MP के किसानों को बड़ी राहत, अब ऑनलाइन करें खाद की बुकिंग

मध्य प्रदेश में कृषि विभाग ने एग्रीस्टेक पोर्टल से खाद की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। अब किसानों को लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे घर बैठे खाद की बुकिंग कर सकते हैं।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
mp-kisan-agristake-portal-online-fertilizer-booking
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • एग्रीस्टेक पोर्टल पर खाद की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, लाइन से मुक्ति मिलेगी।
  • आधार नंबर से भूमि विवरण के अनुसार खाद बुकिंग होगी।
  • क्यूआर कोड आधारित ई-टोकन से आसानी से खाद मिलेगी।
  • विदिशा में सफल ट्रायल के बाद फरवरी 2026 से होम डिलीवरी शुरू होगी।
  • पोर्टल पर तय रेट्स से किसानों को ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी।

News In Detail

भोपाल: बुवाई के सीजन में मध्यप्रदेश में खाद समस्या के चलते किसानों को लंबी कतारें लगानी पड़ती हैं। इसके चलते किसानों को बेहद परेशानी होती है। राज्य सरकार ने इस समस्या को हल करने के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है।

कृषि विभाग ने एग्रीस्टेक पोर्टल के माध्यम से खाद की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। अब किसानों को चिलचिलाती धूप या कड़ाके की ठंड में लाइन में नहीं लगना होगा। किसान घर बैठे खाद की बुकिंग कर सकेंगे, और होम डिलीवरी की सुविधा ले सकेंगे।

DAP की किल्लत से परेशान अन्नदाता... बारिश के बीच लंबी कतारों में खड़े  किसान, अफसर बोले- पूरे MP में खाद की कमी - DAP fertilizer Shortage in MP  Guna and Farmers wait

आधार नंबर डालिए और खाद पाइए

खाद की बुकिंग की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया गया है। क्रिस्प के ई-विकास पोर्टल के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह के मुताबिक, एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसान अपना आधार नंबर डालते ही उनकी खेती की जमीन का पूरा जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसके बाद, किसान अपनी जमीन के हिसाब से फसल का चुनाव करेंगे और फिर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की गाइडलाइंस के मुताबिक, उस फसल के लिए कितनी खाद चाहिए, इसका विकल्प भी दिखेगा।

AgriTech Portal

ई-टोकन बनेगा आपकी खाद की पर्ची

बुकिंग के समय किसानों के पास दो विकल्प होंगे। वे सरकारी सहकारी समिति या प्राइवेट रिटेलर में से किसी एक को चुन सकते हैं। चयन करने के बाद मोबाइल पर एक ई-टोकन जनरेट होगा जो एक क्यूआर कोड की तरह काम करेगा। किसान अपनी सुविधा अनुसार दुकान पर जाकर यह कोड दिखाएंगे और अपनी खाद प्राप्त कर सकेंगे।

विदिशा में सफल रहा होम डिलीवरी का ट्रायल

क्या खाद सीधे खेत या घर तक पहुंच सकती है? इस सवाल पर विभाग ने पॉजिटिव जवाब दिया है। विदिशा जिले में खाद की होम डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। फिलहाल रिटेलर्स के खातों में भुगतान से संबंधित कुछ वित्तीय नियमों पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि अगले महीने यानी फरवरी 2026 से पूरे प्रदेश में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

AgriTech Portal

सवा करोड़ किसानों का डेटा और रेट की गारंटी

प्रदेश के करीब 1.25 करोड़ किसानों की जानकारी अब एग्रीस्टेक पोर्टल पर मैप हो चुकी है। इस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पूरी पारदर्शिता है। पोर्टल और ऐप पर शासन द्वारा तय किए गए रेट्स दिखेंगे, जिससे प्राइवेट दुकानदार किसानों से ज्यादा कीमत नहीं ले पाएंगे। तीन जिलों में हुए शुरुआती ट्रायल में अब तक 4.12 लाख से ज्यादा किसानों ने 1.52 लाख मीट्रिक टन खाद ले लिया है।

जरूरत से ज्यादा खाद चाहिए तो क्या होगा?

अक्सर किसानों को पोर्टल से तय मात्रा से अधिक खाद की जरूरत महसूस होती है। इसके लिए नियम बनाया गया है कि पहले फेज में जमीन के रकबे के हिसाब से अधिकतम 10 बोरियों का कोटा तय है। यदि किसान को इससे ज्यादा खाद चाहिए, तो वह पोर्टल पर एक्सेस फर्टिलाइजर की डिमांड भेजकर अतिरिक्त खाद के लिए टोकन ले सकेगा।

ये खबरें भी पढ़ें....

मध्य प्रदेश में खाद न मिलने पर किसानों का गुस्सा फूटा, छतरपुर में हाईवे पर लगाया जाम, खजुराहो जा रहे कई मंत्री फंसे

खाद की कालाबाजारी में राजस्थान तीसरे और छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर,जमाखोरी में एमपी का तीसरा स्थान

खाद की समस्या राज्य की वजह से,यह किसानों को नहीं व्यापारियों को देते हैं

खाद की समस्या को लेकर बोले कृषि मंत्री एंदल सिंह- 'यह मेरा विषय नहीं'

भोपाल मध्य प्रदेश कृषि विभाग किसान ऑनलाइन बुकिंग मध्यप्रदेश में खाद समस्या
Advertisment