/sootr/media/media_files/2025/11/11/thesootr-top-news-10-november-2-2025-11-11-21-09-43.jpg)
Photograph: (The Sootr)
बिहार चुनाव के एग्जिट पोल: 17 पोल्स बता रहे हैं NDA को मिल रही बहुमत, महागठबंधन को 83 सीटें
top news: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद बिहार चुनाव के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। 17 एग्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक, बिहार में NDA सरकार बनती नजर आ रही है। इन अनुमानों में NDA को 154 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिल रहा है, जबकि महागठबंधन को 83 सीटें मिल सकती हैं। इस बार चुनावी मैदान में उतरी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के लिए कोई खास सफलता की उम्मीद नहीं जताई जा रही है, और उन्हें 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर केंद्र और राज्यों में टकराव, सुप्रीम कोर्ट का ECI को नोटिस जारी
चुनावी मंच पर संवैधानिक समीकरण फिर से गर्म हो गए हैं। Election Commission of India (ईसीआई) ने कुछ राज्यों में ‘विशेष गहन-संशोधन’ एसआईआर (Special Intensive Revision या SIR) के तहत मतदाता सूची अद्यतन का आदेश जारी किया है। कुछ राज्यों में SIR का लगातार विरोध और इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रक्रिया की संवैधानिक वैधता पर विचार करते हुए संबंधित राज्यों में हाई कोर्ट्स को इसी विषय पर दायर रिट याचिकाओं की सुनवाई रोकने का निर्देश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में टॉप कमांडर समेत 6 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद, फायरिंग जारी
छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त ऑपरेशन में छह कुख्यात माओवादियों को मार गिराया गया है,जिसमें एक टॉप कमांडर भी शामिल है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात कर घेराबंदी बढ़ा दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (12 नवंबर): मध्यप्रदेश सहित देश के अधिकतर भागों में बारिश, धुंध और ठंड का असर
खबरें काम की: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12 नवंबर 2025 का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों और प्रमुख शहरों के मौसम की जानकारी दी गई है। देशभर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, और इस दिन कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, ठंडक, और धुंध की स्थिति बन सकती है। विशेषकर उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की संभावना है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश के साथ ही तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मध्यप्रदेश में 12 नवंबर का मौसम ठंडा और हल्की बारिश वाला रहेगा। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा, विशेषकर इंदौर, भोपाल, और जबलपुर में। IMD के अनुसार, इन शहरों में हल्की बारिश और ठंडी हवा चल सकती हैं। अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है, जिससे किसानों और आम नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प का बड़ा ऐलान: भारत पर टैरिफ घटेंगे, नई ट्रेड डील जल्द
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को संकेत दिया कि अमेरिका और भारत के बीच नई ट्रेड डील जल्द अंतिम रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका धीरे-धीरे भारत पर लगाए गए टैरिफ कम करेगा। ट्रम्प ने यह बयान व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिया। भारत पर टैरिफ कम करने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि ये शुल्क मुख्य रूप से रूस से तेल आयात को लेकर लगाए गए थे, लेकिन अब भारत ने रूसी तेल की खरीद काफी घटा दी है। ट्रम्प ने कहा, “हां, हम टैरिफ कम करेंगे। भारतीय अभी मुझसे प्यार नहीं करते, लेकिन जल्द फिर करने लगेंगे। हमें भारत से एक अच्छा सौदा मिलने वाला है।” ट्रम्प के इस बयान को दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में नई शुरुआत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
