BHOPAL. मध्यप्रदेश के मालवा अंचल के एक जिले के कलेक्टर की निजी जिंदगी से जुड़ा मामला सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया है। जी हां, एक अन्य जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) की पत्नी से देर रात फोन पर बातचीत करना कलेक्टर को भारी पड़ गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस घटना ने कलेक्टर के घर के भीतर ऐसा बवंडर खड़ा किया है, जिसकी गूंज अब उनके बंगले से निकलकर शहर भर में फैल चुकी है।
जैसे-तैसे रात कटी
मामला दो दिन पुराना है। देर रात कलेक्टर दूसरे जिले के एसपी की पत्नी से फोन पर बात कर रहे थे। जब कलेक्टर की पत्नी को इस बात की भनक लगी तो घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। गुस्से में आई पत्नी ने कथित तौर पर कलेक्टर से झगड़ा किया। जैसे-तैसे रात कटी। फिर अगले दिन सुबह कलेक्टर निर्धारित मीटिंग के लिए दिल्ली रवाना हो गए।
ये खबरें भी पढ़ें...
दंपती के बीच हुआ विवाद, पत्नी को ससुराल छोड़कर घर आए पति ने लगाई फांसी
मानसिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी बड़ी राहत
पुलिस ने हटाई भीड़
मीटिंग खत्म होने के बाद शाम को कलेक्टर लौट आए। अलसुबह कलेक्टर बंगले में फिर हंगामा खड़ा हो गया। बंगले से चीख पुकार की आवाज सुनकर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग जुट गए। चूंकि कलेक्टर बंगले के पास ही एसपी का भी बंगला है तो उन्होंने जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर भेजी और भीड़ को हटाया। अब ये पारिवारिक विवाद थाने की चौखट तक पहुंचने की आहट दे रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें...
MP हाईकोर्ट ने कहा- जमीन अधिग्रहण केस में दोबारा हो सुनवाई, जिला जज के खिलाफ जांच के निर्देश
सीएम मोहन यादव का ऐलान- लाल किले पर होगा विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन
अभी नहीं हुई एफआईआर
अभी तक न तो कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज हुई है और ना ही पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई की गई है, लेकिन जानकार मान रहे हैं कि यदि स्थिति को जल्द नियंत्रित नहीं किया गया तो यह मामला प्रशासनिक स्तर पर भी गूंज सकता है। 'द सूत्र' इस केस में शामिल अधिकारियों के नामों का फिलहाल खुलासा नहीं कर रहा है, क्योंकि यह मामला संवेदनशील है और अभी कानूनी दायरे में नहीं आया है।