/sootr/media/media_files/2025/09/20/thesootr-top-news-20-september-2025-09-20-20-34-05.jpg)
Photograph: (The Sootr)
पीएम मोदी बोले- दूसरे देशों पर निर्भरता हमारी सबसे बड़ी दुश्मन, आत्मनिर्भर भारत है समाधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भावनगर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज 'विश्व बंधु' की भावना से आगे बढ़ रहा है, लेकिन अगर हमारा कोई असली दुश्मन है तो वह है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता। उन्होंने कहा कि यह हमारी आत्मसम्मान को चोट पहुंचाता है और हम भविष्य की पीढ़ी के लिए इसे नहीं सहन कर सकते। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे 100 दुखों की एक दवा बताया। प्रधानमंत्री ने सौराष्ट्र और गुजरात में 34,200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह योजनाएं पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज मंत्रालय, गुजरात मैरीटाइम बोर्ड से जुड़ी हुई हैं। इसके बाद पीएम ने रोड शो भी किया।
H-1B वीजा धारकों को चुकानी होगी 88 लाख रुपए फीस, कल तक नहीं दी अमेरिका में No Entry
अमेरिकी वीजा नीति: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसके अनुसार H-1Bअमेरिकी वीजा फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपए कर दी गई है। इससे भारत समेत अन्य देशों के पेशेवरों को अमेरिकी कंपनियों में काम करने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इस फैसले से H-1B वीजा धारकों और उन कंपनियों के लिए जिनमें विदेशी कर्मचारी काम करते हैं, दिक्कतें बढ़ने वाली हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अमूल ने 700 प्रोडक्ट्स के दाम घटाए, GST के असर से प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते
अमूल ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। यह बदलाव घी, मक्खन, चीज, आइसक्रीम और अन्य दूध उत्पादों में हुआ है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। अमूल ने यह कदम जीएसटी के नए स्लैब में बदलाव के बाद उठाया है। इसके तहत अमूल घी का एक लीटर 40 रुपए सस्ता होकर 610 रुपए का होगा। 100 ग्राम मक्खन का पैक अब 58 रुपए में मिलेगा, जबकि पहले यह 62 रुपए का था। चीज और पनीर की कीमतों में भी कटौती की गई है। इसके अलावा, चॉकलेट्स, बेकरी उत्पाद, और फ्रोजन स्नैक्स के दाम भी घटाए गए हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के जयेन मेहता ने बताया कि पाउच वाले मिल्क पर पहले ही जीएसटी शून्य था, इसलिए उसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पाकिस्तान के राफेल गिराने के दावे पर उठाए सवाल, सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों के टेल नंबर जारी किए हैं। उनका दावा है कि पाकिस्तान ने जिन चार राफेल विमानों को गिराने का दावा किया है, उनके टेल नंबर BS001, BS021, BS022 और BS027 हैं। पवन खेड़ा ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह पाकिस्तान के इन दावों का खंडन करें और ठोस सबूतों के साथ जवाब दें। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना को यह दावे खारिज करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि हमारे एयरफोर्स के पास पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करने की ताकत है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान ( 21 सितंबर ) : MP समेत भारत के अधिकांश हिस्सों में होगी भारी बारिश, चलेगी ठंडी हवा!
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 21 सितंबर के लिए पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान ( Weather forecast ) जारी कर दिया है। इस दिन भारत के कई राज्यों में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ ठंडी हवा चल सकती हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में आकाश साफ और गर्मी का असर रहेगा। मानसून की गतिविधियां धीरे-धीरे कम हो रही हैं, लेकिन कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है। यह मौसम पूर्वानुमान उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जो यात्रा या बाहरी गतिविधियों में भाग लेने की योजना बना रहे हैं। मध्यप्रदेश में 21 सितंबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, और उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, गर्मी और उमस का भी सामना करना पड़ सकता है। भोपाल और इंदौर में बारिश से ठंडी हवा महसूस हो सकती हैं, जबकि ग्वालियर में हल्की गर्मी और उमस की स्थिति बनी रहेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सऊदी अरब को परमाणु हथियार देगा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने किया दावा
Top News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान अपने न्यूक्लियर हथियार सऊदी अरब के साथ साझा करेगा। यह बयान सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच बुधवार को हुए एक रक्षा समझौते के बाद आया है, जिसके तहत दोनों देशों ने एक-दूसरे की रक्षा करने का वादा किया है। आसिफ ने कहा कि यदि किसी एक देश पर हमला होता है, तो इसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की परमाणु क्षमता पहले से मजबूत है और इस समझौते के तहत दोनों देशों की युद्धक क्षमताएं एक-दूसरे के लिए उपलब्ध होंगी। जब आसिफ से पूछा गया कि अगर भारत और पाकिस्तान में युद्ध होता है तो क्या सऊदी अरब पाकिस्तान का समर्थन करेगा, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, "बिल्कुल, इसमें कोई शक नहीं है।"
मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवार्ड, एक्टर ने कहा- मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का सम्मान
