाई को बचाए रखने के लिए डटी रही।
आखिरकार कुत्ता पीछे हट गया और भाई की जान बच गई। लोगों के पहुंचने तक बच्ची अपने घायल भाई के पास खड़ी रही। इस छोटी-सी बच्ची की हिम्मत और भाई के लिए उसका जज़्बा आज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
ये खबर भी पढ़ें...एमपी में साइबर ठगी का आतंक, एक साल में 581 करोड़ रुपए ठगे
तीन मिनट तक निहत्थे हाथों से लड़ी बहन
यह मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के वार्ड क्रमांक तीन सोमवारिया का है। मजदूर सुरेश राव के 5 साल के बेटे क्रिश और 8 साल की बेटी लीजा अपनी बुआ के घर आए हुए थे। दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/05/image-2026-01-05-15-15-16.jpeg)
इसी दौरान एक आवारा और खूंखार कुत्ता वहां पहुंचा और अचानक 5 साल के मासूम क्रिश पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे को पकड़ लिया और उसे नोचने लगा। अचानक हुए इस हमले से बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/05/image-2-2026-01-05-15-16-03.jpeg)
भाई की चीखें सुनते ही पास में खेल रही 8 साल की बहन लीजा बिना कुछ सोचे-समझे कुत्ते से भिड़ गई। वह निहत्थे ही करीब तीन मिनट तक कुत्ते से संघर्ष करती रही और आखिरकार अपने भाई को उसके चंगुल से छुड़ा लिया।
समझदारी दिखाते हुए बहता खून रोका
हमले में क्रिश गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके सिर से खून बह रहा था। भीषण ठंड के बावजूद लीजा ने अपनी टी-शर्ट उतारी और भाई के सिर पर बांधकर खून बहने से रोक दिया।
उसकी यह समझदारी और साहस लोगों के लिए मिसाल बन गई। हालांकि वह कुत्ते से लड़ाई के दौरान खुद भी घायल हो गई। इसी बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आवारा कुत्ते को खदेड़कर भगाया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/05/image-3-2026-01-05-15-17-55.jpeg)
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
घायल भाई-बहन को खिलचीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है। लीजा ने अस्पताल में बताया कि जब उसने देखा कि कुत्ता उसके भाई को नोच रहा है, तो वह डरने के बजाय उससे लड़ पड़ी और भाई को बचा लिया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/05/image-4-2026-01-05-15-18-42.jpeg)
ये खबर भी पढ़ें...MPPSC अध्यक्ष ने सीएम डॉ. मोहन यादव को बताया, एक साल में 2844 पदों पर की भर्ती
पूरे जिले में हो रही बहादुर बहन की चर्चा
इस घटना के बाद से लीजा की बहादुरी की चर्चा न सिर्फ शहर बल्कि हर जगह हो रही है। लोग एक मासूम बच्ची के साहस और भाई-बहन के प्यार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us