/sootr/media/media_files/2025/12/03/satna-suicide-case-2025-12-03-21-02-47.jpg)
SATNA. सतना में एक फाइनेंस मैनेजर के सुसाइड के बाद उसका सुसाइड नोट वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के रीवा के सगरा देवतालाब निवासी शिवमोहन सिंह ने अपने ऑफिस में ही फांसी लगा ली थी। उनका सुसाइड नोट बहुत ही इमोशनल शब्दों से भरा हुआ था। इसमें उन्होंने अपने पिता से माफी मांगते हुए एक लड़की पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस नोट में उनकी आखिरी इच्छा ने सबको झकझोर दिया। उन्होंने अपने घरवालों से अपनी पत्नी की शादी करवाने की अपील भी की है। वायरल हो रहे सुसाइड नोट ने पुलिस और उनके परिवारवालों को भावुक कर दिया।
सॉरी पापा! लड़की ने मेरे साथ धोखा किया
शिवमोहन ने अपने सुसाइड नोट में बहुत कुछ लिखा है। उन्होंने लिखा कि वह अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं। मेरे सुसाइड करने की वजह एक लड़की है। उन्होंने अपने पिता से माफी मांगते हुए लिखा है। सॉरी पापा… उस लड़की ने मेरी फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ किया। 'उसकी वजह से मैं कुछ सोच नहीं पा रहा हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे अच्छे पिताजी, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया।' अकेलेपन के कारण मैंने शराब पीना भी शुरू कर दिया था। हमने जिस पर भरोसा किया, वही धोखा दिया। यह पूरा सुसाइड नोट उनके गहरे दुख को दिखाता है।
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/02/res_1764652231-777947.jpg)
पत्नी की दूसरी शादी कराने की गुजारिश
शिवमोहन ने सुसाइड नोट में कुछ खास बातें लिखी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी स्वाती के लिए एक गुजारिश की है। उन्होंने लिखा, पापा स्वाती (पत्नी) की दूसरी शादी करा देना। इसके अलावा उन्होंने एक और इच्छा जताई। उन्होंने लिखा, प्लीज, गोलू की स्कूटी छुड़वा लेना। शिवमोहन ने बताया कि वह स्कूटी गिरवी रख दी है।
उनकी सबसे मार्मिक और आखिरी इच्छा अंगदान की थी। उन्होंने लिखा कि उनके सभी अंग दान कर दिए जाएं। शिवमोहन ने चाहा कि उनके अंग किसी के काम आ जाएं।
ये खबरें भी पढ़ें...
कटनी कलेक्ट्रेट के सामने मजदूर ने की आत्महत्या करने की कोशिश, जानें पूरा मामला
एमपी में होगी राजस्थान पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग, ये है वजह
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जानकारी के मुताबिक, शिवमोहन दोपहर 2 बजे अपने केबिन में गए थे। उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शाम 7 बजे तक कोई हलचल नहीं हुई। उनका फोन भी बंद आ रहा था। ऑफिस के कर्मचारियों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने शिवमोहन के मामा को मौके पर बुलाया।
दरवाजा तोड़ने पर शिवमोहन का शव मिला। वह मफलर के सहारे फंदे से लटके हुए थे। कोलगवां पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सतना फाइनेंस मैनेजर सुसाइड में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच हो रही है। पुलिस उस लड़की के बारे में जानकारी जुटा रही है जिसका जिक्र शिवमोहन सुसाइड नोट में किए है। सतना सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच जारी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर, भोपाल में पुलिस कमिश्नरी नहीं कर पाई क्राइम कंट्रोल, विधानसभा सवाल में खुलासा
एमपी का यह जिला बना आतंकियों का गढ़, कानून व्यवस्था पर विस में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सवाल
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us