MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... सीएम आज MSME यूनिट को ट्रांसफर करेंगे 200 करोड़ रुपए। ग्वालियर में अंबेडकर विवाद के बाद हाई अलर्ट, 50 ‎को नोटिस जारी। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-13-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीएम आज MSME यूनिट को ट्रांसफर करेंगे 200 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 13 अक्टूबर को एमएसएमई सम्मेलन 2025 में शामिल होंगे। इस दौरान वह प्रदेश के 48 जिलों की 700 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को 200 करोड़ से ज्यादा की अनुदान राशि देंगे। इसके अलावा, स्टार्टअप नीति 2025 के तहत 80 से अधिक स्टार्टअप को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री 113.78 करोड़ रुपए की लागत के तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों का वर्चुअल शिलान्यास भी करेंगे।

ग्वालियर में अंबेडकर पोस्ट विवाद के बाद हाई अलर्ट, 50 ‎को नोटिस जारी

ग्वालियर में अंबेडकर पोस्ट विवाद के बाद तनाव बढ़ गया है। ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील अनिल मिश्रा ने अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी की थी। इससे ग्वालियर-चंबल अंचल में माहौल गर्म हो गया है। दलित संगठनों ने 15 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वहीं, सवर्ण समाज के संगठनों ने भी शक्ति प्रदर्शन की बात कही है। सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों से अपील की जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मॉक ड्रिल की और 260 भड़काऊ पोस्ट हटवाए। 50 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। वकील अनिल मिश्रा पर दो FIR दर्ज हो चुकी हैं।

देश के 1 लाख स्कूलों में सिर्फ 1 शिक्षक, MP में सात हजार से अधिक ऐसे स्कूल

भारत में शिक्षा की स्थिति को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई हैरिपोर्ट के अनुसार, देश में 1 लाख 4 हजार 125 स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक है। इन स्कूलों में 33 लाख 76 हजार 769 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक स्कूल में औसतन 34 छात्र होते हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में 7217 ऐसे स्कूल हैं, जिनमें 2 लाख 29 हजार 95 छात्र पढ़ते हैं। यहां प्रति स्कूल औसतन 32 छात्र हैं।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले चार दिन बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि शहडोल संभाग के कुछ स्थानों पर भी वर्षा हुई। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में लोकल सिस्टम की सक्रियता के कारण बारिश की संभावना है। इस वजह से अगले चार दिनों तक मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी जिलों में बारिश हो सकती है। 

Ladli Behna Yojana : सीएम मोहन यादव ने श्योपुर से लाड़ली बहना के खातों में डाली 29वीं किस्त

एमपी की लाड़ली बहनों का इंजतार खत्म हो गया है। प्रदेश सरकार ने 29वीं किस्त की राशि जारी कर दी है। सीएम मोहन यादव ने श्योपुर से 1.26 करोड़ बहनों खाते में 1541 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। हालांकि, महिलाओं के खाते में फिलहाल 1250 रुपए भेजे गए हैं। भाई दूज के शगुन के रूप में 250 रुपए जल्द भेजे जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12 साल से भारत में रह रहे 8 बांग्लादेशी ग्वालियर एयरबेस के पास पकड़े गए

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ही परिवार के 8 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं। ये सभी बिना भारतीय नागरिकता के पिछले 12 साल से ग्वालियर में रह रहे थे। इनकी गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस की सूचना पर हुई है। इस ऑपरेशन में ग्वालियर पुलिस ने सक्रियता दिखाई। आइए पूरी कहानी विस्तार से जानते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर की खराब सड़कों से परेशान राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने डिप्टी सीएम देवड़ा को सुनाई खरी-खरी

इंदौर की सड़कों की खस्ताहाल हालत चिंता का विषय बन गई है। यह समस्या अब आम लोगों के साथ नेताओं को भी परेशान कर रही है। राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सामने खुलकर गुस्सा दिखाया। सांसद शर्मा ने सड़कों की हालत को लेकर जमकर भड़ास निकाली। सांसद शर्मा इंदौर में एक डेंटल क्लिनिक के निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने डिप्टी सीएम से कहा कि यदि वे भोपाल जाएं, तो इंदौर की खराब सड़कों के मामले में अफसरों की क्लास लेना न भूलें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में डिजिटल करेंसी में मिलेगी विकास की रकम, महीनेभर में खर्च नहीं की तो लौटेगी खजाने में

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने अधिकारियों के पेट्रोल और फोन भत्ते का भुगतान अब डिजिटल करेंसी के जरिए करने का फैसला लिया है। इसके तहत एक महीने के भीतर राशि खर्च न होने पर वह वापस सरकारी खजाने में चली जाएगी। यह डिजिटल करेंसी केवल निर्धारित उपयोग के लिए ही खर्च की जा सकेगी। यानी अगर पेट्रोल या फोन के भत्ते के लिए दी गई राशि बचती है, तो वह एक महीने के अंदर खर्च करनी होगी, अन्यथा वह ट्रेजरी में वापस चली जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: देशभर में सिरप की जांच अब जरूरी, अब तक 25 मौतें

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप के कारण 25 बच्चों की मौत हो गई है। इसका असर अब पूरे देश की दवा नीति पर दिखा है। कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया था, जो जहरीला होता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर त्रिशला हाउसिंग सोसायटी चुनाव से बाहर हुए भूमाफिया दीपक मद्दा और उसके दोनों भाई

एमपी टॉप न्यूज। इंदौर की त्रिशला हाउसिंग सोसायटी में एक हजार करोड़ के खेल के लिए फिर से सक्रिय हुए भूमाफिया दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक जैन का आखिर पत्ता कट गया। द सूत्र के जरिए इस मामले में खबर प्रकाशित करने के बाद विवाद खड़ा हुआ। आखिरकार नामांकन फॉर्म वापसी के अंतिम दिन मद्दा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ चुनाव से नाम वापस ले लिया। बर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अंबेडकर पोस्ट विवाद MP Weather update Ladli Behna Yojana सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश में डिजिटल करेंसी कफ सिरप कांड त्रिशला हाउसिंग सोसायटी MP News मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment