/sootr/media/media_files/2025/09/21/mp-top-news-21-september-2025-09-21-07-57-55.jpg)
भोपाल कारतूस केस में 35 लोगों के लाइसेंस निलंबन के बाद अब गन दुकान भी सील
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेल कोटे के कारतूसों का अवैध इस्तेमाल हो रहा है। इस मामले को लेकर Thesootr लगातार मुहिम चला रहा है। द सूत्र की खबर का असर दिखने लगा है और प्रशासन में इससे हड़कंप मचा हुआ है। कारतूस-हथियारों के अवैध इस्तेमाल के खुलासे के बाद प्रशासन ने कुछ दिन पहले कई लोगों के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल कर दिए थे। इसी सिलसिले में शनिवार को सेफिया कॉलेज रोड स्थित शाह आर्मरी की दुकान को सील कर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को शाहजहांनाबाद थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
कांग्रेसी आएं तो चप्पल... सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर क्यों बोला हमला?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शनिवार को अशोकनगर के रूसल्ला गांव का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने पूर्व सांसद डॉक्टर केपी यादव के पिता स्वर्गीय रघुवीर सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि लाड़ली बहनों को दिए गए पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा, जब भी कांग्रेसी आपके पास आएं, तो चप्पल तैयार रखना। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जीतू पटवारी ने लगाए आरोप, बीजेपी के मंत्री ही कर रहे सीएम मोहन यादव को हटाने की साजिश
मध्यप्रदेश(MP) में कांग्रेस पार्टी की और से वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान लगातार जारी है। 21 सितंबर को राजगढ़ जिले में कांग्रेस ने एक रैली निकाली, जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, और अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में शनिवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिसमें भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के 22 जिलों में बारिश हुई। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि नरसिंहपुर, शिवपुरी और खरगोन में आधा इंच पानी गिरा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-दक्षिण ट्रफ मध्यप्रदेश से गुजर रही है और उत्तरी-दक्षिणी हिस्से में दो चक्रवात सक्रिय हैं, लेकिन वे स्ट्रॉन्ग नहीं हैं। इस कारण अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि लोकल सिस्टम के सक्रिय होने से कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरकार की बेरुखी से लाचार समाज कल्याण बोर्ड नहीं कर पाए अपना ही कल्याण
सरकार और विभिन्न समाजों के बीच सेतु के रूप में गठित कल्याण बोर्ड आखिर भंग कर दिए गए हैं। दो साल पहले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गठित ये 13 बोर्ड समाज कल्याण के लक्ष्य से कोसों दूर ही रह गए। सरकार ने इनकी सुध ही नहीं ली नतीजा न तो विभागों ने इन्हें बजट दिया, न बोर्ड के प्रस्तावों को तवज्जों दी गई। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गठित समाज कल्याण बोर्ड सदस्यों की नियुक्तियां तक नहीं कर सके। अधिकार संपन्न न होने से ये बोर्ड समाजों को कोई लाभ तक नहीं दिला पाए। अब सीएम डॉ.मोहन यादव की सरकार ने ऐसे 13 समाज कल्याण बोर्ड भंग कर दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ED की कार्रवाईः जूम डेवलपर्स की 1.15 करोड़ और आलीराजपुर में फर्जी बिल घोटाले के आरोपी की 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच
एमपी टॉप न्यूज। प्रवर्तन निदेशालय मध्यप्रदेश की भोपाल और इंदौर यूनिट ने एक ही दिन में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रापर्टी अटैचमेंट की दो कार्रवाई की है। इसमें एक कार्रवाई भोपाल ईडी की जूम डेवलपर्स पर हुई है जो ढाई हजार करोड़ के घोटाले का आरोपी है। वहीं दूसरी कार्रवाई आलारीजपुर में 20 करोड़ से ज्यादा का फर्जी बिल घोटाला करने वाले आरोपियों पर हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में GST की नई दरें : 22 सितंबर से क्या होगा सस्ता, क्या महंगा, विस्तार से जानें नई कीमत
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें। एमपी में GST की नई दरें: 22 सितंबर 2025 से मध्यप्रदेश(MP) समेत पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं। इस बदलाव के बाद कई वस्तुओं के दाम में बदलाव होगा। जीएसटी काउंसिल ने चार टैक्स स्लैब्स (5%, 12%, 18%, और 28%) को घटाकर केवल दो स्लैब्स- 5% और 18% कर दिए हैं। इसके साथ ही, कुछ वस्तुओं पर अब 40% का टैक्स लागू किया जाएगा। इस बदलाव का सीधा असर प्रदेशवासियों की जेब पर दिखाई देगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बेटी को 5 करोड़ की रोल्स-रॉयस गिफ्ट करने वाला, UAE का कथित बिजनेस टाइकून सतीश सनपाल है भगोड़ा
सोशल मीडिया और कई बिजनेस पोर्टल्स पर जिस नाम ने हाल ही में तहलका मचाया, वह है सतीश सनपाल। कई न्यूज साइट्स ने भी उसे बिलियनेयर बिजनेस टाइकून बताकर सुर्खियों में जगह दी, क्योंकि उसने अपनी बेटी को 5 करोड़ की रोल्स-रॉयस कार गिफ्ट की। लेकिन भारत में दर्ज पुलिस रिकॉर्ड और अदालत के आदेश बताते हैं कि यह शख्स कोई सफल कारोबारी नहीं, बल्कि जबलपुर का भगोड़ा अपराधी है, जो क्रिकेट सट्टा कारोबार का सरगना रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ मैसेज करने वाली 61 इंस्टाग्राम चलाने वालों पर FIR
गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से हुई मौत के बाद भड़काऊ मैसेज चलाने वाले और लाला की मौत को साजिश बताने वाले जैसे मैसेज चलाने वालों की शामत आ गई है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जांच करने के बाद एक-दो नहीं, पूरे 61 इंस्टाग्राम आईडी संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...