Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, पाकिस्तान के सिंध में सिंधु नदी योजना पर भड़के लोगों ने गृहमंत्री का घर जला दिया जबकि भारत ने पाक हाई कमीशन के अधिकारी को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
New Update
sootr top news 21 may

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कुख्यात नक्सली नेता बसवराजू ढेर, 1 करोड़ का था इनाम

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार को हुई इस मुठभेड़ में माओवादी संगठन के शीर्ष नेता और 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू के मारे जाने की खबर है। बसवराजू नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का पोलित ब्यूरो सदस्य और संगठन का महासचिव था, जिसे देशभर में नक्सल नेटवर्क का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता था। इस मुठभेड़ को नक्सलवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बानू मुश्ताक की दिल से लिखी किताब हार्ट लैंप को मिला बुकर पुरस्कार 2025

हार्ट लैंप (Heart Lamp) बानू मुश्ताक (Banu Mushtaq) की कन्नड़ भाषा में लिखी गई कहानी संग्रह है, जिसे अंग्रेजी में दीपा भस्थी (Deepa Bhasthi) ने अनुवादित किया है।  इस किताब को 2025 का अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize 2025) से सम्मानित किया गया है। 2025 में बुकर पुरस्कार के साथ बानू मुश्ताक पहली कन्नड़ लेखिका बन गई हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। वहीं, दीपा भस्थी पहली भारतीय अनुवादक हैं, जिन्हें बुकर पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया है। हार्ट लैंप में महिलाओं के संघर्षों, उनकी जद्दोजहद और पितृसत्तात्मक समाज में उनके जीवन की झलक मिलती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया आदेश

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को बुधवार शाम 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है। यह कदम आठ दिनों में दूसरी बार लिया गया है। इससे पहले 13 मई को भी एक अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर भारत से बाहर जाने को कहा गया था। विदेश मंत्रालय ने बताया कि निष्कासित अधिकारी अपने कर्तव्यों के अनुरूप काम नहीं कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, इस अधिकारी पर भारत के खिलाफ जासूसी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ की घोषणा एक विदेशी राजनयिक को अवांछनीय घोषित करने की कूटनीतिक प्रक्रिया है, जिसमें उसे तुरंत देश छोड़ने का आदेश दिया जाता है। यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक सख्त और गंभीर संकेत के रूप में देखी जा रही है।

दिल्ली-NCR में तेज आंधी-तूफान और बारिश, गोवा में भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में बुधवार शाम करीब 7 बजे से तेज आंधी-तूफान और बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल गिरने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी सूचना मिली है। मध्य प्रदेश समेत 30 राज्यों के कई हिस्सों में भी आंधी-बारिश का दौर जारी है। गोवा में लगातार भारी बारिश हो रही है, जहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने गोवा के उत्तर और दक्षिण जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। ट्रैकिंग और वाटरफॉल क्षेत्रों में एंट्री बैन कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी जारी है। लखनऊ के अस्पतालों में हीट वेव मरीजों के लिए कोल्ड वार्ड बनाए गए हैं। लोगों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 18 हजार से होगी 51 हजार, 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी से होगा लागू

7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2025 को 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है।  इसके बाद से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में उत्सुकता है कि आयोग कब लागू होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकती हैं। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि आयोग की प्रक्रियाओं में कुछ देरी हो सकती है और यह अप्रैल 2026 तक भी स्थगित हो सकता है। वेतन आयोग में सैलरी और पेंशन बढ़ाने का मुख्य आधार फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) होता है। सातवें आयोग में यह फैक्टर 2.57 था, जिससे न्यूनतम वेतन 7 हजार से 18 हजार तक बढ़ा। इस बार यह फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक हो सकता है। अगर यह फैक्टर लागू हुआ, तो न्यूनतम वेतन 51 हजार 480 तक पहुंच जाएगा और पेंशन ₹25,740 तक बढ़ेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में बहस तेज: केंद्र बोला- इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं वक्फ 

