/sootr/media/media_files/2025/06/11/u67mHB3qW3DtEncPwWFl.jpg)
हनीमून कपल में पति राजा की हत्या में मास्टरमाइंड पत्नी सोनम रघुवंशी के सामने आने के बाद पहली बार सोनम का भाई गोविंद राजा के घर गया। वहां जाकर राजा की मां उमा रघुवंशी के पैरों में गिर पड़ा और उनसे लिपटकर रोया।
भाई बोला राज और सोनम तो भाई-बहन
बुधवार को गाजीपुर से इंदौर लौटने के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद सीधे राजा रघुवंशी के केट रोड घर गया और मां उमा रघुवंशी के पैरों में गिर गया। हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी, मां के आंसू निकल गए और वह जमकर रोई। यह देख गोविंद भी रोने लगा। गोविंद ने मां को सफाई देते हुए कहा कि राज और सोनम तो भाई-बहन जैसे थे और दोनों के बीच अफेयर नहीं था। वह तो राज को राखी बांधती थी। राज उसे दीदी कहता था। उल्लेखनीय है कि राज के मोबाइल में भी सोनम दीदी के नाम से नंबर सेव मिला है।
खबर यह भी...सोनम से हुई शिलांग सदर थाने में पूछताछ, कोर्ट में पेश करने के बाद घटना का होगा रिक्रिएशन
सोनम ने गलती की है, सजा मिलेगी
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि गोविंद घर आया था, उसने माफी मांगी। यह भी कहा कि मेरी बहन सोनम ने गलती की है और जो गलती की है उसे उसके लिए सजा-ए-मौत होना चाहिए। सोनम को फांसी होना चाहिए। गोविंद ने रोते हुए कहा आखिरी दम तक एहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा करेगी। गोविंद ने कहा कि मम्मी मैं खुद जाऊंगा उसकी पेशी करने, सब चीजें खुद करूंगा आपको कुछ नहीं करना है, मैं सजा दिलवाऊंगा।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
इंदौर हनीमून कपल | Indore News | MP News