Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नेताओं को 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने की सलाह दी है। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय से 1300 कर्मचारियों की छुट्टी होगी । इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-11-july

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राहुल गांधी का आरोप, चुनाव आयोग भाजपा का काम कर रहा है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओडिशा में आरोप लगाया कि बिहार में वोट चुराने की कोशिश की जा रही है, जैसे महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का काम कर रहा है और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 1 करोड़ नए वोटर आए, जिनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। राहुल ने कहा, "हमने कई बार चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी की मांग की, लेकिन उन्होंने हमें यह नहीं दी। हम इलेक्शन कमीशन और भाजपा को बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।" इस दौरान राहुल गांधी ओडिशा में 'संविधान बचाओ समावेश' सभा को संबोधित कर रहे थे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोहन भागवत बोले- 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट हो जाना चाहिए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 9 जुलाई को कहा कि 75 साल की उम्र के बाद नेताओं को रिटायर हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "जब आपको 75 साल पूरे होने पर शॉल ओढ़ाई जाती है तो समझिए कि समय आ गया है दूसरों को मौका देने का।" यह बयान उन्होंने दिवंगत मोरोपंत पिंगले की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दिया। भागवत और पीएम मोदी दोनों इस साल सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे। इस बयान के बाद कांग्रेस ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सरसंघचालक ने उन्हें याद दिलाया है कि वे भी 75 साल के होने वाले हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी को यह संदेश मिल चुका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

म्यांमार में बौद्ध मठ पर हवाई हमला, 23 लोगों की मौत, 30 घायल

म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में एक बौद्ध मठ पर गुरुवार रात हुए हवाई हमले में 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। हमले के समय मठ में 150 से ज्यादा लोग शरण लेने के लिए मौजूद थे। इनमें चार बच्चे भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक जेट लड़ाकू विमान ने लगभग 1 बजे मठ पर बम गिराए। हालांकि, हमलावर की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। सेना ने इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। म्यांमार में 2021 से चल रहे गृहयुद्ध के कारण देश में तनाव और हिंसा की स्थिति बनी हुई है, जो सेना द्वारा तख्तापलट करने के बाद शुरू हुआ था।

Weather Update: हिमाचल में बारिश से 91 मौतें, यूपी और MP में बिजली गिरने और बाढ़ से मौतें

हिमाचल प्रदेश में 20 जून से शुरू हुई बारिश के बाद पिछले 21 दिनों में 91 लोगों की मौत हो गई। इनमें बाढ़, लैंडस्लाइड और सड़क हादसे शामिल हैं। 200 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। यूपी के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में एक शख्स बह गया, वहीं वाराणसी के गंगा में बहने वाले व्यक्ति को NDRF ने बचाया। मानसून के मौसम में MP के शहडोल में 13 साल के लड़के पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई, जबकि मंडला में बाढ़ से 7 लोग मारे गए और 2 लापता हैं। राजस्थान के 11 जिलों में बारिश हो रही है और 27 जिलों में यलो अलर्ट है। सीकर में नदी का पानी आबादी में पहुंचा, जबकि कोठपुतली में सरकारी स्कूल में पानी भरने से बच्चों को बाहर निकाला गया।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने 1,300 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्रम्प प्रशासन की पुनर्गठन योजना के तहत 1,300 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। इसमें 1,107 सिविल सर्वेंट्स और 246 विदेश सेवा अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें नौकरी से हटाने के नोटिस दिए गए हैं। विदेश सेवा अधिकारियों को 120 दिनों की छुट्टी पर भेजा जाएगा, जबकि सिविल सर्वेंट्स के लिए यह अवधि 60 दिन होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कदम गैर-जरूरी कार्यों को खत्म करने के लिए उठाया गया है ताकि विदेशों में विभाग को और अधिक कुशल बनाया जा सके। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे विभाग को प्रभावी बनाने का कदम बताया है। हालांकि, कई राजनयिकों का मानना है कि इससे अमेरिका का वैश्विक प्रभाव कमजोर हो सकता है। अमेरिकी विदेश सेवा संघ ने इन कटौतियों का विरोध किया है।

ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले NSA अजित डोभाल, 9 आतंकी ठिकाने उड़ाए

