Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, G20 समिट में पीएम मोदी ने AI के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने की चेतावनी दी। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान हुआ, जिसमें केएल राहुल कप्तान और रोहित-विराट की 9 महीने बाद वापसी हुई। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
top news 23 november

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

G20 समिट में पीएम मोदी की चेतावनी, AI के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाना जरूरी

top news : पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान 20 वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। इनमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल थे। कुछ देर में मोदी मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। मोदी ने AI के गलत इस्तेमाल पर चेतावनी दी, जिससे दुनिया को बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को AI के लिए मजबूत नियम बनाना जरूरी है। विशेष रूप से डीपफेक वीडियो और आतंकवाद में AI का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। उन्होंने सभी देशों से AI के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

राजनाथ सिंह ने कहा, "कभी भी बदल सकता है बॉर्डर, सिंध भारत में वापस आ सकता है" 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिंध की जमीन भले ही आज पाकिस्तान का हिस्सा हो, लेकिन सभ्यता के लिहाज से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर कब बदल जाए, कोई नहीं जानता, और सिंध कल भारत में वापस आ सकता है। राजनाथ सिंह रविवार को दिल्ली में सिंधी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि सिंधी हिंदू सिंध को कभी अलग नहीं मानते। सिंध 1947 में विभाजन के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बना, और आज भी पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा प्रांत है।

मौसम पूर्वानुमान (24 नवंबर) : एमपी में शीतलहर, दक्षिण भारत में आंधी तो उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

खबरें काम की: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24 नवंबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast) जारी किया है। इसके मुताबिक, 24 नवंबर को पूरे भारत में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उत्तर भारत में सर्दी का असर बढ़ेगा, जबकि दक्षिण भारत में आंधी-तूफान का खतरा रहेगा। मध्यप्रदेश समेत कुछ राज्यों में शीतल दिन और शीतलहर का असर रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम घोषितः केएल राहुल कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या चोट के कारण बाहर हैं। यह सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। केएल राहुल ने 2023 में आखिरी बार वनडे कप्तानी की थी, जिसमें भारत को हार मिली थी। टीम में ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। टीम इंडिया में बदलाव के बाद, क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह सीरीज रोमांचक होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

फ्रांसीसी नौसेना ने पाकिस्तानी पत्रकार की राफेल गिरने की रिपोर्ट को फर्जी बताया

फ्रांसीसी नौसेना ने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर की राफेल गिरने की रिपोर्ट को फर्जी करार दिया। नौसेना ने कहा कि राफेल गिरने की बात न तो कभी मानी गई, न ही किसी अधिकारी ने ऐसा बयान दिया। हामिद मीर ने एक फ्रांसीसी अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए राफेल गिरने का दावा किया था। फ्रांसीसी नौसेना ने यह भी बताया कि रिपोर्ट में उल्लिखित अधिकारी का नाम और पद गलत था। अधिकारी का नाम जैक्स लौने बताया गया, जबकि सही नाम कैप्टन यवन लौने है। नौसेना ने कहा कि कैप्टन लौने ने राफेल गिराए जाने या भारत-पाकिस्तान झड़प पर कोई टिप्पणी नहीं की। उनका बयान ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछे जाने पर था, और उन्होंने टिप्पणी से इंकार किया।

पिता की तबीयत बिगड़ने से स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की ग्रैंड वेडिंग टली

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की ग्रैंड वेडिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। यह फैसला स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण लिया गया। शादी महाराष्ट्र के सांगली में धूमधाम से होने वाली थी। यह जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है। यह कपल पिछले 6 साल से अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहा था। इसलिए फैन्स शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

1 दिसंबर से लागू होगा नया केस लिस्टिंग सिस्टम, जस्टिस सूर्यकांत का बड़ा कदम

जस्टिस सूर्यकांत ने 1 दिसंबर से केस लिस्टिंग का नया सिस्टम लागू करने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि यह नया सिस्टम अदालतों में पेंडिंग केसों की संख्या को कम करेगा। जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के 53वें CJI के रूप में शपथ लेंगे। उनका मुख्य फोकस पेंडिंग और लटके हुए मामलों के जल्दी निपटारे पर होगा। जस्टिस सूर्यकांत ने मीडिएशन को एक गेम चेंजर बताया, जो अदालतों पर बोझ कम करेगा। वह केसों के जल्दी समाधान के लिए मीडिएशन का इस्तेमाल बढ़ाने की योजना पर काम करेंगे। यह कदम न्याय प्रणाली में सुधार और लिटिगेंट्स को तेज समाधान देने के उद्देश्य से उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शिक्षा विभाग में जंबो तबादले : 620 प्राचार्य और समकक्ष अधिकारियों को इधर-उधर करने के आदेश जारी