दिल्ली ब्लास्ट: 42 सबूत बरामद, i20 कार के पार्ट्स से सुराग मिलने की उम्मीद
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट को 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन जांच एजेंसियां अभी भी सुराग खोजने में जुटी हैं। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। फोरेंसिक टीम ने मंगलवार शाम तक घटनास्थल से 42 अहम सबूत जुटाए, जिनमें ब्लास्ट हुई i20 कार के पार्ट्स—टायर, सीएनजी सिलेंडर, बोनट और चेसिस शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि संदिग्ध डॉ. मोहम्मद उमर नबी धमाके से तीन घंटे पहले तक मेट्रो पार्किंग में कार के अंदर बैठा था। CCTV फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है। अब जांच की जिम्मेदारी NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंप दी गई है, जो बुधवार से सबूतों की फोरेंसिक जांच शुरू करेगी। सुरक्षा एजेंसियां धमाके में किसी आतंकी साजिश या रिमोट-ऑपरेटेड डिवाइस की भूमिका की भी जांच कर रही हैं।
हमास ने 11 साल बाद लौटाया इजराइली सैनिक का शव, 2014 में हत्या हुई थी
इजराइल को 11 साल बाद अपने सैनिक लेफ्टिनेंट हदार गोल्डिन का शव वापस मिला है, जिनकी 2014 में गाजा में हमास के हमले में मौत हो गई थी। उस समय गोल्डिन की उम्र मात्र 23 वर्ष थी। इजराइली सेना (IDF) ने पुष्टि की कि शव की पहचान हो गई है और उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। हमास के मिलिट्री विंग ने रविवार को घोषणा की थी कि वह सीजफायर डील के पहले चरण के तहत गोल्डिन का शव सौंप देगा। इस समझौते के तहत हमास अब तक 20 जीवित बंधक और 24 मृत बंधकों के शव लौटा चुका है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने कहा कि वे 11 वर्षों से गोल्डिन की तस्वीर अपने कार्यालय में रखते आए हैं। नेतन्याहू ने कहा कि सरकार ने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी, और आज पूरा इजराइल उनके लौटने पर एकजुट है।
अमेरिका का हवाई हमला: ड्रग्स से लदी दो नावें तबाह, 6 तस्करों की मौत
अमेरिका ने रविवार को पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग्स से लदी दो संदिग्ध नावों पर हवाई हमला किया, जिसमें छह लोगों की मौत हुई। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने बताया कि यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ‘नार्को-आतंकवादियों’ के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ये नावें कोकीन की तस्करी में शामिल थीं और आतंकवादी संगठनों से जुड़ी थीं। हेगसेथ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि ट्रम्प के आदेश पर किए गए इन हमलों का उद्देश्य मादक पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को खत्म करना है। सितंबर से अब तक अमेरिका 19 हवाई हमले कर चुका है, जिनमें कम से कम 75 लोग मारे गए हैं। यह अभियान कैरेबियन से शुरू होकर अब पूर्वी प्रशांत क्षेत्र तक फैल गया है। ट्रम्प प्रशासन ने इलाके में नौसेना और एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं और इसे कार्टेल्स के खिलाफ युद्ध बताया है, जो अमेरिका में ड्रग्स और हिंसा फैला रहे हैं।
कनाडाई-हंगेरियन लेखक डेविड स्जेले को फ्लेश के लिए मिला बुकर प्राइज
कनाडाई-हंगेरियन-ब्रिटिश लेखक डेविड स्जेले को उनकी चर्चित किताब ‘फ्लेश’ के लिए 2025 का प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार मिला है। यह उपन्यास एक साधारण व्यक्ति इस्तवान की जिंदगी को गहराई से दर्शाता है, जो संघर्षों से गुजरते हुए लंदन की हाई सोसाइटी तक पहुंचता है। 51 वर्षीय स्जेले ने इस सम्मान के लिए एंड्र्यू मिलर और किरण देसाई जैसे नामी लेखकों को पछाड़ा। ‘फ्लेश’ को कुल 153 पुस्तकों में से चुना गया और इसे मानव मन की जटिलताओं को संवेदनशीलता से प्रस्तुत करने के लिए सराहा गया। इस उपलब्धि के साथ स्जेले को ₹5.5 लाख की पुरस्कार राशि भी मिलेगी। बुकर पुरस्कार हर साल सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी उपन्यास को दिया जाता है, जो मूल रूप से अंग्रेजी में लिखा गया हो और ब्रिटेन या आयरलैंड में प्रकाशित हुआ हो। स्जेले की जीत को आधुनिक प्रवासी जीवन की गहराई और मानवीय भावनाओं की सशक्त अभिव्यक्ति के रूप में देखा जा रहा है।
शहबाज शरीफ ने भारत पर लगाए इस्लामाबाद में धमाके करवाने के आरोप
इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहरी परिसर में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत और 36 से अधिक घायल होने की खबर है। अधिकारियों ने घटनास्थल पर हमलावर का सिर मिलने की बात कही है, जिससे हमला आत्मघाती बताया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि यह साजिश भारत द्वारा रची गई घटनाओं से जुड़ी हो सकती है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे निन्दित करने की अपील की। सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को फोरेंसिक जांच और जल्द तार-तलाशी करने के निर्देश दिए हैं। घटना ने क्षेत्रीय तनाव बढ़ा दिया है, जबकि स्थानीय انتظامیہ और स्वास्थ्य सेवाएँ घायलों के बचाव और अस्पताल में प्राथमिक उपचार में लगी हुई हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच और स्वतंत्र पुष्टि के बाद ही दोष तय करने संबंधी दावों की सत्यता स्पष्ट होगी।
BBC पर ट्रम्प का कानूनी वार: 8400 करोड़ रुपए के मुकदमे की तैयारी
#BREAKING: BBC Director General Tim Davie and CEO of News Deborah Turness resign over criticism of Donald Trump documentary edit after Telegraph exposed BBC bias. BBC has long been accused of a bias and a slant in India as well.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 9, 2025
pic.twitter.com/zDYlxHKvKg
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटेन के प्रमुख मीडिया संगठन BBC के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रम्प की कानूनी टीम ने BBC को नोटिस भेजते हुए ₹8,400 करोड़ (1 अरब डॉलर) के मानहानि मुकदमे की चेतावनी दी है। आरोप है कि BBC ने अपनी डॉक्यूमेंट्री “पैनोरमा” में ट्रम्प की दो अलग-अलग भाषणों को एडिट कर एक साथ दिखाया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। वकीलों ने BBC से औपचारिक माफी और आर्थिक मुआवजे की मांग की है। यह मामला फ्लोरिडा में दर्ज किया जाएगा, जहां कानून के तहत दो साल के भीतर मानहानि केस दायर किया जा सकता है। विवाद बढ़ने के बाद BBC के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज CEO डेबोरा टर्नेस ने इस्तीफा दे दिया, जबकि चेयरमैन समीर शाह ने सार्वजनिक माफी मांगते हुए सुधार के कदम उठाने की बात कही है। ट्रम्प की कानूनी कार्रवाई ने मीडिया जवाबदेही पर नई बहस छेड़ दी है।
किरोड़ी को नहीं भा रहा मंत्री पद, मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच बयान, सियासी पारा चढ़ा
राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार होने की अटकलें लगातार चल रही हैं। संभावना यह है कि अंता उपचुनाव के बाद यह फेरबदल और विस्तार होगा। फेरबदल में कुछ मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है, तो कुछ को प्रमोशन मिलेगा। वहीं कुछ नए चेहरों को मौका देने के साथ ही जातीय व क्षेत्रीय असंतुलन को भी साधा जाएगा। अंता उपचुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर मंत्री पद पर बने रहने की अनिच्छा जाहिर की है। वह पहले भी कई बार इस तरह की इच्छा जता चुके हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नर्मदा तट पर अतिक्रमण: मंत्री ने त्रुटिपूर्ण बताया तो वन विभाग ने फिर जारी कर दिया वही आदेश
नर्मदा तट के जंगलों को अतिक्रमणमुक्त करने की मुहिम का विरोध तेज हो गया है। आलीराजपुर विधायक और बीजेपी सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान ने वन विभाग के आदेश को त्रुटिपूर्ण बताया। इसके बाद अब नर्मदा पट्टी के गांवों में आदिवासी समुदाय में बैठकों का दौर चल पड़ा है। वन विभाग के संशोधित आदेश में भी अतिक्रमण हटाने के निर्देशों ने आदिवासियों की नाराजगी को और बढ़ा दिया है। वहीं सरकार के इस विरोध में आदिवासी विकास परिषद और कांग्रेस भी ग्रामीणों के साथ आ गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us