MPPSC का रिशेड्यूल कैलेंडर जारी, 2024 प्री-मेन्स के बीच 80 दिन का अंतर

'द सूत्र' की अपील है कि परीक्षा शेड्यूल पर सख्ती के चलते आयोग 2024 को लेकर कोई बदलाव करेगा यह मुश्किल है। इसलिए बेहतर होगा कि वह अभी प्री के लिए लंबा समय मिला है तो इसका उपयोग समय बांटते हुए मेन्स की तैयारी में भी लगाते रहें।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

MPPSC का रिशेड्यूल कैलेंडर जारी।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने लोकसभा चुनाव के चलते अटके बाधित हुए परीक्षा का रिशेड्यूल कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें राज्य सेवा परीक्षा 2024 के साथ एक बार राज्य सेवा परीक्षा 2023 जैसा ही मुद्दा आ रहा है। प्री 2024 अब 23 जून को हो रही है तो वहीं मेन्स की नई तारीख 9 सितंबर से शेड्यूल की गई है, यानि मुश्किल से 80 दिन मिलेंगे। इस बार सिलेबस भी नया है। 

उम्मीदवार अभी से प्री और मेन्स का टाइम सेट करके चलें

द सूत्र की अपील है कि परीक्षा शेड्यूल पर सख्ती के चलते आयोग 2024 को लेकर कोई बदलाव करेगा यह मुश्किल है। इसलिए बेहतर होगा कि वह अभी प्री के लिए लंबा समय मिला है तो इसका उपयोग समय बांटते हुए मेंस की तैयारी में भी लगाते रहें। साथ ही प्री देने के बाद रिजल्ट का एक दिन का भी इंतजार किए बिना मेन्स में अगले दिन से ही लग जाएं। क्योंकि रिजल्ट जुलाई अंत में भी आया तो फिर मेन्स परीक्षा के लिए 50 दिन भी नहीं मिलेंगे। 

ये खबरें भी पढ़ें...

MPPSC मेन्स 2022 का रिजल्ट चुनाव आयोग से मंजूरी मिली तो अप्रैल अंत में आएगा, असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा अधर में

MPPSC से बड़ी राहत, असिस्टेंट प्रोफेसर में फिर से आवेदन की विंडो खुली

राजगढ़ में होगा किले का कब्जा, गुना में सिंधिया को मिलेगी चुनैाती

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती जून में

वहीं आयु छूट सीमा पर मप्र शासन का फैसला आने के बाद जहां आयोग ने फिर से आवेदन की विंडो 5 अप्रैल से खोलने की सुचना जारी कर दी, वहीं इसकी परीक्षा का रिशेड्यूल अब जारी कर दिया गया है। इसके तहत 9 जून को पहले दौर् में 8 विषय की परीक्षा होगी, 4 अगस्त को दूसरा दौर 8 विषयों का होगा औत वहीं 17 नवंबर को तीसरा दौर 20 विषयों का होगा। कुल 1669 पदों पर भर्ती होगी। 

ग्रामोद्योग की परीक्षा भी क्लैश होने से आगे बढ़ी

आयोग ने 'द सूत्र' द्वारा दी गई सूचना के बाद सहायक संचालक ग्रामोद्योग हथकरघा की 16 जून की परीक्षा को आगे बढ़ाते हुए 14 जुलाई कर दिया है। यह परीक्षा यूपीएससी की प्री अब 16 जून को होने से क्लैश हो रही थी। 

बाकी परीक्षाओं का भी ये हुआ शेड्यूल...

राज्य सेवा प्री 2024- 23 जून 2024
राज्य वन सेवा मेन्स 2023- 30 जून
खनि अधिकारी 2023- 25 अगस्त
राज्य सेवा मेन्स 2024- 9 सितंबर से 14 सितंबर तक
राज्य वन सेवा मेन्स 2024- 6 अक्टूबर
सहायक पंजीयक- 8 दिसंबर
राज्य पात्रता (सेट) परीक्षा- 15 दिसंबर

MPPSC रिशेड्यूल कैलेंडर