एमपी में सरकारी कर्मचारियों के NPS खातों में जल्द होगा मिसिंग क्रेडिट का भुगतान

सरकार ने अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) में मिसिंग क्रेडिट की राशि अभिदाताओं के खातों में जमा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शासकीय सेवकों के अंशदान का सत्यापन भी किया जाएगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
nps-missing-credit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार ने (एनपीएस) में मिसिंग क्रेडिट की राशि को अभिदाताओं के खातों में जमा करने का निर्णय लिया है। इसके तहत विशेष अभियान 15 मार्च तक चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत, उन शासकीय सेवकों के खातों में मिसिंग क्रेडिट की राशि डाली जाएगी, जिनके अंशदान उनके संबंधित पेंशन खातों में जमा नहीं हो पाए थे।

शासकीय सेवकों के लिए विशेष प्रावधान

शासकीय सेवक, जो प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं और जिनके अंशदान उनके परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्रान) में जमा नहीं हुए हैं, उनके लिए यह प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। यह मिसिंग क्रेडिट की समस्या तब उत्पन्न होती है, जब शासकीय सेवक के अंशदान उनके खाते में नहीं जा पाते। इस समस्या के समाधान के लिए संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा आइएफएमआइएस (IFMIS) में विशेष सुविधा विकसित की गई है।

ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश : मंत्रालय में कर्मचारी करेंगे सुंदरकांड का पाठ, आंदोलन की नई रणनीति

चालान सत्यापन और जमा प्रक्रिया

वल्लभ भवन के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, राजीव सिंह पवैया ने बताया कि प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शासकीय सेवकों के अंशदान का सत्यापन वल्लभ भवन कोषालय द्वारा किया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक की टीटी नगर, जहांगीराबाद, एमपी नगर, पंचानन और बरखेड़ी शाखाओं में जमा किए गए चालानों का सत्यापन वल्लभ भवन कोषालय सतपुड़ा भवन द्वारा किया जाएगा। यदि चालान स्टेट बैंक की शाखाओं, जैसे विंध्याचल, शिवाजी नगर, एचईटी एसएमई गोविंदपुरा, महावीर नगर और हबीबगंज शाखाओं में जमा किए गए हैं, तो शासकीय सेवक इन शाखाओं में कोषालय में उपस्थित होकर चालान का सत्यापन करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए... उज्जैन में भगवान की प्रतिमा पर चढ़ा नशेड़ी अघोरी, लोगों ने कर दी जमकर पिटाई

सरकार ने जारी किए आदेश 

एमपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शनिवार को इस संबंध में विभागीय स्तर पर निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देश के मुताबिक... 

1. 15 मार्च तक विशेष अभियान चलेगा, जिसमें मिसिंग क्रेडिट की राशि जमा की जाएगी।
2. प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शासकीय सेवकों के लिए चालान सत्यापन की प्रक्रिया सरल बनाई जाएगी।
3. IFMIS में नई सुविधा के जरिए गुमशुदा कटौती का समाधान किया जाएगा।
4. शासकीय कर्मचारियों के खातों में मिसिंग क्रेडिट जमा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए... मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को बताया धर्म विरोधी, बोले- मेरा राजनीति से मोहभंग

ये खबर भी पढ़िए... बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: आणंद में ट्रैक स्लैब फैक्ट्री, बनाएगी 46 हजार जे-स्लैब

FAQ

एमपी में मिसिंग क्रेडिट की राशि किसके खातों में जमा की जाएगी?
मध्य प्रदेश में मिसिंग क्रेडिट की राशि अंशदायी पेंशन योजना (NPS) के तहत अभिदाताओं के खातों में जमा की जाएगी।
एमपी में मिसिंग क्रेडिट की राशि जमा करने के लिए कब तक अभियान चलेगा?
यह विशेष अभियान 15 मार्च तक चलेगा, जिसमें मिसिंग क्रेडिट की राशि जमा की जाएगी।

 

 

 

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज NPS NPS Account एनपीएस पेंशन खाता ifmis