/sootr/media/media_files/2025/09/09/mp-ips-transfer-2025-09-09-06-57-37.jpg)
BHOPAL.मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में एक अहम फेरबदल करते हुए 6 आईपीएस-रापुसे अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग द्वारा सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न जिलों में नई पदस्थापनाएं की गई हैं, जो पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
mp ips transfer:इन आईपीएस अधिकारियों के तबादले में अनु बेनीवाल को मनावर से ग्वालियर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, सर्वप्रिय सिन्हा, जो पहले बैरसिया में एसडीओपी थे, उन्हें अब सिंगरौली जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इंदौर से छतरपुर भेजे गए आदित्य पटले
आईपीएस के तबादले: आदित्य पटले, जो इंदौर जिले में कार्यरत थे, को अब छतरपुर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है। इसके अलावा, आशीष खरे को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) से छिंदवाड़ा जिले का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नियुक्त किया गया है।
रश्मि धुर्वे का ट्रांसफर हुआ निरस्त
एक महत्वपूर्ण बदलाव में, रश्मि धुर्वे डाबर (रापुसे) का 2 सितंबर 2025 को इंदौर (ग्रामीण) जोन में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह यथावत बालाघाट जोन में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) के पद पर बनी रहेंगी।
एएसपी से एआईजी बनाए गए मंजीत सिंह चावला
वहीं, मंजीत सिंह चावला (रापुसे), जो इंदौर में ASP महिला सुरक्षा थे, अब उन्हें इंदौर (ग्रामीण) जोन का सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) बनाया गया है।
ये भी पढ़ें...
IPS रचिता जुयाल के इस्तीफे को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानें क्या है कारण
एमपी कैडर के आईपीएस मनमीत सिंह नारंग बने आईबी के स्पेशल डायरेक्टर, IAS नीरज कुमार सिंह केंद्र के लिए रिलीव
राजस्थान में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले : बिहार, त्रिपुरा और उत्तराखंड से भी आए अफसर
कौन हैं आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा? जिन्होंने फोन पर पवार को नहीं पहचाना, जानें क्यों मचा है बवाल