/sootr/media/media_files/2025/11/22/switzerland-rohini-chandrashekhar-family-dispute-india-2025-11-22-10-28-45.jpg)
INDORE. उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद और डॉक्टर रोहिणी घावरी के बीच का विवाद अब खुले युद्ध में बदल चुका है। स्विट्जरलैंड में रह रही इंदौर की रोहिणी ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स किए हैं।
इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने उनके माता-पिता को जेल भेजने की धमकी दी।
रोहिणी का कहना है कि मेरे मम्मी-पापा मेरे भगवान हैं। अगर उन्हें जरा भी तकलीफ पहुंचाने की कोशिश की तो इंडिया आकर सारी ताकत दिखाऊंगी। अब आपकी जानी दुश्मन बन गई हूं।
मेरे परिवार को हाथ लगाया तो गृहमंत्री भी नहीं बचा पाएंगे- रोहिणी
रोहिणी ने अपनी पहली पोस्ट में एक पुरानी तस्वीर साझा की है। इसमें चंद्रशेखर उनके माता-पिता के साथ खड़े हैं। पोस्ट में लिखा है कि आपकी लड़ाई मुझसे है, मेरे परिवार से नहीं। FIR करवानी है- करवाइए, मुझे मारना है- मार दीजिए… पर माता-पिता को बीच में मत लाइए।
/sootr/media/post_attachments/2daaec98-adf.jpg)
उन्होंने कहा कि वह विदेश में इसलिए हैं ताकि परिवार को अच्छी जिंदगी दे सकें। हम दलाली के पैसे पर नहीं पलते। मैंने आज तक आपके मां-बाप का सम्मान किया है। आप मेरे परिवार को क्यों धमका रहे हैं?
दूसरी पोस्ट: पिता चंद्रशेखर को पगड़ी पहनाते दिखे - भड़कीं रोहिणी
रोहिणी ने एक और पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके पिता चंद्रशेखर रावण को पगड़ी पहना रहे हैं। पूरे परिवार को वीडियो में देखा जा सकता है।
/sootr/media/post_attachments/274fd2d9-b55.jpg)
वीडियो के साथ रोहिणी ने लिखा है कि जिस परिवार ने आपको इतना सम्मान दिया। आप उसी के खिलाफ केस कराने और जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं? आपने मेरी मां के हाथ की रोटी खाई है… और आज यही सजा?
इंडिया आ रही हूं...खत्म करके ही छोड़ूंगी
रोहिणी ने आगे लिखा कि मैं आपकी दुश्मन नहीं थी, लेकिन अब हूं। पूरी तरह खत्म करके ही छोड़ूंगी। इंडिया आ रही हूं… और सबको पता चल जाएगा कि मां-बाप के लिए बच्चा क्या कर सकता है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रोहिणी ने सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के साथ बातचीत का एक ऑडियो शेयर किया था। उस ऑडियो में कथित रूप से चंद्रशेखर, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांशीराम को लेकर आपत्तिजनक बातें करते सुनाई दे रहे थे। इस पूरे मामले में एक शिकायत दिल्ली पुलिस को की गई थी।
रोहिणी ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा था कि छह महीने से आपने मेरी FIR दर्ज नहीं की। अब जब शिकायत आई है, तो निष्पक्ष जांच करें।
पूरा देश सच जानना चाहता है। मेरे पास एक घंटे की पूरी बातचीत का रिकॉर्ड है। इसमें हम दोनों गंभीर विषयों पर बात कर रहे हैं। कुछ भी AI से नहीं बनाया गया है। जांच से सब साफ हो जाएगा- चाहे खरबूजा छुरी पर गिरे या छुरी खरबूजे पर।
डॉ. रोहिणी ने अपने लाइव में यह भी कहा कि वह संघर्ष से पीछे हटने वाली नहीं हैं। उनका मकसद सिर्फ सच्चाई सामने लाना है, किसी पद या लाभ की चाह नहीं।
/sootr/media/post_attachments/6863a9ca-6a7.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश। रोहिणी घावरी का बड़ा खुलासा- मैं और चंद्रशेखर बनाते थे भीम आर्मी का सीक्रेट प्लान
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us