MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, ग्वालियर में बारिश का 90 साल का रिकॉर्ड टूटा। भोपाल AIIMS में बनेगी देश की पहली 3D मॉडल गैलरी। सागर में एक परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-top-news-26-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP में भारी बारिश, ग्वालियर में 90 साल का रिकॉर्ड टूटा, 4 डैम के गेट खोले, जानें आपके जिले का हाल

मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सकुर्लेशन, लो प्रेशर एरिया और डिप्रेशन के कारण तेज बारिश हो रही है। कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। ग्वालियर में इस बार बारिश ने 90 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आजादी के बाद से यह सबसे भारी बारिश का साल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में बनेगी देश की पहली 3D मॉडल गैलरी, AIIMS भोपाल ने शुरू की तैयारी

भोपाल एम्स ने भारत की पहली रोगी-विशिष्ट थ्रीडी मॉडल गैलरी बनाने की योजना तैयार की है। यह पहल मेडिकल इलाज और सर्जरी को बेहतर बनाएगी। गैलरी का मकसद जटिल बीमारियों के थ्रीडी मॉडल से शरीर की संरचना को समझना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मानसून सत्र से पहले MP विधानसभा के नियमों में बड़ा बदलाव, हो-हल्ला पर लगी रोक, कांग्रेस आगबबूला

मध्य प्रदेश विधानसभा में आगामी मानसून सत्र के पहले एक बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके तहत विधानसभा परिसर में किसी भी प्रकार की नारेबाजी या प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आदेश का उद्देश्य सदन में अनुशासन बनाए रखना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को रोकना बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रोड एक्सीडेंट में भी इंदौर नंबर वन, सागर दूसरे और धार तीसरे पर... ये जिले सबसे सुरक्षित

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क हादसों की समस्या गंभीर बनी हुई है। इंदौर जोन में पिछले साल 17,500 दुर्घटनाएं हुईं। यह संख्या अन्य जोनों से काफी ज्यादा है। इंदौर और आसपास के इलाकों में तेज गति से वाहन चलाए जाते हैं। 2025 में सड़क हादसों की संख्या में कमी आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के इस जिले में मिला भारत का सबसे गरीब आदमी! सालाना आय जानकर उड़ जाएंगे होश

मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक मामला इन दिनों सुर्खियों में है, जिसमें एक परिवार का आय प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमें उनकी सालाना आय महज 3 रुपए बताई गई है। यह खबर न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि इसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खजराना गणेश भगवान की दान पेटी खुली तो निकली ऐसी मन्नतों के पत्र, भक्त ने की ऐसी मांग

खजराना गणेश मंदिर इंदौर की दान पेटियां खुल गई हैं और इसमें आई दान राशि की गणना हो रही है। भक्त इन पेटियों में अपनी मन्नत के पत्र भी डाल देते हैं। इस बार भी कई पत्र मिले हैं। इस बार इसमें एक मन्नत ऐसी है कि इसे पढ़कर मंदिर प्रबंधन भी चौंक गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी की राशन दुकानों में भूतों का रहस्यमयी खेल, आत्माएं फिंगर प्रिंट लगा कर ले रही गेहूं-चावल!

राशन दुकानों पर भूतों के फिंगर प्रिंट लग रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कई अपात्र लोगों के नाम पर राशन बांटा जा रहा था। यह खबर है शहडोल जिले से, जहां राशन वितरण की प्रक्रिया में एक हैरान करने वाली गड़बड़ी सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उज्जैन में राजा-सोनम जैसा केस, पत्नी के प्रेमी ने की पति की हत्या, अंतिम संस्कार में भी हुआ शामिल

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें मृतक युवक हुकम की पत्नी और उसके प्रेमी का हाथ सामने आया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने न केवल पुलिस बल को चुनौती दी, बल्कि पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंधों में लिप्त था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के सागर में बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

सागर जिले के खुरई के ग्राम टीहर में शुक्रवार (25 जुलाई) रात एक अजीब और दर्दनाक घटना घटी, जब एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह घटना पूरे इलाके को हिलाकर रख दी है, और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (27 जुलाई) : पश्चिम बंगाल में तूफान की आशंका, MP में हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट

27 जुलाई 2025 को भारतीय मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पूरे भारत में बदलाव हो सकते हैं। उत्तर भारत में हल्की बारिश और गर्मी रहेगी। दक्षिण और पश्चिम भारत में आर्द्रता और तेज हवा का प्रभाव होगा। मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | ग्वालियर में बारिश

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश मौसम पूर्वानुमान इंदौर भोपाल एम्स एमपी ब्रेकिंग न्यूज ग्वालियर में बारिश मध्य प्रदेश विधानसभा एमपी के समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें