/sootr/media/media_files/2025/08/25/thesootr-top-news-25-august-2025-08-25-21-54-49.jpg)
Photograph: (The Sootr)
पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की डिग्रियों पर HC का फैसला, कहा- इसमें कोई सार्वजनिक हित नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को डिग्री विवाद को लेकर एक अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक करने में कोई हित नहीं है। कोर्ट ने साफ कर दिया कि किसी भी व्यक्ति का शैक्षणिक रिकॉर्ड, चाहे वह कितना ही बड़ा सार्वजनिक पद क्यों न संभाल रहा हो, व्यक्तिगत जानकारी की श्रेणी में आता है और आरटीआई (सूचना का अधिकार) अधिनियम में इसे उजागर नहीं किया जा सकता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर में राजस्थान के लोगों का भरपूर सहयोग रहा: आतंकवादियों को कर्म देखकर मारा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजस्थान के लोगों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान राज्य के नागरिकों ने सेना का भरपूर सहयोग किया, जिससे आतंकवादियों से निपटने में मदद मिली। राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जोधपुर के लालसागर में आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन समारोह में यह भी कहा कि आतंकवादियों ने हमारे नागरिकों को धर्म पूछकर मारा, लेकिन भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके कर्मों के आधार पर निशाना बनाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (26 अगस्त) : देशभर में भारी बारिश की चेतावनी, MP में गरज-चमक का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 अगस्त 2025 के लिए देशभर का मौसम पूर्वानुमान (Weather forecast) जारी किया है। इस दिन पूरे भारत में मौसम के विभिन्न बदलाव देखे जा सकते हैं। कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गर्मी का प्रभाव बना रहेगा। IMD ने सभी नागरिकों को मौसम के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां भारी बारिश का अलर्ट है। मध्यप्रदेश में 26 अगस्त को बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति देखने को मिल सकती है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी मौसम खराब रहेगा। इन क्षेत्रों में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है। मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत ने पाकिस्तान को बाढ़ का अलर्ट दिया, मानवीय आधार पर उठाया कदम
भारत ने जम्मू-कश्मीर में तवी नदी में बाढ़ के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान को मानवीय आधार पर बाढ़ का अलर्ट भेजा। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य केवल मानवीय सहायता था। भारतीय हाई कमीशन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को यह जानकारी दी, जो सिंधु जल संधि के तहत पहले वाटर कमिश्नर के माध्यम से की जाती थी। यह कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद बातचीत के ठप होने के बावजूद उठाया गया है। जम्मू में रिकॉर्ड बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जहां पिछले 24 घंटे में 190.4 मिमी बारिश हुई, जो अगस्त में 100 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है।
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 10वां टेस्ट टला, ग्राउंड सिस्टम में खराबी
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 10वां टेस्ट ग्राउंड सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण टल गया। इस टेस्ट को पहले 25 अगस्त को बोका चिका से सुबह 5 बजे लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसे भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह 5 बजे किया जाएगा। ग्राउंड सिस्टम में खराबी का मतलब है कि लॉन्चिंग के लिए आवश्यक उपकरणों में कोई तकनीकी समस्या आ गई थी। इससे पहले, 29 जून को स्टारशिप के स्टैटिक फायर टेस्ट में रॉकेट के ऊपरी हिस्से में विस्फोट हो गया था, जिससे यह पूरी तरह से नष्ट हो गया था। यह रॉकेट स्पेसएक्स द्वारा विकसित किया गया है, और इसकी कुल ऊंचाई 403 फीट है। स्टारशिप पूरी तरह से रीयूजेबल है।
पहली बार लोन लेने वालों को बड़ी राहत, अब बिना CIBIL स्कोर के भी मिलेगा कर्ज
भारत में पहली बार लोन लेने वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बैंकों को केवल CIBIL स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री न होने के आधार पर लोन आवेदन को अस्वीकार करने की अनुमति नहीं है। यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के आधार पर लिया गया है, जिसके तहत बैंकों को पहली बार कर्ज लेने वालों की योग्यता का मूल्यांकन अन्य कारकों के आधार पर करना होगा। यह कदम उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, लेकिन उनके पास क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
समय रैना समेत 5 कॉमेडियंस को SC से फटकार, जज ने कहा- सोशल मीडिया पर पब्लिकली मांगो माफी, जानें वजह
कॉमेडी के जरिए दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना सहित पांच कॉमेडियंस को सोशल मीडिया पर माफी मांगने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई में इन्हें जमानत के तौर पर दी जाने वाली सजा भी तय हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 अगस्त) को कॉमेडियन समय रैना समेत पांच कॉमेडियंस को सख्त शब्दों में फटकार लगाई और उन्हें अपने यूट्यूब चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक तौर पर माफी पोस्ट करने का आदेश दिया। ये आदेश दिव्यांग व्यक्तियों (PwDs) का मजाक उड़ाने वाले असंवेदनशील चुटकुलों के मामले में आया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
SBI Credit Card नियमों में 1 सितंबर से होंगे बड़े बदलाव, अब नहीं मिलेंगे ये फायदे
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। 1 सितंबर 2025 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इनका सीधा असर कार्ड होल्डर्स पर पड़ेगा। बैंक ने इन बदलावों के बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस के जरिए जानकारी दी है। इस खबर में thesootr आपको बताएगा कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में क्या बदलाव होने जा रहे हैं। वहीं इन बदलावों से आपको क्या नुकसान हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रामगढ़ बांध में ड्रोन आधारित कृत्रिम बारिश की नई कोशिश, 10 हजार फीट तक उड़ सकेंगे ड्रोन
