/sootr/media/media_files/2025/12/18/cm-bus-seve-2025-12-18-13-08-18.jpg)
MP NEWS: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सुगम बस परिवहन सेवा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराना है। बसों के रास्ते में हर 60 से 100 किमी पर सभी आधुनिक यात्री सुविधाएं (जैसे रेस्टोरेंट, टॉयलेट और चार्जिंग) उपलब्ध होंगी।
इस योजना से यात्रियों को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा, ताकि वे लंबी यात्रा के दौरान भी आराम से बस यात्रा कर सकें।
| |
पीपीपी मॉडल से हो रहा है काम
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने इस परियोजना के लिए पीपीपी (PPP) मॉडल तैयार किया है। इसके तहत यह सुविधाएं जल्द ही लागू की जाएंगी। सरकारी और निजी साझेदारी से यह मॉडल तेजी से काम कर रहा है, आने वाले दिनों में इस पर काम किया जाएगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/18/bus-service-2025-12-18-12-21-04.webp)
बताया जा रहा है कि रास्ते में यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए 2 से 10 एकड़ तक की जमीन दी जाएगी। उस जमीन पर इन सभी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।
इसके अलावा बची हुई जमीन पर आवासीय या गैर आवासीय निर्माण भी किया जाएगा, जिससे सरकार को आर्थिक मदद मिल सके। इस मॉडल का नाम ‘साइड’ रखा गया है, जिसमें सड़क किनारे यह सुविधाएं बनाई जाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें... प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पाबंदी से हजारों होम्योपैथिक क्लीनिकों को मिली राहत
पीपीपी मॉडल क्या है?
पीपीपी (PPP) मॉडल, जिसे हम सार्वजनिक-निजी भागीदारी (public private partnership) भी कहते हैं। इसमें सरकार और निजी कंपनियों के बीच एक साझेदारी है। दोनों मिलकर कोई सार्वजनिक सेवा या बुनियादी ढांचा जैसे सड़कें, अस्पताल या जल परियोजनाओं का निर्माण, फंडिंग, डिजाइन, देखभाल और संचालन करते हैं।
यह साझेदारी एक तय समय के लिए होती है, जहां दोनों पक्ष, सरकार और निजी कंपनियां, लाभ और जोखिम दोनों को आपस में बांटते हैं। इसका मकसद होता है कि काम ज्यादा बेहतर तरीके से हो, और संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल हो।
ये खबर भी पढ़ें... हाइपोथर्मिया पर केंद्र की एडवाइजरी, मेडिकल इमरजेंसी के लिए अस्पतालों को किया अलर्ट
इंदौर से शुरुआत, फिर अन्य क्षेत्रों में विस्तार
बताया जा रहा है कि इस सुविधा की शुरुआत 2026 में इंदौर से होगी। जहां इंदौर डिवीजन में चलने वाली बसों के बीच रास्ते में इन सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद उज्जैन संभाग में भी यह सेवा शुरू की जाएगी। योजना के अनुसार, इन बसों के मार्ग पर ‘साइड’ की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि यात्रा और भी आरामदायक हो सके।
ये खबर भी पढ़ें...MPPSC सेट के उम्मीदवार KVS परीक्षा एक ही दिन होने से उलझे थे, द सूत्र ने उठाया था मुद्दा, आगे बढ़ी
बस स्टॉप पर भी बदलाव होगा
इस परियोजना के तहत बस स्टॉप पर भी बदलाव किए जाएंगे। अब यात्रियों के बैठने के लिए उचित सीटें और साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावा हर बस स्टॉप पर एक दुकान भी खोली जाएगी, जहां यात्री अपनी जरूरत की चीजें ले सकते हैं। ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर के लिए भी आराम की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...इंदौर के यशवंत क्लब में पहली बार संघ का आयोजन, मैनेजिंग कमेटी करा रही कार्यक्रम
यह योजना परिवहन विभाग की प्राथमिकता
इस योजना के सभी प्लान तैयार हो चुके हैं और यह योजना परिवहन विभाग (Transport Department) की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस परियोजना के माध्यम से यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा, साथ ही प्रदेश में बस सेवा को एक नई पहचान मिलेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/18/bus-2025-12-18-12-22-01.webp)