/sootr/media/media_files/2025/08/06/mp-top-news-6-august-2025-08-06-07-49-44.jpg)
पुरानी पेंशन के प्रस्ताव पर विचार से सरकार का साफ इनकार
मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने पुरानी पेंशन की बहाली का मामला उठाया। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल ने पुरानी पेंशन की बहाली के संबंध में सरकार के स्तर पर किसी योजना के प्रस्तावित होने की जानकारी मांगी।
जवाब में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ऐसे किसी भी प्रस्ताव के विचाराधीन होने से इंकार कर दिया। डिप्टी सीएम के इस बयान पर कांग्रेस विधायकों ने पुरानी पेंशन के संबंध में उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग की लेकिन सरकार की ओर से इसे नकार दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन की नई ताजपोशी की तैयारी, इस अहम पद के लिए टटोला जा रहा मन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन जल्द ही प्रदेश स्तरीय भूमिका में देखे जा सकते हैं। पिता सिंधिया उन्हें मप्र की एक बड़ी संस्था में अपनी विरासत सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए वह संभलकर कदम रखते हुए पहले सभी का मन टटोलने में जुटे हुए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NEWS STRIKE: तय हुआ निगम मंडल में नियुक्ति का फॉर्मूला, जल्द शुरू होगी कवायद
मध्यप्रदेश की राजनीति में बहुत जल्द बड़ी उठापटक होने वाली है। उस उठापटक के बाद बीजेपी का कोई नेता सदमे में होगा। किसी का दिल टूटेगा तो किसी की नाराजगी दूर हो जाएगी। क्योंकि बीजेपी बहुत जल्द वो कवायद कर सकती है जिसका कई नेताओं को बेसब्री से इंतजार है। आलाकमान ने भी इस कवायद की हरी झंडी दे दी है। यानी हम यह कहें कि अब बहुत से नेताओं के दिन बदलने वाले हैं तो भी कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि बहुत जल्द निगम मंडल में नियुक्तियां शुरू होने वाली है। इन नियुक्तियों का पूरा फॉर्मूला भी तय हो चुका है जिसका खुलासा आज सबसे पहले न्यूज स्ट्राइक पर ही होने जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में हल्की बारिश के बीच बढ़ेगा तापमान, जानें आज का मौसम
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर होने के कारण, प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से राहत मिल गई है। मंगलवार को अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा, और कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश की तीव्रता कम होने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली और प्रदेश का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी कैबिनेट : सरकारी जमीन पर खुलेंगे BJP ऑफिस, जबलपुर में बनेगा 100 बिस्तरों का ESICअस्पताल
MP के सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मऊगंज और पांढुर्णा में बीजेपी कार्यालयों के लिए सरकारी जमीन का आवंटन किया गया। जबलपुर जिले में एक अस्पताल की स्थापना की मंजूरी दी गई। मुरैना में सौर ऊर्जा परियोजना के लिए सरकार की गारंटी दी गई। ये निर्णय राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांवड़ यात्रा से पहले पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में बड़ा हादसा, भीड़ में दबकर दो महिलाओं की मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 5 अगस्त, मंगलवार को भारी भीड़ के चलते धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विधायक नरेंद्र प्रजापति ने दिया भड़काऊ बयान, अपनी हार का ठीकरा मुस्लिमों पर फोड़ा
रीवा जिले से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति इन दिनों एक विवादित वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे मुसलमानों पर भाजपा को वोट न देने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने न केवल पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है, बल्कि इसे लेकर कई प्रकार की राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हेमंत कटारे ने भाजपा पर लगए गंभीर आरोप, कहा- महिलाओं की आड़ में राजनीति कर रही BJP
मध्यप्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र का आज (5 अगस्त) सातवां दिन है। इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और बीजेपी के नेताओं के बीच तकरार देखने को मिली। कटारे ने बीजेपी पर महिलाओं की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया। कटारे ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की पहले भी जांच हो चुकी है, और इस बार भी वह पूरी तरह से जांच में सहयोग करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकाल मंदिर में फिर टूटा प्रोटोकॉल, कथावाचक पुंडरिक गोस्वामी ने परिवार सहित की गर्भगृह में पूजा
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में कथावाचक डॉ. पुंडरिक गोस्वामी महाराज के परिवार के साथ पूजा करने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। महाकाल मंदिर के प्रोटोकाल को तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश की यह घटना चौथे सावन सोमवार को हुई, जब डॉ. गोस्वामी और उनके परिवार ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की। इस दौरान कई महिलाएं भी जलाभिषेक करती हुई नजर आईं, जिनकी मौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल के सुरजीत Hyundai के मालिक रमेश नेनवानी की हो गई कुर्की, सुबह पुलिस बल पहुंचा, कारें बाहर निकालीं
भोपाल के Hyundai कार डीलर सुरजीत Hyundai भोपाल के मालिक रमेश नेनवानी के खिलाफ निकला कुर्की वारंट आखिरकार मंगलवार को अमल में आ गया। एक किराया विवाद में उनके खिलाफ जिला कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किया था। इसके खिलाफ वह हाईकोर्ट भी गए थे लेकिन केवल दो सप्ताह की मोहलत मिली। इसके बाद भी वह शोरूम के लिए किराए से ली जगह खाली नहीं कर रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (6 अगस्त): देशभर में हल्की बारिश का दौर, MP में उमस का रहेगा जोर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इसके अनुसार बुधवार को भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। उत्तर भारत में हल्की पूर्वी भारत में तेज बारिश, पश्चिम में उमस और गर्मी बनी रहेगी। दक्षिण भारत में भी केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जबलपुर की धरती के नीचे छिपा ‘सोना’, भू-वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता!
मध्य प्रदेश के खनिज संसाधनों के लिए प्रसिद्ध जबलपुर जिले की पहचान अब सोने की खदान के रूप में बनने जा रही है। जिस ज़मीन को अब तक सिर्फ लौह अयस्क और मैगनीज के लिए जाना जाता था, वहां अब सोना भी पाया गया है। यह खोज सिहोरा तहसील के महगवां केवलारी क्षेत्र में हुई है, जहां पर खनिज विभाग की हालिया खोज से पूरे भूगर्भीय जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर का नया भूमाफिया हितेंद्र परमार, जमीन धोखाधड़ी, चेक बाउंस के 21 केस, फिर भी गिरफ्तारी नहीं, गुस्से में पीड़ित
भूमाफिया दीपक मद्दा, चंपू अजमेरा का नाम तो इंदौर में कुख्यात है, यह जेल भी जा चुके हैं। लेकिन इंदौर में इस लिस्ट में एक और नाम आया है, जो चुपचाप करोड़ों के जमीन के खेल कर गया। हितेंद्र सिंह परमार पर एक-दो नहीं बल्कि 21 केस हैं। इसके बाद भी गिरफ्तारी से बाहर है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी समाचार | Mp latest news