MP के अस्पतालों में अमानक दवाओं का खुलासा, बच्चों को दी जा रही थी खराब पेरासिटामोल

मध्यप्रदेश में सरकारी अस्पतालों की छह दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुईं, पेरासिटामोल ड्रॉप और मल्टीविटामिन समेत दवाओं पर रोक लगा दी है। साथ ही निर्धारित समय तक आपूर्ति से प्रतिबंधित भी कर दिया गया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
substandard-medicines

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पब्लिक हेल्थ सप्लाई कॉर्पोरेशन द्वारा आपूर्ति की जा रही छह दवाएं गुणवत्ता जांच में फेल हो गईं। इनमें बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाली पेरासिटामोल ड्रॉप (Paracetamol Drop), विटामिन-सी (Vitamin-C), और मल्टीविटामिन (Multivitamin) दवाएं शामिल हैं।
इन दवाओं के उपयोग पर तत्काल रोक लगा दी गई है और संबंधित दवा कंपनियों को निर्धारित समय तक आपूर्ति से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ये दवाएं फेल हुईं गुणवत्ता जांच में...

मई में फेल हुई दवाएं:

1. लैवेसेटम 500 एमजी टैबलेट– मिर्गी के इलाज में उपयोगी
2. विटामिन-सी टैबलेट
3. मल्टीविटामिन टैबलेट

पहले से प्रतिबंधित अन्य दवाएं...

4. पेरासिटामोल ड्रॉप– बच्चों के बुखार में
5. आयरन सिरप
6. विटामिन डी3 ड्रॉप्स

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश में तबादला नीति में पक्षपात, कांग्रेस विधायक ने उठाए गंभीर सवाल

HC ने कुलगुरु की जांच पर जताया असंतोष, कलेक्टर को जांच कर हलफनामा देने का आदेश

दो तरह की रिपोर्ट: निजी लैब पास, सरकारी लैब फेल

एक चौंकाने वाली बात यह है कि दवा निर्माता कंपनियों द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट में ये दवाएं मानक (Standard) पाई गई थीं। ये रिपोर्ट्स निजी लैबों और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त थर्ड पार्टी लैब से आई थीं।

लेकिन जब इन्हीं दवाओं के सैंपल बाद में राज्य औषधि प्रयोगशाला (State Drug Lab) और केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (CDTL) में जांच के लिए भेजे गए तो वे अमानक (Substandard) पाई गईं। यह सीधे तौर पर लैब टेस्टिंग प्रणाली और दवा वितरण प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है।

ये खबरें भी पढ़ें...

मंत्री विजय शाह केस में एसआईटी करेगी जांच, शाह को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुसीबत

विजय शाह विवाद: पहले हाईकोर्ट ने फटकारा, अब सुप्रीम कोर्ट ने जताया अविश्वास

सरकार की कार्रवाई और आगे की रणनीति

मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाई कॉर्पोरेशन ने जिन कंपनियों की दवाएं अमानक पाई गई हैं, उन्हें अगली सूचना तक ब्लैकलिस्ट कर दिया है। साथ ही, निर्देश दिए गए हैं कि सभी अस्पतालों में इन दवाओं का उपयोग रोका जाए और स्टॉक वापस मंगाया जाए।

अमानक दवाओं का मामला | पेरासिटामोल सीबी सिरप | मल्टीविटामिन टेबलेट अमानक | मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग

 

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग मल्टीविटामिन टेबलेट अमानक पेरासिटामोल सीबी सिरप अस्पताल अमानक दवाओं का मामला