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड का ऐलान किया है, और इस बार यह पुरस्कार मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा। मोहनलाल का फिल्मी करियर चार दशक पुराना है, और उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। 1980 के दशक में अपनी फिल्म 'मंजिल विरिंजा पूक्कल' से शुरुआत करने वाले मोहनलाल ने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। अवॉर्ड की घोषणा से बेहद भावुक हुए मोहनलाल ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें सराह रहे हैं।
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत पर FIR दर्ज, हिमंत बिस्वा सरमा ने दिए CID जांच के आदेश
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत और जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की है। वकील रतुल बोरा ने आरोप लगाया है कि जुबीन को इवेंट के बहाने विदेश भेजा गया था, लेकिन असली मकसद उनकी हत्या करना था। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार मामले की गहराई से जांच कराएगी और CID को जांच सौंपने का निर्देश दिया है। जुबीन गर्ग का 52 वर्ष की आयु में 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने स्कूबा डाइविंग के दौरान सांस लेने में दिक्कत महसूस की, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
रेलवे ने घटाई रेल नीर की कीमत, जानें अब कितने में मिलेगी एक लीटर की बोतल
रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड ने शनिवार को रेल नीर की कीमतों में कटौती की घोषणा की। एक नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 सितंबर, 2025 से 1 रुपए की कटौती होगी। नई कीमतों के तहत 1 लीटर रेल नीर 14 रुपए का होगा। 500 मिली लीटर रेल नीर की बोतल 9 रुपए में मिलेगी। पहले 1 लीटर रेल नीर 15 रुपए और 500 मिली लीटर रेल नीर 10 रुपए का था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
यूरोप के तीन प्रमुख एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, फ्लाइट्स हुईं प्रभावित
यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स लंदन का हीथ्रो, जर्मनी का बर्लिन और बेल्जियम का ब्रसेल्स एयरपोर्ट साइबर अटैक का शिकार हुए हैं। शनिवार को इन एयरपोर्ट्स पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम पूरी तरह से ठप हो गए, जिसके कारण यात्रियों को मैन्युअल तरीके से चेक-इन करना पड़ा। इस वजह से कई उड़ानें लेट हुईं और कुछ फ्लाइट्स को रद्द भी किया गया। हीथ्रो एयरपोर्ट से शनिवार दोपहर तक 140 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं, वहीं ब्रसेल्स और बर्लिन में भी दर्जनों फ्लाइट्स पर असर पड़ा। ब्रसेल्स एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात को एयरपोर्ट के चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम से जुड़े सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था।
H-1B वीजा फीस बढ़ने पर राहुल गांधी और खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा
अमेरिका द्वारा H-1B वीजा की एप्लिकेशन फीस बढ़ाने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि भारत के पास कमजोर प्रधानमंत्री है और 2017 में भी पीएम मोदी पर अमेरिका से इस मुद्दे पर बात न करने का आरोप लगाया था। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी ने अपने बर्थडे पर जो रिटर्न गिफ्ट दिया है, उससे हर भारतीय दुखी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित सबसे पहले आता है, और मोदी-मोदी के नारे लगवाना विदेश नीति नहीं हो सकता। अमेरिका अब H-1B वीजा के लिए एक लाख डॉलर एप्लिकेशन फीस वसूलेगा, जो पहले 1 से 6 लाख रुपए तक थी।
निकाय चुनावों में देरी पर हाई कोर्ट सख्त, कहा- राज्य निर्वाचन आयोग आंखें मूंदकर नहीं बैठ सकता
राजस्थान हाई कोर्ट ने कार्यकाल पूरा होने के बावजूद शहरी निकाय चुनाव समय पर नहीं कराने पर राजस्थान सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग पर तल्ख टिप्प्णी करते हुए समय पर चुनाव करवाने को कहा है। हाई कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग को निर्देश जारी कर इस मामले में संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप जल्द आवश्यक कदम उठाने को कहा है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की अदालत ने अलग-अलग याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग को आंखें मूंदकर मूकदर्शक बनकर बैठे रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
SIR को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल,बीजेपी पर भी साधा निशाना
Deepak Baij questions SIR: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से तीखे बयानबाजी का दौर देखने को मिला। शनिवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) की प्रक्रिया पर चुनाव आयोग से कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, नगरीय निकाय या फिर पंचायत चुनाव के लिए हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह महिलाओं से मांगता है रुपए, अब एक और आरोप लगा
महिला को होटल और फ्लाइट टिकट बुकिंग का ऑफर करने में उलझे इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह अब उलझ गए हैं। इस मामले में वीडियो आने के बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं इस घटना की जांच शुरू होते ही उनके सीने में दर्द उठा और वह शुक्रवार शाम को शैल्बी अस्पताल में भर्ती हो गए। उधर, एक ऑडियो सामने आया है। इसमें वह महिला से राशि मांग रहे हैं। रंजीत की लगातार पोल खोल रही राधिका नाम की युवती ने शनिवार सुबह इंस्टाग्राम पर दो और पोस्ट शेयर की हैं। इसमें वह उन पर महिला से पैसे मांगने के आरोप लगा रही हैं। इसका ऑडियो भी अपलोड किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...