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बयान दिया। उन्होंने कहा कि कई विदेशी मीडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर सवाल उठाए और भारत के नुकसान की खबरें चलाईं। डोभाल ने कहा कि कोई भी मीडिया फोटो या सैटेलाइट इमेज नहीं दिखा सका, जिसमें भारत को नुकसान नजर आता हो। उन्होंने कहा, "मुझे एक फोटो दिखाइए जिसमें भारत का नुकसान हो, हमसे कोई चूक नहीं हुई।" डोभाल ने यह बयान IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में दिया। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें 100 आतंकी मारे गए थे।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने कन्नड़ भाषा अनिवार्य करने पर केंद्र और राज्य से 3 हफ्ते में जवाब मांगा

कर्नाटक हाईकोर्ट ने कन्नड़ भाषा को अनिवार्य करने के मामले में राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। अदालत ने तीन हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया है। 2023 में दायर जनहित याचिका में राज्य के CBSE और CISCE स्कूलों में कन्नड़ की पढ़ाई अनिवार्य करने के खिलाफ चुनौती दी गई थी। कार्यवाहक चीफ जस्टिस वी कामेश्वर राव और जस्टिस सीएम जोशी की बेंच ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार को निर्देश दिया कि अगर आपत्ति दाखिल नहीं की जाती है, तो अदालत अंतरिम राहत देने पर विचार करेगी। याचिका में कन्नड़ लैंग्वेज लर्निंग एक्ट- 2015, कन्नड़ लैंग्वेज लर्निंग रूल- 2017 और कर्नाटक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रूल- 2022 को चुनौती दी गई है।

बांग्लादेश में सेना का कट्टरपंथी पार्टियों को समर्थन, चुनावी माहौल में उथल-पुथल

बांग्लादेश में सेना के प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान का झुकाव कट्टरपंथी इस्लामी दलों की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। इन दलों में जमात-ए-इस्लामी, इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश, और खिलाफत मजलिस जैसे संगठन शामिल हैं, जो अब एकजुट होकर प्रोपोर्शनल रिप्रेजेंटेशन प्रणाली की मांग कर रहे हैं। इन दलों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती, तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के सामने भी चुनावी संकट है। पार्टी अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है और अंतर्विरोध गहरे हो गए हैं। पार्टी नेताओं का मानना है कि पार्टी संकट से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता तारीक रहमान की संभावित वापसी है, जिसे वे संकट से उबारने की आखिरी उम्मीद मानते हैं।

अमेरिका नाटो के जरिए यूक्रेन को भेजेगा हथियार, 2.5 हजार करोड़ का पैकेज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका नाटो के माध्यम से यूक्रेन को हथियार भेजेगा, और नाटो इन हथियारों का पूरा खर्च वहन करेगा। ट्रम्प ने एनबीसी न्यूज से बातचीत में बताया कि अमेरिका और नाटो सहयोगियों के बीच एक नया समझौता हुआ है, जिसमें अमेरिका 300 मिलियन डॉलर (2.5 हजार करोड़ रुपए) का पैकेज यूक्रेन को भेजेगा। इस पैकेज में पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और मीडियम रेंज के रॉकेट शामिल हैं, हालांकि अंतिम निर्णय अभी बाकी है। अमेरिका नाटो का सदस्य है और नाटो के सदस्य देशों की सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करता है। 2025 तक नाटो के 32 सदस्य देश होंगे, और अमेरिका नाटो के खर्च में 66% योगदान देता है। ट्रम्प ने रुस पर भी बयान देने की संभावना जताई है, जिससे वैश्विक राजनीति में और हलचल हो सकती है।

ट्रम्प ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाया, और बढ़ाने की चेतावनी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा से आने वाले सामान पर 35% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। ट्रम्प ने गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को एक पत्र भेजकर यह ऐलान किया, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कनाडा ने इसका जवाब दिया तो यह टैरिफ और बढ़ा दिया जाएगा। यह नया टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। इससे पहले, मार्च 2025 में अमेरिका ने कनाडा पर 25% टैरिफ लगाया था। ट्रम्प ने इस कदम को कनाडा से हो रही फेंटानिल की तस्करी से जोड़ा, लेकिन उन्होंने कहा कि कनाडा के कई टैरिफ और नॉन-टैरिफ नीतियां अमेरिका के व्यापार के खिलाफ हैं। इसके अलावा, ट्रम्प ने अन्य देशों के खिलाफ भी 15-20% टैरिफ लगाने की योजना का संकेत दिया।

