Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, 25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। वहीं, नितिन गडकरी ने एमपी के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-23-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत सरकार का फैसला : अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर रोक, जानें किस पर रहेगी छूट

भारत सरकार ने अमेरिका भेजी जाने वाली डाक सेवाओं पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला लिया है। यह निर्णय 25 अगस्त 2025 से लागू होगा और इस रोक का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) द्वारा निर्धारित नई प्रक्रियाओं और शुल्कों के कारण उत्पन्न अनिश्चितताओं को नियंत्रित करना है। भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का ऐलान किया है। यह कदम अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में आने वाले बदलावों के कारण उठाया गया है, जो इस महीने के अंत तक लागू होने वाले हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वोटर अधिकार यात्रा: बिहार के कटिहार में पानी में उतरे राहुल गांधी

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज (23 अगस्त) सातवां दिन है। इसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कटिहार के सिमरिया पहुंचे हैं। यहां राहुल गांधी मखाने की खेती को देखने के लिए घुटनों तक पैंट चढ़ाकर तालाब में उतर गए। साथ ही, किसानों से मखाने की खेती के बारे में जानकारी ली। आने वाले दिनों में इस यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इनमें प्रियंका गांधी 26-27 अगस्त को, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 27 अगस्त को, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 29 अगस्त को और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अगस्त को शामिल होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में फ्लाईओवर का लोकार्पणः गडकरी का ऐलान- प्रदेश को मिलेगा ग्रीनफील्ड हाईवे और टाइगर रिजर्व कॉरिडोर

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को जबलपुर में MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इस फ्लाईओवर का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया है और यह मध्यप्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर है। यह फ्लाईओवर 7 किलोमीटर लंबा है और अब मदनमहल से दमोह नाका तक की यात्रा को महज 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। पहले यह दूरी तय करने में करीब 45 मिनट का समय लगता था। राज्य का सबसे बड़ा फ्लाईओवर 1100 करोड़ रुपए की लागत से बनकर लगभग छह साल में पूरा हुआ है। यह फ्लाईओवर शहर के यातायात को बेहतर बनाने में मदद करेगा और कई यातायात संबंधित समस्याओं को हल करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (24 अगस्त) : MP के कई जिलों में ऑरेंज तो बंगाल-बिहार में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में बने चक्रवाती सिस्टम के कारण झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है। इसके साथ ही, अगले 6-7 दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। 24 से 26 अगस्त के बीच ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 27 और 28 अगस्त को विदर्भ क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, अगले 5 दिनों तक इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। मध्यप्रदेश के मौसम अलर्ट में 24 अगस्त को भारी बारिश और आंधी की संभावना है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, विशेष रूप से राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में। IMD ने इन क्षेत्रों में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईडी की रिमांड खत्म, 6 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे चैतन्य बघेल

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला (CG liquor scam) और मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब चैतन्य बघेल 6 सितंबर तक रायपुर जेल में रहेंगे। चैतन्य को 18 जुलाई को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर रखा गया था, जहां ईडी ने उनसे शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के नए पहलुओं पर पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर ईडी ने कई होटल व्यवसायियों और रियल एस्टेट कारोबारियों को भी समन भेजने की तैयारी की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जयपुर में एम्स की तर्ज पर बनेगा रिम्स, हवाई पट्टियों को लीज पर देंगे, 2047 तक के विजन डॉक्यूमेंट को मंजूरी

राजस्थान सरकार की कैबिनेट ने शनिवार को बहुचर्चित राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी आरएमएस ​बिल को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब एम्स के समान जयपुर में रिम्स बनाया और विकसित किया जाएगा। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल का कैंसर संस्थान भी रिम्स के अधीन करने के साथ ही यहां सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

क्या सच में TikTok से केंद्र सरकार ने हटा दिया है बैन? एक क्लिक में जानें पूरी सच्चाई

भारत सरकार ने शुक्रवार (20 अगस्त) को उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि चाइनीज वीडियो एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के सूत्रों ने साफ किया कि भारत में TikTok के लिए कोई अनब्लॉकिंग आदेश जारी नहीं किया गया है। सरकार ने इन रिपोर्टों को झूठी और भ्रामक बताया और कहा कि TikTok पर प्रतिबंध जैसे के तैसे ही जारी रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीकर मास्टर प्लान पर कांग्रेस अध्यक्ष और यूडीएच मंत्री आमने-सामने, यूडीएच मंत्री ने विरोध करने वालों को कहा था चोर

राजस्थान में सीकर जिले के मास्टर प्लान को लेकर सीकर जिले के ही दो जाट नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आमने-सामने हो गए हैं। डोटासरा ने मंत्री खर्रा के सीकर के मास्टर प्लान का विरोध करने वालों को ही चोर बताने पर कड़ी आपत्ति जताई है। डोटासरा ने कहा कि मंत्री अभी दो दिन पहले इसे कांग्रेस का पाप बता रहे थे। ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि वह दो साल से इस पाप को अपने सिर पर लेकर क्यों घूम रहे हैं। उन्हें तो जनता  राहत देने के लिए पाप के इस घड़े को फोड़कर धर्म का घड़ा रख लेना चाहिए। यह राजस्थान का दुर्भाग्य है कि पर्ची से बनी सरकार को जनता को झेलना पड़ रहा है क्योंकि सरकार में सभी मामले को टालने वाले लोग हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

साठ दिन पहले कैद से रिहा होंगे अच्छे आचरण वाले कैदी, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के जेलों में बंद दंडित बंदियों को एक महत्वपूर्ण राहत दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के जेल विभाग को निर्देश दिए हैं कि 14,000 बंदियों को उनकी सजा में करीब 60 दिन की छूट दी जाए। इस फैसले का उद्देश्य विशेष अवसरों पर बंदियों को कुछ राहत प्रदान करना और समाज में सुधारात्मक बदलाव लाना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फैसले के बारे में X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी प्रदेश की जेलों के दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट हेतु जेल विभाग को निर्देश दिए हैं। इस छूट का लाभ आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपी को नहीं मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कर्नाटक धर्मस्थल मामले में नया मोड़: शिकायतकर्ता को गिरफ्तार, SIT ने लगाए झूठे बयान देने के आरोप

कर्नाटक के धर्मस्थल में शव दफनाने के विवादास्पद मामले में नया मोड़ आया है। राज्य सरकार की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने मामले के शिकायतकर्ता सी एन चिन्नैया को गिरफ्तार किया है। चिन्नैया, जो मंदिर का पूर्व सफाई कर्मचारी था, पर आरोप है कि उसने झूठे बयान दिए और गलत दस्तावेज पेश किए। चिन्नैया ने दो दशकों तक धर्मस्थल में हत्याओं, बलात्कारों और शवों को दफनाने का दावा किया था। SIT चीफ प्रणब मोहंती ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान और दस्तावेजों में फर्क पाया गया। इसके बाद शुक्रवार रात लंबी पूछताछ के बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 10 दिन की SIT कस्टडी में भेज दिया गया।

चंद्रबाबू नायडू भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री, 30 सीएम में से 57% संपत्ति उनके पास

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री बनकर उभरे हैं। उनकी कुल संपत्ति 931 करोड़ रुपए से अधिक है, जो कि देश के मौजूदा 30 मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति का 57% है। चंद्रबाबू के पास 810 करोड़ रुपए की चल संपत्ति (कैश, जेवर, डिपॉजिट आदि) और 121 करोड़ की अचल संपत्ति (मकान, जमीन आदि) है। हालांकि, उनके ऊपर 10 करोड़ रुपए का कर्ज भी है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास केवल 15.38 लाख रुपए की चल संपत्ति है और कोई अचल संपत्ति नहीं है। यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट से मिली है, जो 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के हलफनामों का विश्लेषण करके जारी की गई है।

कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, ED ने बरामद की 12 करोड़ कैश और 6 करोड़ की ज्वैलरी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को शनिवार को सिक्किम से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है। ED ने वीरेंद्र के ठिकानों पर शुक्रवार को छापा मारा, जिसमें 12 करोड़ रुपये की नकदी, 6 करोड़ की सोने की ज्वैलरी और एक करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त की गई। इसके अलावा, चार गाड़ियां भी जब्त की गईं। वीरेंद्र कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और गोवा में कसीनो कारोबार में हिस्सेदारी रखते हैं। बताया जा रहा है कि वे पप्पीज कसीनो सहित पांच कसीनो के मालिक हैं। ED ने उन पर अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का आरोप लगाया है।

जयशंकर ने कहा- भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत, भारत अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार निर्णय लेता है

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्तों में कोई कट्टी नहीं है और दोनों देशों के बीच व्यापार पर बातचीत जारी है। इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में शनिवार को उन्होंने भारत के फैसलों को लेकर किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों को प्राथमिकता देने की बात की। जब उनसे पूछा गया कि भारत रूसी तेल खरीदने पर क्यों जोर दे रहा है, तो जयशंकर ने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर निर्णय लेता है और अगर किसी देश को भारत से तेल खरीदने में कोई समस्या है तो वे इसे न खरीदें, भारत किसी को मजबूर नहीं कर रहा है। इसके अलावा, टैरिफ विवाद पर भी उन्होंने व्यापार, रूस से तेल खरीद और भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर बात की।

सर्जियो गोर बने भारत में अमेरिका के नए राजदूत, ट्रम्प के भरोसेमंद 'गेटकीपर' थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है। गोर को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत भी नियुक्त किया गया है। सर्जियो गोर ट्रम्प परिवार के करीबी और भरोसेमंद सहयोगी रहे हैं, जिन्हें मीडिया ने ‘गेटकीपर’ के रूप में जाना है। उनका काम ट्रम्प से जुड़े कार्यक्रमों को संभालना और यह तय करना था कि कौन ट्रम्प से मिल सकता है और कौन नहीं। गोर के बारे में एक विवाद भी था, जब एलन मस्क ने उन्हें नाराज होकर 'सांप' कहा था, क्योंकि वे मस्क और ट्रम्प के बीच लड़ाई को भड़काने वाले थे। राष्ट्रपति ट्रम्प ने गोर पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

भारत ने अमेरिका में लॉबिंग के लिए मरकरी पब्लिक अफेयर्स को नियुक्त किया, 2.25 करोड़ का करार

भारत सरकार ने अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन से बातचीत के लिए एक नई लॉबिंग फर्म 'मरकरी पब्लिक अफेयर्स' को नियुक्त किया है। यह कंपनी भारतीय दूतावास की मदद करेगी और अमेरिका की राजनीति को समझने तथा सरकार से संपर्क स्थापित करने में मदद करेगी। इसके लिए भारत सरकार हर महीने 75,000 डॉलर (करीब ₹65 लाख) का भुगतान करेगी, और यह करार अगस्त 2025 से नवंबर 2025 तक चलेगा। 'मरकरी' कंपनी के प्रमुख पूर्व अमेरिकी सांसद डेविड विटर हैं। भारत पहले से SHW पार्टनर्स नामक कंपनी के साथ काम कर रहा है, जो भारत की छवि सुधारने का कार्य करती है। वहीं, पाकिस्तान भी अमेरिका में लॉबिंग के लिए $6,00,000 प्रति माह खर्च करता है।

चीन में निर्माणाधीन ब्रिज का ऊपरी हिस्सा ढहा, 12 की मौत, 4 लापता

चीन के किंगहाई प्रांत में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का ऊपरी हिस्सा 108 मीटर लंबा ढह गया। हादसे के समय ब्रिज पर काम कर रहे 16 मजदूरों में से 12 की मौत हो गई, जबकि 4 लोग लापता हैं। यह ब्रिज चीन का पहला स्टील ट्रस आर्च रेलवे ब्रिज है, जो येलो नदी पर बना है। चीनी इमरजेंसी मंत्रालय ने तुरंत बचाव कार्य के लिए 806 रेस्क्यू वर्कर्स, 91 गाड़ियां, 27 नावें, एक हेलिकॉप्टर और पांच रोबोट भेजे हैं। घायलों को छह अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है। मंत्रालय ने घटना की वजह जानने का आश्वासन दिया और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का वादा किया है। खबरें काम की | top news not 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ अमेरिका नितिन गडकरी भारी बारिश कर्नाटक कांग्रेस top news खबरें काम की MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर टिकटॉक