/sootr/media/media_files/2025/05/05/cq4JHKyzyJiLY4N6j8MC.jpg)
MP NEWS: छतरपुर के बागेश्वर धाम में सुंदरकांड मंडलों का महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश में बिगड़ते संस्कारों के कारण कई नकारात्मक परंपराएं पनप रही हैं। हम अपनी बेटियों को सही संस्कार और आत्मबल नहीं दे पा रहे हैं, जिसके कारण वे गलत विचारधाराओं में फंस सकती हैं।
धीरेंद्र शास्त्री का कहना था कि बच्चों को अंग्रेजी सिखाना जरूरी हो सकता है, लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण है कि उन्हें संस्कार और आत्मबल मिले, ताकि वे किसी भी गलत दिशा में न जाएं।
धीरेंद्र ने समाज से अपील की कि वह अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं, ताकि वे दूसरे मजहब के प्रभाव में न आएं। उनका मानना था कि यदि हमारी बेटियां भटक गईं, तो यह पूरे समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। इनको इतना कट्टरवाद बनाओ की आपकी बेटी, आपका बेटा दूसरे मजहब के चक्कर में न पड़े।
छतरपुर : मध्य प्रदेश में लगातार आ रहे लव जेहाद के मामलों को लेकर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि "हम अपने बच्चों को संस्कार देने होगे कि वह किसी दूसरे मजहब के चक्कर में न पडें..."#Chhatarpur #Dhirendrashastri… pic.twitter.com/ZoJiLuHIry
— TheSootr (@TheSootr) May 5, 2025
पाकिस्तान के घर में घुसकर मारो
शास्त्री ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करना चाहिए। उनका कहना था कि भारत सरकार को अब कड़ी निंदा करने की बजाय, वास्तविक कदम उठाने चाहिए ताकि विदेशी सैलानी डर के कारण भारत आने से न रुकें। सुरक्षा की दृष्टि से भारत सरकार को अब और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
ये खबर भी पढ़िए... रायसेन महिला एवं बाल विकास विभाग में फर्जी भुगतान, RTI से हुआ खुलासा
हिंदू समाज के हर घर में परिवर्तन जरुरी
धीरेंद्र ने हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए हर घर में संस्कारवान और आत्मबल से भरे व्यक्ति की आवश्यकता की बात की। उनका कहना था कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हर घर में धीरेंद्र शास्त्री जैसे व्यक्ति का होना जरूरी है, ताकि समाज को सही दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू समाज के हर घर में ऐसा परिवर्तन नहीं आएगा, तब तक हिंदू राष्ट्र का सपना पूरा नहीं हो सकता।
घुसपैठ और सुरक्षा पर टिप्पणी
शास्त्री ने भारत में घुसपैठियों और सीमा हैदर जैसे मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि जब देश के अपने नागरिकों के लिए संसाधन कम हैं, तो बाहरी लोगों का बोझ क्यों उठाना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे बाहरी ताकतों को कड़े संदेश दिए जाएं कि भारत की सुरक्षा सर्वोपरि है।
ये खबर भी पढ़िए... बारात आने से पहले डीजे पर डांस कर रही थी दुल्हन, अचानक गिरी, मौत
देश में हिंसा और भेदभाव पर चिंता
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ मुस्लिम तत्व देश को गाजी हिंद बनाना चाहते हैं, जो एक साजिश का हिस्सा है। उनका आरोप था कि विदेशी शक्तियां भारत में दंगे और हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, ताकि हिंदू डरकर भाग जाएं और हिन्दू समाज कमजोर हो जाए। उनका मानना था कि हिंदू जात-पात और क्षेत्रवाद में बंटकर अपनी तबाही को आमंत्रित कर रहे हैं, और इस स्थिति में बदलाव लाने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा।