/sootr/media/media_files/2025/09/02/mp-top-news-2-september-2025-09-02-22-10-11.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
मोहन कैबिनेट की बैठक, धार में शुरू होगा PM मित्र पार्क, 4 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 02 सितंबर को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में राज्य के विकास के लिए अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही, इंदौर-उज्जैन मार्ग को फोरलेन बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रमुख निर्णयों की जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जस्टिस विशाल मिश्रा ने बीजेपी विधायक संजय पाठक को लेकर किया बड़ा खुलासा, केस की सुनवाई से हटे
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से बीजेपी विधायक संजय पाठक पर एक गंभीर आरोप सामने आया है, जब हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल मिश्रा ने इस मामले को सार्वजनिक किया। जस्टिस मिश्रा ने 1 सितंबर को एक रिट याचिका की सुनवाई से खुद को अलग करते हुए बताया कि संजय पाठक ने उनसे इस केस के सिलसिले में सीधे संपर्क करने की कोशिश की थी। यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ था और पाठक के परिवार की कंपनियों पर आरोप थे कि वे बिना अनुमति के खनन कर रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में जोरदार बारिश, टीकमगढ़ में 20 लोगों का रेस्क्यू
मध्यप्रदेश में मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को नर्मदापुरम जिले के इटारसी में रुक-रुक कर तेज और रिमझिम बारिश हो रही है। तवा डैम के तीन गेट दो-दो फीट तक खोले गए हैं। इस सीजन में यह दूसरी बार है जब गेट खोले गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अर्जुन अवार्ड लौटाएंगे एमपी के दो पैरालिंपियन, सालभर से नौकरी के लिए हैं परेशान, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
मध्यप्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले प्रदेश के दो होनहार पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों ने सरकारी उपेक्षा से परेशान होकर अब अपने अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का निर्णय लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शैलेंद्र तिवारी के साइंस हाउस पर आयकर का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक
आयकर विभाग ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत कई शहरों में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस और इंदौर में उसके सहयोगी संस्थानों के ठिकानों पर की गई। जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर के रसूखदार राजनीतिज्ञों के मकड़जाल में उलझा 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, टेंडर होगा निरस्त
भोपाल। इंदौर के रसूखदार राजनीतिज्ञों की राजनीति में 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य उलझकर रह गया है। पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार मंत्री राकेश सिंह भी उक्त मामले में माैन नजर आ रहे हैं और राजनीतिज्ञ के चाणक्य माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय भी मूकदर्शक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। टेंडर होने के तीन साल बाद भी निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हो सकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर के डेली कॉलेज में 77 साल बाद नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नहीं चलेगी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मनमानी
INDORE. करीब डेढ़ सौ साल से एजुकेशन और अनुशासन का प्रतीक रहा इंदौर का डेली कॉलेज अब नए दौर में कदम रखने जा रहा है। वर्ष 1948 में अस्तित्व में आए इस नामी स्कूल के नियमों में 77 साल बाद बदलाव का आदेश आया है। रजिस्ट्रार, फर्म्स और सोसायटीज इंदौर ने फैसला दिया है कि कॉलेज की सोसायटी को और पारदर्शी व लोकतांत्रिक बनाना होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम हाउस की सुरक्षा अब हाईटेक, ऑटोमैटिक स्कैनिंग से चंद सेकंड में पकड़ा जाएगा विस्फोटक
मध्य प्रदेश के सीएम हाउस की सुरक्षा को अब ज्यादा मजबूत और मॉडर्न तकनीक से लैस किया गया है। अब सीएम हाउस में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑटोमैटिक स्कैनिंग सिस्टम से किया जाएगा। इस हाईटेक तकनीक की मदद से वाहनों में छिपे ज्वलनशील पदार्थ या विस्फोटक सामग्री को चंद सेकंड में पकड़ा जा सकेगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बीमा राशि के लालच में पिता और चाचा ने जिंदा पुत्र का बनवा दिया मृत्यु प्रमाण पत्र
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता और उसके भाई ने बीमा राशि के लालच में अपने जीवित बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया। यह सुनकर शायद आपको यकीन न हो, लेकिन इस तरह की अजीबोगरीब घटना ने स्थानीय पंचायत और बीमा कंपनी के अधिकारियों को चौंका दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रदर्शन के दौरान भाषा की मर्यादा भूले बीजेपी विधायक सुदेश राय, PM की मां को गाली देने का कर रहे थे विरोध
बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल मचा हुआ है। इसी के विरोध में मध्यप्रदेश के सीहोर में सोमवार को बीजेपी ने प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यालय के सामने बीजेपी ने राहुल गांधी का पुतला फूंकने की कोशिश की।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी कैबिनेट के निर्णय | BJP विधायक संजय पाठक