मध्यप्रदेश में इस बार मानसून 10 जून के बाद ही दस्तक देगा। मौसम विभाग के अनुसार, अभी मानसून महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर ठहरा है। इसके आगे बढ़ने में देरी हो रही है। इससे पहले, प्रदेश के कई जिलों में प्री मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं। हालांकि मानसून के ब्रेक से अब 15 जून तक एमपी में उमस भरी गर्मी पड़ेगी।
आंधी-बारिश का दौर रहेगा जारी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय हैं। इसके चलते 5 जून तक तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इन दिनों प्रदेश के लगभग हर संभाग में बारिश और हवाओं का असर दिखेगा। Cyclonic Circulation और Western Disturbance जैसे सिस्टम सक्रिय हैं।
मई से ज्यादा अप्रैल था गर्म
इस बार मई का महीना सामान्य से ठंडा रहा। अप्रैल में जहां पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं मई में 43 डिग्री भी नहीं छू पाया। नौतपा में भी लू का असर बेहद कम रहा। सिर्फ कुछ शहरों जैसे नौगांव, खजुराहो, टीकमगढ़ और ग्वालियर में तापमान 40 पार गया। बाकी इलाकों में गर्मी सामान्य रही।
इसकी वजह लगातार एक्टिव रहे सिस्टम बताए जा रहे हैं।
मानसून कब आएगा
जून की शुरुआत से ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन एक्टिव है। इससे अगले चार दिन आंधी-बारिश की स्थिति बनी रहेगी। दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है। Humidity यानी उमस में इजाफा होगा, जिससे discomfort भी बढ़ सकता है। मानसून की एंट्री के लिए पहले 7 से 10 जून के बीच का अनुमान लगाया जा रहा था। अब यह 10 जून के बाद ही आएगा। भोपाल में 20 जून, ग्वालियर में 30 जून और खंडवा में 16 जून तक मानसून सक्रिय हो सकता है।
एमपी में अगले 3 कैसा रहेगा मौसम
📅 3 जून:
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, धार, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, अशोकनगर, गुना, सतना, जबलपुर, डिंडोरी और नीमच इन जिलों में आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी जारी।
📅 4 जून:
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मंडला, छिंदवाड़ा, रायसेन, हरदा, देवास, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, उमरिया, नीमच सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें....एमपी में मानसून की चाल धीमी, लेकिन बारिश भरपूर होने के आसार
📅 5 जून:
इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, टीकमगढ़, सतना, मैहर, सिवनी, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, अलीराजपुर, डिंडौरी जैसे जिलों में तेज हवा और बारिश का असर रहेगा।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
MP weather | जून का मौसम | एमपी में मानसून की एंटी | मध्य प्रदेश का मौसम | प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी | mp weather alert | MP weather Forecast | MP weather news