एमपी में जातिगत गणना कराएगी कांग्रेस, अधिवेशन में तैयार होगा रोडमैप

मध्य प्रदेश कांग्रेस जाति आधारित गणना (Caste-Based Census) कराने जा रही है। इस सर्वे का रोडमैप मई-जून में प्रस्तावित प्रदेश इकाई के पहले अधिवेशन में तैयार होगा।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
jatigat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जाति आधारित गणना (Caste-Based Census) कराने का निर्णय लिया है। पार्टी इस गणना को पंचायत और वार्ड स्तर पर गठित यूनिट के माध्यम से करवाएगी। इसका विस्तृत रोडमैप मई-जून में आयोजित होने वाले मध्य प्रदेश इकाई के पहले अधिवेशन में तैयार होगा। अधिवेशन नर्मदापुरम जिले के पर्यटन स्थल पचमढ़ी में प्रस्तावित है, जहां इस विषय पर विस्तृत चर्चा होगी।

राहुल गांधी उठाते रहे हैं जाति जनगणना की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में जाति आधारित गणना की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस की तेलंगाना सरकार पहले ही एक व्यापक सामाजिक-आर्थिक, शैक्षिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण करवा चुकी है। इसके पहले बिहार सरकार भी जातिगत सर्वेक्षण करा चुकी है। 

अहमदाबाद में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

27 जनवरी 2025 को महू (Mhow) में आयोजित रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घोषणा की थी कि एक साल के भीतर प्रदेश में जाति आधारित गणना होगी। इस बीच, 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इसमें संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

जाति आधारित गणना कैसे होगी?

जाति आधारित गणना को प्रभावी तरीके से संचालित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजेगी। इस प्रक्रिया के तहत पार्टी ने कुछ विशेष प्रपत्र तैयार किए हैं। जिसमें नागरिकों से विस्तृत जानकारी ली जाएगी। सर्वे करने वाले लोग डेटा को ऑनलाइन कांग्रेस प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे। इस डेटा के सभी आंकड़ों को प्रदेश स्तर पर सुरक्षित रखा जाएगा। इस गणना के आधार पर आरक्षण की मांग को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: पूरी तरह बदल जाएगा एमपी कांग्रेस संगठन, जीतू पटवारी के पोस्ट से मची हलचल

यह भी पढ़ें: जनगणना 6 महीने के लिए फिर टली, जानें क्यों अटका ये काम

मतदाता सूची का वेरिफिकेशन भी होगा

जाति आधारित गणना के साथ कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची का भी पुनरीक्षण करेगी। निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया की तरह ही, यह वेरिफिकेशन अभियान सुनिश्चित करेगा कि सूची में कोई गड़बड़ी न हो। एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम घर-घर जाकर जाति गणना करेंगे और इसके डेटा के आधार पर सरकार से आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भी उठी जाति जनगणना की बात, राहुल गांधी बोले- चीन को संभाल नहीं पा रहे मोदी

यह भी पढ़ें: जातिवाद को लेकर पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह बोले- कास्टिज्म के कारण छात्र कर रहे सुसाइड

जनगणना के लिए कांग्रेस का ये प्लान

  • मतदाताओं के नामों की पुष्टि के लिए घर-घर जाकर सत्यापन।

  • फर्जी एंट्रियों को हटाने और नए पात्र मतदाताओं को जोड़ने की पहल।

  • पंचायत और वार्ड स्तर पर यूनिट बनाई जाएंगी।

  • रीजनल कमेटी के माध्यम से सर्वे का संचालन।

  • सभी जानकारियों का प्रदेश स्तर पर संरक्षण।

  • निर्वाचन अधिकारियों को ज्ञापन देकर गलत नाम हटाने की मांग।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में राहुल गांधी का वादा, केंद्र में सरकार बनी तो कराएंगे जाति जनगणना, इसके बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा

CONGRESS cast census राहुल गांधी Rahul Gandhi एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एमपी कांग्रेस कांग्रेस जाति जनगणना जनगणना