Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, पीएम मोदी ने बंगाल में घुसपैठियों को लेकर कहा है कि ये रोजगार छीन रहे हैं। वहीं, बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार कार्ड को वैध दस्तावेज माना जाए। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-22-august
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को निर्देश, आधार कार्ड को वैध दस्तावेज माना जाए

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार SIR केस को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है। इस आदेश के तहत चुनाव आयोग को निर्देश दिया गया है कि वह वोटर लिस्ट में आधार कार्ड (Aadhaar card) को एक वैध दस्तावेज के रूप में शामिल करे। अब तक, चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में सुधार के लिए 11 दस्तावेजों को शामिल किया था, लेकिन आधार कार्ड को शामिल नहीं किया गया था। इसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया कि आधार कार्ड को अब एक जरूरी दस्तावेज माना जाएगा, जिससे नागरिकों को अपनी पहचान प्रमाणित करने में मदद मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसलाः वैक्सीनेशन के बाद छोड़े जाएंगे आवारा कुत्ते, सार्वजनिक स्थानों पर खाना देने पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आवारा कुत्तों के मामले में अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने अपने 11 अगस्त के फैसले पर रोक लगाते हुए कहा कि जो आवारा कुत्ते पकडे़ गए है, उन्हें रैबीज वैक्सीनेशन के बाद छोड़ दिया जाए। इसमें खतरनाक और रेबीज संक्रमित कुत्तों को ही सेल्टर होम्स में रखा जाएगा। कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर इन्हें खाना देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस पूरी कार्रवाई में कोई भी संस्था शासकीय कार्य में बाधा नहीं डाल पाएगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वाले डॉग लवर्स को 25 हजार व एनजीओ को दो लाख रुपए जमा कराने के आदेश भी दिए है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (23 अगस्त) : देश के अधिकांश हिस्सों में भारी तो MP में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 23 अगस्त 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इस दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून की गतिविधियां तेज रहेंगी। दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, और उत्तर भारत में भारी बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी किया है, खासकर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में। साथ ही मध्य भारत और पश्चिमी भारत में तापमान में हल्का बदलाव और बादल हो सकते हैं। आइए, जानते हैं राज्यवार मौसम पूर्वानुमान और अलर्ट की जानकारी। मध्यप्रदेश में 23 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश हो सकती है। विशेष रूप से भोपाल, इंदौर, और रायपुर में बारिश हो सकती है। इन स्थानों पर आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिकी दूतावास ने ट्रम्प के ₹182 करोड़ फंडिंग वाले बयान को बताया गलत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का फरवरी में किया गया दावा कि अमेरिकी एजेंसी USAID ने भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए ₹182 करोड़ दिए थे, अब झूठा साबित हुआ है। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा अमेरिकी दूतावास से इस फंडिंग के बारे में ब्योरा मांगा गया था। दूतावास ने 2 जुलाई को रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा कि न तो भारत को कोई फंडिंग दी गई और न ही उन्होंने कोई फंड दिया है। दूतावास ने 2014 से 2024 तक के सभी अमेरिकी मदद का विवरण भी दिया, जिसमें यह बताया गया कि भारत की चुनावी प्रक्रिया में कोई वित्तीय सहायता नहीं दी गई।

मोदी ने बंगाल में घुसपैठियों पर दिया बड़ा बयान, बोले- ये रोजगार छीन रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 5200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम का समर्थन किया। मोदी ने कहा कि घुसपैठी भारतीय नागरिकों से रोजगार छीन रहे हैं और अब इन्हें भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और INDI गठबंधन पर आरोप लगाया कि वे सत्ता के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं। मोदी ने कहा, "विकसित देशों में घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, और भारत में भी इसे रोकना जरूरी है।" इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह जेल से सरकार चला रही हैं, जो संविधान और लोकतंत्र का अपमान है।

राजस्थान शिक्षा विभाग ने योजनाओं में की कटौती, शिक्षक और विद्यार्थी दोनों असमंजस में, जानें पूरा मामला

राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षा विभाग (Education Department) की योजनाओं में हाल ही में बड़े बदलाव हुए हैं। पहले, कांग्रेस सरकार के दौरान मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप योजना शुरू की गई थी, लेकिन अब सरकार ने उसे बदलकर टैबलेट योजना (Tablet Scheme) बना दिया है। इसके अलावा, बालिकाओं के लिए दिए जाने वाले पद्माक्षी पुरस्कार (Padmakshi Award) में भी कटौती की गई है। शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) पर होने वाले शिक्षक सम्मान (Teacher Recognition) में भी बड़ी कटौती की गई है। इन बदलावों से राज्यभर में शिक्षकों और अभिभावकों (Parents) के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है। तीनों योजनाओं में देखे तो शिक्षा विभाग ने करीब 36 करोड़ रुपए की कटौती कर दी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अरपा भैंसाझार भूमि घोटाला: अब EOW करेगी 1100 करोड़ के भूमि घोटाले की जांच

अरपा भैंसाझार नहर निर्माण और भूमि अधिग्रहण में राजस्व और जल संसाधन विभाग के अफसरों द्वारा भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। नहर के अलाइमेंट को बदलकर लाखों रूपए का मुआवजा गलत तरीके से बांट दिया गया। बंजर जमीन को दो फसली और झोपड़ी को पक्का मकान दिखाकर करोड़ों का हेरफेर किया गया। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच EOW को सौंप दी है। लोरमी के व्यवसायी पवन अग्रवाल के परिजनों को फायदा पहुंचाने के लिए नहर का नक्शा बदल दिया गया। दस्तावेजों में नहर कहीं और दिखाई गई, जबकि मौके पर नहर अलग दिशा से निकाली गई। मुआवजे के नाम पर बंजर जमीन को उपजाऊ बताकर लाखों रूपए का भुगतान किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रियदर्शिनी कॉलेज मामले में आरिफ मसूद को राहत, HC से मिले थे एसआईटी जांच के आदेश, अब SC ने लगाया स्टे

राजधानी भोपाल की मध्य सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सोमवार (18 अगस्त) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज के मामले में एफआईआर दर्ज करने और एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद आरिफ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डंपर जैसी, भारत ने बनाई फरारी जैसी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के "भारत चमकती मर्सिडीज" बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान उनकी नाकामी की स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा कि भारत ने कड़ी मेहनत से फरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई, जबकि पाकिस्तान की स्थिति डंपर जैसी है। सिंह ने कहा, "यह पाकिस्तान की कमजोर आर्थिक स्थिति का प्रमाण है।" रक्षा मंत्री ने इस बयान को गंभीर चेतावनी बताया और कहा कि भारत को इसके संकेतों को समझकर तैयारी करनी चाहिए, ताकि ऐसे बयान का करारा जवाब दिया जा सके। 11 अगस्त को मुनीर ने भारत को चमकती मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंपर ट्रक कहा था।

ट्रम्प के सलाहकार ने भारत पर रूस से तेल खरीद कर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर मुनाफाखोरी करने का आरोप लगाया है। नवारो के अनुसार, भारत सस्ते दामों पर रूस से तेल खरीदता है, जिसे इंडियन कंपनियां रिफाइन कर महंगे दामों पर दुनिया भर में बेचती हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यापार से रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए धन मिल रहा है, जबकि भारत मुनाफा कमा रहा है। नवारो का कहना है कि भारत को इस व्यापार पर टैरिफ लगाना आवश्यक है, ताकि अमेरिकी कंपनियां भी प्रभावित न हों। ट्रम्प ने जुलाई में भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और 27 अगस्त से इसे और बढ़ाकर 50% तक करने का फैसला किया है। इस फैसले की आलोचना करते हुए अर्थशास्त्री जेफ्री सैक्स ने इसे अमेरिकी विदेश नीति के लिए हानिकारक बताया।

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि 2023 में राष्ट्रपति रहते हुए वे अपनी पत्नी प्रोफेसर मैत्री विक्रमसिंघे के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए लंदन गए थे। पुलिस के अनुसार, यह यात्रा निजी थी और इसे सरकारी खर्चे पर किया गया। इस यात्रा पर 10 लोगों का ग्रुप था और करीब 1.69 करोड़ रुपए खर्च किए गए। विक्रमसिंघे उस समय क्यूबा और अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर थे, लेकिन इसके बाद वे निजी यात्रा पर ब्रिटेन गए। इसके अतिरिक्त, उन पर अपने पर्सनल बॉडीगार्ड को भी सरकारी खजाने से सैलरी देने का आरोप है।

इजराइल ने गाजा सिटी को तबाह करने की दी धमकी, 5 शर्तों पर रखी जंग रोकने की शर्त

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने गाजा सिटी को पूरी तरह से तबाह करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा, "अगर हमास इजराइल की शर्तों को नहीं मानता तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।" काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि गाजा सिटी का हाल राफा और बैत हनून शहरों जैसा हो सकता है, जो अब मलबे में तब्दील हो चुके हैं। इजराइल ने जंग खत्म करने के लिए 5 शर्तें रखी हैं, जिनमें सभी कैदियों की एक साथ रिहाई और हमास के पूर्ण हथियार डालने की मांग की गई है। काट्ज ने एक दिन पहले ही सेना को गाजा सिटी पर कब्जे के लिए अनुमति दी थी। खबरें काम की | top news 

कोलंबिया में बम धमाके और ड्रोन हमले में 18 की मौत, FARC के गुटों पर आरोप

कोलंबिया में गुरुवार को दो अलग-अलग हमलों में 18 लोगों की मौत हो गई। पहला हमला कोलंबिया के कैली शहर में स्थित एक एयर बेस के पास हुआ, जहां एक ट्रक में बम विस्फोट हुआ। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई और 71 से ज्यादा लोग घायल हुए। विस्फोट मार्को फिदेल सुआरेज सैन्य एविएशन स्कूल के पास हुआ। कुछ घंटे पहले, पुलिसकर्मियों के हेलिकॉप्टर पर ड्रोन से हमला हुआ, जिसमें 12 पुलिस अधिकारी मारे गए। ये दोनों हमले कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने विद्रोही संगठन FARC के गुटों का काम बताया, जिनका उद्देश्य कोलंबिया सरकार को उखाड़ फेंकना है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ पाकिस्तान राजनाथ सिंह डोनाल्ड ट्रम्प बिहार top news आरिफ मसूद खबरें काम की