/sootr/media/media_files/2025/08/25/mp-top-news-25-august-2025-08-25-08-02-16.jpg)
2020 में सरकार गिरने का कमलनाथ ने किया खुलासा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि दिग्विजय सिंह राज्य सरकार चला रहे थे, और इस कारण सिंधिया ने कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर सरकार गिरा दी थी।
यह बयान कमलनाथ ने तब दिया जब दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक निजी चैनल के पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया कि अगर कमलनाथ ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से जुड़ी सिंधिया की मांगों को मान लेते तो शायद सरकार न गिरती। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव की घोषणा : इन लाड़ली बहना को अलग से मिलेंगे 5 हजार रुपए, जानें और क्या कहा
भोपाल के गोविंदपुरा में लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जो महिलाएं उद्योगों में काम करेंगी, उन्हें हर महीने 5 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। इससे पहले, लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को 1500 रुपए मिलते थे, लेकिन अब उन्हें 5 हजार रुपए अलग से मिलेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी, जानें मौसम का हाल
MP Weather Report :मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश जारी है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 96 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अगले 48 घंटे में अधिक बारिश की संभावना है। इन तीन महानगरों के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश जारी रहेगी। 9 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी दी गई है।
प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 32 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा सीधी में 6.7 इंच पानी गिरा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पतालों से अबतक 41 डॉक्टर्स दे चुके इस्तीफा, जानें क्या हैं कारण
मध्य प्रदेश में इंदौर, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किए गए थे। इन अस्पतालों का उद्देश्य था कि मरीजों को आधुनिक इलाज मिले। सरकार ने इन अस्पतालों के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किए। अब इन अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी हो गई है। अब तक 41 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें जबलपुर से 13, इंदौर से 11, रीवा से 10 और ग्वालियर से 7 डॉक्टर शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव की पहल पर भोपाल में बनेगा देश का पहला इंटीग्रेटेड स्पोर्टस साइंस सेंटर, 25 करोड़ आएगी लागत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जल्द ही देश का पहला इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स साइंस और हाई-परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर बनने जा रहा है। यह केंद्र नाथु बरखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स सिटी में करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस सेंटर का उद्देश्य खिलाड़ियों को वैज्ञानिक शोध, नवीनतम तकनीक और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन : एमपी के सागर-कटनी से होकर गुजरेगी सगोरिया-गया ट्रेन
पश्चिम मध्य रेलवे ने पितृपक्ष के अवसर पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कोटा के सगोरिया से बिहार के गया तक चलेगी। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ इस श्रद्धालु मार्ग को सुगम बनाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दीपावली के बाद छूटी हुई बहनों को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी की है। इस योजना में राज्य की विवाहित महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हालांकि, कुछ बहनों को इस योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से संकेत दिए हैं कि दीपावली के बाद योजना में इन छूटी हुई बहनों को भी योजना में शामिल किया जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट बोला- प्रीमियम व्हिस्की पीने वाले पढ़े-लिखे और समझदार, प्राइड शब्द पर किसी एक कंपनी का हक नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने शराब उद्योग से जुड़े एक अहम विवाद का निपटारा करते हुए साफ कर दिया कि ब्लेंडर्स प्राइड और लंदन प्राइड नामक दोनों ब्रांड भारतीय बाजार में बने रहेंगे। फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी पर्नोड रिकार्ड और इंदौर के कारोबारी करणवीर सिंह छाबड़ा की कंपनी जेके इंटरप्राइजेज के बीच यह कानूनी लड़ाई करीब 3 साल से चल रही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में गजब की हेराफेरी, नकली सोना देकर बैंक से निकाले करोड़ों रुपए
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में यूको बैंक की चार शाखाओं से बड़ा हेरफेर का मामला सामने आया है। इन ब्रांचों में नकली सोने के बदले करीब 25 करोड़ रुपए का लोन पास कराया गया है। इस मामले में सीबीआई ने 9 मई को एफआईआर दर्ज की थी, जबकि यह शिकायत मार्च 2025 में मिली थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मप्र गृह विभाग ने ठीक 1 साल पहले किया था पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती का वादा, एसआई आठ साल से नहीं आई
मप्र गृह विभाग ने 24 अगस्त की शाम 5 बजकर 53 मिनट पर एक ट्वीट किया था। इसमें था कि मप्र सरकार पुलिस विभाग में 7500 भर्तियां करेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी बात की और डीजीपी के पद पर दिसंबर में कैलाश मकवाना ने कमान संभाली तो उन्होंने भी भर्तियों की बात कही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार | नकली सोना असली लोन
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧👩