Rahul Gandhi की न्याय यात्रा कल से 5 दिन MP में, 8 सीटों से गुजरेगी

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की न्याय यात्रा आठ लोकसभा सीटें कवर करेगी। संगठन ने इन लोकसभा सीटों के तहत आने वाले विधायकों और लोकसभा टिकट के दावेदारों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया है। टिकट के लिए भीड़ जुटाना भी एक पैमाना होगा। 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR

राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल से 5 दिन MP में।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अरुण तिवारी, BHOPAL. कांग्रेस राहुल ( Rahul Gandhi ) गांधी की न्याय यात्रा ( Nyaya Yatra ) की तैयारियों में जुटी है। राहुल की न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना में प्रवेश करने वाली है। 2 मार्च से 6 मार्च तक राहुल प्रदेश में ही घूमेंगे। छह मार्च को सैलाना से राजस्थान में प्रवेश करेंगे। यह यात्रा कांग्रेस और टिकट के दावेदारों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। यात्रा आठ लोकसभा सीटें कवर करेगी। संगठन ने इन लोकसभा सीटों के तहत आने वाली विधानसभा सीटों के विधायकों और लोकसभा सीट के दावेदारों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया है। दावेदारों के टिकट लिए भीड़ जुटाना भी एक पैमाना होगा। 

मुरैना के रास्ते आएगी Rahul गांधी की न्याय यात्रा

राहुल ( Rahul ) गांधी की न्याय यात्रा मध्यप्रदेश आने वाली है। वे 2 मार्च को मुरैना से प्रवेश करेंगे और 6 मार्च तक प्रदेश में रहेंगे। 6 मार्च को शाम को सैलाना से राजस्थान चले जाएंगे। राहुल गांधी की न्याय यात्रा नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी। इन 9 जिलों में मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़,उज्जैन, शाजापुर, धार और रतलाम जिले शामिल हैं। इन नौ जिलों में आठ लोकसभा सीटें आ रही हैं। इनमें मुरैना, ग्वालियर, गुना-शिवपुरी, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर-देवास, धार और रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीटें हैं। 

ये खबरें भी पढ़ें... 

आदिवासी MLA कमलेश्वर डोडियार का BJP से मोह भंग, BAP उतारेगी लोकसभा प्रत्याशी

इंदौर सांसद के लिए बीजेपी शंकर लालवानी का टिकट तभी काटेगी, जब कोई नया प्रयोग कर महिला या युवा को आजमाना होगा

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ!

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: CM मोहन यादव ने किया विक्रमोत्सव- 2024 का शुभारंभ

आदिवासी सीटों पर खास फोकस 

राहुल गांधी का आदिवासियों पर खास फोकस है। वे शिवपुरी में आदिवासियों से संवाद करेंगे। बदनावर में आदिवासी सभा करेंगे। इसके अलावा रोड शो और जनसभाओं के जरिए आदिवासी और किसानों के मुद्दे उठाएंगे। राहुल की न्याय यात्रा के रूट में 54 विधानसभा सीटें आती हैं। राहुल उज्जैन में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे तो आदिवासी संवाद कार्यक्रम भी होगा। कांग्रेस इस यात्रा के दौरान किसान, आदिवासी, महिला सम्मान और अपराध के मामले उठाने वाली है।  

न्याय यात्रा का प्रदेश में प्रवेश- 2 मार्च को...

  • 6 मार्च तक प्रदेश में रहेगी न्याय यात्रा
  • 6 मार्च शाम को सैलाना से राजस्थान में प्रवेश करेगी यात्रा
  • 9 जिले की 8 लोकसभा सीटों पर होगी यात्रा

राहुल की न्याय यात्रा में 54 विधानसभा सीटें आएंगी

जिले : मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर, धार और रतलाम 

लोकसभा सीट: मुरैना, ग्वालियर, गुना-शिवपुरी, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर-देवास, धार और रतलाम-झाबुआ

राहुल गांधी के एमपी दौरे का डे टू डे रोड मैप

  • 2 मार्च को धौलपुर से मुरैना के बीच जेवी ढावा पर फ्लैग होगा एक्सचेंज 
  • देर शाम मुरैना पहुंचेगी यात्रा मुरैना शहर में होगा रोड शो और कई कार्यक्रम
  • 3 मार्च को सुबह ग्वालियर पहुंचेगी यात्रा रोड शो के बाद हजीरा चैक पर होगी जनसभा
  • 3 मार्च शाम को शिवपुरी पहुंचेगी यात्रा होंगे कई कार्यक्रम 
  • 4 मार्च को सुबह गुना चैराहे पर होगी जनसभा और रोड शो

       - दोपहर में राघौगढ़ चाचैड़ा में रोड शो और जनसभा को संबोधित करंगे राहुल गांधी

       - शाम 5 बजे ब्यावरा पहुंचेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा यहां किसानों से करेंगे बातचीत
  • 5 मार्च को शाजापुर पहुंचेगी यात्रा दोपहर में मक्सी होते हुए उज्जैन में इंटर करेगी यात्रा 

       -राहुल गांधी बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन महिलाओं के साथ करेंगे संवाद 

       -इंदौर गेट से देवास गेट तक होगा राहुल गांधी का रोड शो  
  • 6 मार्च को धार के बदनावर से होते हुए रतलाम पहुंचेगी यात्रा रोड शो के बाद शाम को राजस्थान में इंटर कर जाएगी यात्रा
Nyaya Yatra Rahul न्याय यात्रा Rahul Gandhi