/sootr/media/media_files/2025/09/27/rss-volunteers-ai-generated-2025-09-27-20-31-41.jpg)
Indore. सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सेवक संघ के गणवेशधारी स्वयं सेवकों का AI जनरेटेड अशोभनीय एवं अभद्र फोटो एवं टिप्पणी पोस्ट करने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई है। इसके बाद कनाडिया थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
इन्होंने कराई एफआईआर
मुसाखेड़ी निवासी स्वयं सेवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद रघुवंशी के द्वारा कनाडिया थाने में इस संबंध में आवेदन दिया गया। इस पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें धारा 299, 352 , 353 (2) , 196 (1) BNS के तहत् अपराध क्रमांक 572 /25 दर्ज किया गया।
ये खबर भी पढ़िए...आज का इतिहास: 75 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें RSS के छोटे कार्यकर्ता से लेकर PM तक का सफर
ये खबर भी पढ़िए...हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : मध्यप्रदेश में होमगार्ड्स का कॉल ऑफ खत्म, अब पूरे 12 माह ड्यूटी और सभी लाभ मिलेंगे
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर फेंकी गई चूड़ियां, पुलिस ने बाजार जाने से रोका, सीतलामाता बाजार हुआ भगवामय
एफआईआर में यह लिखा है
एफआईआर में रघुवंशी ने लिखवाया है कि फेसबुक आईडी आदित्य शिंदे से अपलोड फोटो मुझे सोशल एकाउंट पर नजर आई। यह एआई जेनरेटेड फोटो थी जिसमें संघ के स्वयंसवेकों को अशोभनीय व अभद्र स्थिति मे प्रदर्शित किया गया।
इससे हिंदू भावनाएं आहत हुई है। यह पोस्ट जानबूझकर पोस्ट की गई है। संबंधित फरियादी ने इस पोस्ट की लिंक, स्क्रीन शाट व अन्य जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।
हाल ही में देखने में आया है कि संघ के खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है। हाल ही में कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय भी इस मामले में उलझे थे और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई और फिर उन्हेंने माफी मांगी थी।