राजस्थान विधानसभा में हो सकते हैं लोकसभा की तरह तीन सत्र, स्पीकर देवनानी की चाहत

राजस्थान विधानसभा में लोकसभा की तरह तीन सत्र हो सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस तरह के संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए देवनानी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर चुके हैं। राजस्थान विधानसभा में अभी दो सत्र होते हैं। इस बार दूसरा सत्र सितंबर से शुरू होगा। स्पीकर देवनानी ने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि विधानसभा के सितंबर सत्र से पहले हम एक और सत्र कराना चाहते हैं। इसके लिए सरकार बिजनेस लाए। इस संबंध में मैंने सीएम भजनलाल शर्मा से बात भी की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उदयपुर फाइल्स पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक, केंद्र सरकार 7 दिन में लेगी फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक अहम आदेश जारी करते हुए फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगा दी। यह फिल्म उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है। जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल की बैंच ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी सहित अन्य याचिकाओं पर विचार किया। याचिकाकर्ताओं ने यह दावा किया था कि इस फिल्म के जरिए देश के मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है, और यह फिल्म साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कारण बन सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले: युवाओं,कारोबारियों और वंचित वर्गों को मिलेगा लाभ

 छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम जनहितकारी फैसलों पर मुहर लगाई गई। बैठक में युवाओं के स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने, वंचित वर्गों के लिए कौशल विकास, ट्रैफिक नियमों में बदलाव, शहरी नियोजन और सरकारी अफसरों के वेतनमान समेत 12 बड़े मुद्दों पर निर्णय लिए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रावतपुरा यूनिवर्सिटी के 5,000 स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में... HC के आदेश के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं

रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के करीब पांच हजार पैरामेडिकल विद्यार्थियों के भविष्य पर ग्रहण लगा हुआ है। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी इधर-उधर भटक रहे हैं। कोर्ट ने 59 विद्यार्थियों के पक्ष में निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का तर्क है कि सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग आदेश प्राप्त करना होगा। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय का तर्क है कि कोर्ट का आदेश सभी विद्यार्थियों पर समान रूप से लागू होना चाहिए। यही विद्यार्थियों के लिए समस्या का कारण भी बना हुआ है। बता दें कि राजधानी के धनेली (माना) स्थित श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में बीएमएलटी (बैचलर आफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलाजी), डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलाजी), डायलिसिस और आप्टोमेट्री जैसे पैरामेडिकल कोर्स संचालित हो रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 में बोले CM डॉ. मोहन यादव, मप्र में 30 हजार करोड़ के निवेश से मिलेगा 14 हजार से ज्यादा को रोजगार

इंदौर में शुक्रवार को आयोजित “एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025” के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार करने और 582 ई-बस चलाना भी शामिल है। उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस कॉन्क्लेव में 15 कंपनियों के साथ 12 हजार 473 करोड़ रुपए के निवेश को लेकर चर्चा की है। हालांकि इंदौर में आयोजित इस कॉन्क्लेव के अलावा अन्य विभागों में भी निवेश आया है। ऐसे में कुल 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश को लेकर बातचीत फाइनल हो चुकी है। वहीं, 2003 के पहले तक में जो कमिटमेंट उद्योगाें के साथ तत्कालीन सरकार द्वारा किए गए थे उन सभी को हमने मई 2025 तक में पूरा कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश की सभी अदालतों में लगेगी डॉ. अंबेडकर की तस्वीर, सरकार ने बनाया ये प्लान

मध्यप्रदेश में अब सभी अदालतों के न्यायालय कक्षों में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगेगी। कर्नाटक हाई कोर्ट के निर्णय की तर्ज पर यह फैसला लिया गया है। इस प्रक्रिया की शुरुआत विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा की गई है। लॉ डिपार्टमेंट ने इस संबंध में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को इस संबंध में पत्र भेजा है। एमपी के लॉ डिपार्टमेंट ने इस संबंध में हाईकोर्ट को पत्र भेजा है। इस पत्र के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय का ईमेल और ओबीसी अधिवक्ता कल्याण संघ, जबलपुर का पत्र भी जोड़ा गया है। इसमें मांग की गई है कि मप्र की सभी अदालतों के कोर्ट रूम में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाई जाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 top news | hindi news | MP News | CG News

MP News मध्यप्रदेश पीएम मोदी राहुल गांधी राजस्थान मोहन भागवत छत्तीसगढ़ CG News Weather update मानसून बाढ़ डोनाल्ड ट्रम्प कनाडा बारिश top news hindi news मौसम