वक्फ (संशोधन) कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत में स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर ‘वक्फ बाय यूजर’ का कोई दावा मान्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर कोई जमीन सरकारी घोषित है, तो सरकार को उसे वापस लेने का पूरा अधिकार है, भले ही वह वक्फ के तहत दर्ज क्यों न हो। मेहता ने यह भी दलील दी कि वक्फ इस्लामिक अवधारणा जरूर है, लेकिन यह इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि वक्फ धार्मिक मूल अधिकार का हिस्सा है, तब तक इसके पक्ष में किए गए अन्य तर्क टिक नहीं सकते। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब तक किसी भी पक्ष ने संसद की अधिकारिता को चुनौती नहीं दी है।

सिंधु नदी योजना पर भड़का पाकिस्तान: गृह मंत्री का घर जलाया, दो की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधु नदी का पानी डायवर्ट करने की सरकारी योजना के खिलाफ प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया। नौशेहरो फिरोज जिले में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। स्थिति उस वक्त बिगड़ी जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी बीच भीड़ उग्र हो गई और सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने घर को आग के हवाले कर दिया और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी पीट डाला। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रकों को भी लूटा और उनमें से कुछ में आग लगा दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंधु नदी पर नहर बनाने की योजना से उनकी जमीन और पानी खतरे में पड़ गया है।

भारत की आपत्ति के बावजूद CPEC अफगानिस्तान तक पहुंचेगा, चीन-पाक ने मिलाया हाथ

चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की बीजिंग में हुई बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) का विस्तार अफगानिस्तान तक किया जाएगा, भले ही भारत ने पहले ही इस परियोजना पर आपत्ति जताई हो। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय (PFO) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, तथा अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी शामिल हुए। तीनों देशों ने क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर मिलकर काम करने पर सहमति जताई। हालांकि, CPEC का विस्तार अफगानिस्तान में कहां और कैसे होगा, इसकी विस्तृत जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। चीन की योजना मिडिल-ईस्ट तक सड़क कनेक्टिविटी बनाने की है।

WHO में भारत ने पाकिस्तान को घेरा: कहा- आतंकवाद का केंद्र बनकर झूठा पीड़ित बनता है

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़े शब्दों में घेरा। भारतीय प्रतिनिधि अनुपमा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और उसे पीड़ित होने का दिखावा करने का कोई हक नहीं। उन्होंने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि इस हमले में पाकिस्तान से प्रशिक्षित आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की। हमलावरों ने लोगों को उनके परिवार के सामने गोली मारी। अनुपमा सिंह ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पूरी सटीकता से केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल समझौते पर झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश कर रहा है और लगातार क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को बढ़ावा देकर अंतरराष्ट्रीय समझौतों का उल्लंघन कर रहा है।

इंडिगो को मिला 3,000 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों को देगी ₹10 डिविडेंड

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3,068 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह मुनाफा सालाना आधार पर 62% अधिक है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,895 करोड़ था। एयर ट्रैवल में बढ़ती मांग की वजह से कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी उछाल आया है, जो 24% बढ़कर 22,152 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने शेयरधारकों को खुश करते हुए प्रति शेयर ₹10 का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। पिछले एक साल में इंडिगो के शेयर में 26% की बढ़त दर्ज की गई है। इंडिगो ने बुधवार, 21 मई को जनवरी-मार्च तिमाही के साथ सालाना वित्तीय नतीजे भी जारी किए। कंपनी की इस मजबूती ने भारतीय एविएशन सेक्टर को नई ऊंचाई दी है।

रेलवे का नया सुपर ऐप स्वरेल, टिकट बुकिंग से ट्रेन स्टेटस सब कुछ एक ही जगह

भारतीय रेलवे ने हाल ही में अपने गूगल एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए नया ऐप ‘स्वरेल’ लॉन्च किया है। यह ऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन स्टेटस, खाना ऑर्डरिंग, शिकायत दर्ज कराने सहित कई सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराता है। इस ऐप की खासियत यह है कि यात्रियों को अब अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनकी सुविधा और अनुभव दोनों में सुधार होगा। स्वरेल ऐप को केंद्र सरकार के सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा विकसित किया गया है। यह ऐप भारतीय रेलवे की विभिन्न डिजिटल सेवाओं को एकीकृत करता है, जिसे सुपर ऐप कहा जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 

top news | Hindi News | breaking hindi news | खबरें काम की

बुकर पुरस्कार 2025 नक्सली मध्य प्रदेश खबरें काम की breaking hindi news Hindi News top news