Jaipur. राजस्थान शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादलों की सूची जारी की गई है। रविवार को निदेशक सीताराम जाट द्वारा 620 प्राचार्य और समकक्ष अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई है। इस सूची में पहले से जारी तबादला आदेशों में कुछ संशोधन भी किए गए हैं। यह कदम प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़े बदलावों का हिस्सा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की बड़ी रेड : DMF घोटाले से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी

RAIPUR.छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की टीमों ने DMF घोटाले में रविवार तड़के कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव, अंबिकापुर और सरगुजा में की गई। छापेमारी का मुख्य उद्देश्य अवैध लाभ, घोटाले और आर्थिक अनियमितताओं को उजागर करना था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में बीएलओ पर एसआईआर सर्वे का प्रेशर, एक हफ्ते में 4 की हार्ट अटैक से मौत

BHOPAL. एमपी में मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम ने बीएलओ पर जबरदस्त दबाव बना दिया है। सर की डेडलाइन पूरी करने के तनाव में एक सप्ताह में चार बीएलओ को हार्ट अटैक आया, जिनमें कई की मौत हो गई। लगातार फील्ड में ड्यूटी, तकनीकी दिक्कतें और ऑनलाइन काम का बोझ मुसीबत बना है। एक सप्ताह में भोपाल, मंडीदीप और दमोह में हार्ट अटैक के कई मामले सामने आए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि “टारगेट पूरा करने” का प्रेशर सेहत बिगाड़ रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भाजपा ने मदनी के आरोपों को गलत बताया, मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप

भाजपा ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के आरोपों को गलत बताया। बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा कि मदनी और उनका परिवार मुसलमानों को गुमराह करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मदनी ने मुस्लिम समाज के नाम पर खुद का फायदा उठाया। बीजेपी नेता यासिर जिलानी ने भारत को मुसलमानों के लिए सबसे सुरक्षित देश बताया। दरअसल, मदनी ने भारत में मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए यह बयान दिया। मदनी ने शनिवार को कहा था कि मुसलमान लंदन-न्यूयॉर्क में मेयर बन सकते हैं, लेकिन भारत में चांसलर नहीं बन सकते।

ऑपरेशन सिंदूर को आर्मी चीफ ने बताया भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा, 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा जैसा बताया। उन्होंने कहा कि जैसे एक ऑर्केस्ट्रा में हर म्यूजिशियन की भूमिका अहम होती है, वैसे ही इस ऑपरेशन में हर सैनिक की भूमिका थी। 22 मिनट में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जनरल द्विवेदी ने कहा कि यह एक जवाब था जो सालों की सोच से तैयार हुआ था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के हमलों के बाद भारत ने सभी जवाबी हमले ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए थे। आर्मी चीफ ने छात्रों से कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और इस बदलाव में नए अवसर छिपे हैं।

भारत तैयार कर रहा है वर्ल्ड लीडर्स की सटीक प्रोफाइल, माइक्रो एक्सप्रेशन भी रिकॉर्ड किए जा रहे

भारत विदेश मंत्रालय के तहत एक लीडरशिप एनालिसिस फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है। इस फ्रेमवर्क में वैश्विक नेताओं की बॉडी लैंग्वेज, हाव-भाव और बयान की निरंतरता का अध्ययन किया जाएगा। भारत इसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में और देशों के साथ संबंधों में सुधार करने की योजना बना रहा है। यह फ्रेमवर्क उन नेताओं की बिहेवियर प्रोफाइलिंग पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिनका भारत से भविष्य में नजदीकी संपर्क हो सकता है। इसमें डोनाल्ड ट्रम्प, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग जैसे प्रमुख नेताओं का विश्लेषण किया जाएगा। माइक्रो एक्सप्रेशन को भी रिकॉर्ड किया जा रहा है, ताकि नेताओं के व्यवहार को बेहतर तरीके से समझा जा सके।

अमेरिका करा सकता है वेनेजुएला में तख्तापलट, सीक्रेट ऑपरेशन की आशंका

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि वेनेजुएला के खिलाफ सीक्रेट ऑपरेशन की योजना बन रही है। ट्रम्प प्रशासन निकोलस मादुरो के शासन को बदलने की कोशिश कर सकता है। इस ऑपरेशन का दायरा अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अमेरिकी सेना ने कैरेबियाई क्षेत्र में कई जहाज, विमान और सैनिक तैनात किए हैं। इन तैयारियों से दोनों देशों के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है। यह कदम ट्रम्प प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

weather forecast मध्यप्रदेश पीएम मोदी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ स्मृति मंधाना AI G20 एसआईआर top news जस्टिस सूर्यकांत ACB-EOW खबरें काम की ऑपरेशन सिंदूर
Advertisment