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर के जमवारामगढ़ स्थित रामगढ़ बांध में जल संकट (Water Scarcity) को दूर करने के लिए ड्रोन (Drone) की मदद से कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) करने का प्रयास चल रहा है। यह देश में पहली बार क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) के जरिए बारिश (Rainfall) करवाने का प्रयोग है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने अब ड्रोन (Drone) को 10 हजार फीट तक उड़ाने की अनुमति दी है। इससे पहले ड्रोन को केवल 400 फीट तक उड़ाने की अनुमति थी। अब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से NOC मिलने का इंतजार है, जिसके बाद उड़ान (Flight) का समय तय होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा पर सियासी घमासान, भूपेश ने साधा निशाना, भाजपा ने किया पलटवार
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन बैटिंग और गेमिंग पर सख्ती दिखाए जाने का स्वागत किया है लेकिन पिछले दिनों के ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट के बाद दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुरक्षा कर्मियों से हुई झड़प में टूटा राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक का चश्मा, बोलीं-क्या अब कुंडली दिखानी पड़ेगी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जबलपुर में हुई बैठक के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ। दरअसल राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक को सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर रोक दिया। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की सुरक्षा में लगे कर्मियों के साथ शाहपुरा के तहसीलदार रविंद्र पटेल ने उन्हें रोका। इस दौरान धक्का-मुक्की और बहस के बीच उनका चश्मा टूट गया। इससे कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा और नारेबाजी शुरू हो गई। बाद में वरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली और सांसद को अंदर जाने दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट में MP सरकार और MPPSC के जवाब से OBC अभ्यर्थियों की बढ़ी बैचेनी
ओबीसी अभ्यर्थियों के आरक्षण को लेकर दायर याचिका में MPPSC और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से दाखिल किया गया जवाब सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए जवाब में जहां सरकार ने 13% होल्ड के पीछे के कारणों को बताया है। वहीं एमपीपीएससी ने इस याचिका को प्रीमेच्योर बताते हुए खारिज करने की मांग रखी है। इसके बाद अब एमपीपीएससी पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लग रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अहमदाबाद दौरे पर पीएम मोदी बोले- किसानों और छोटे उद्यमियों का हित हमेशा सर्वोपरि रहेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में सोमवार को कहा कि उनकी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों का हमेशा ध्यान रखेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कितना भी दबाव आए, उनकी सरकार किसानों और उद्यमियों पर कभी आंच नहीं आने देगी। उन्होंने अमेरिका द्वारा 27 अगस्त से 50% टैरिफ लगाने का जिक्र किए बिना कहा कि सरकार की ताकत झेलने की क्षमता बढ़ाई जाएगी। मोदी ने अपनी स्पीच में ऑपरेशन सिंदूर और कांग्रेस का भी उल्लेख किया। वे 25 और 26 अगस्त को गुजरात दौरे पर थे, जहां उन्होंने 5477 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत की और अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया।
चीन में टेलीग्राम पर महिलाओं की निजी तस्वीरें लीक, सरकार ने की स्कैंडल दबाने की कोशिश
चीन में महिलाओं की प्राइवसी से जुड़ा बड़ा स्कैंडल सामने आया है। टेलीग्राम पर चल रहे एक सीक्रेट चैनल "Mask Park Treehole Forum" में हजारों महिलाओं की इंटिमेट तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे थे। इस चैनल में एक लाख से ज्यादा मेंबर्स थे और इसे केवल VPN के जरिए एक्सेस किया जा सकता था। पीड़िता Ms D ने बताया कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उनकी निजी तस्वीरें लीक की थीं। जब इसका खुलासा हुआ, तो चीन में महिलाओं ने बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया और सरकार से जांच की मांग की। सरकार ने इस कैंपेन को दबाने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं ने स्लोगन "No investigation, no kids" के साथ विरोध किया।
बांग्लादेश ने की पाकिस्तान से 1971 के जनसंहार के लिए माफी की मांग
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 के जनसंहार के लिए माफी की मांग की है। बांग्लादेश में पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने बयान दिया था कि 1971 का विवाद हल हो चुका है, लेकिन बांग्लादेश ने इस पर असहमति जताते हुए कहा कि पुराने मुद्दों को सुलझाने के बाद ही दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हो सकते हैं। 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना पर बांग्लादेशी महिलाओं के साथ अत्याचार और हत्याओं के आरोप लगे थे। डार ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही बांग्लादेश से दो बार माफी मांग चुका है और दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए इस्लाम के सिद्धांतों का भी हवाला दिया।
गाजा में इजराइल के मिसाइल हमले में 15 की मौत, तीन पत्रकार भी शिकार
गाजा के हेल्थ मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को दक्षिणी गाजा के नासर हॉस्पिटल पर इजराइल के मिसाइल हमले में 15 लोग मारे गए, जिनमें तीन पत्रकार भी शामिल हैं। मारे गए पत्रकारों में अल जजीरा और रॉयटर्स के पत्रकार थे। यह हमला "डबल-टैप" था, जिसमें एक के बाद एक दो मिसाइलें दागी गईं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और खतरनाक हो गया। इजराइली सेना ने इस हमले पर कोई बयान नहीं दिया है, हालांकि, इजराइल ने पहले अस्पतालों पर हमलों को यह कहकर जायज ठहराया था कि वहां हमास के आतंकवादी कमांड सेंटर थे। कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) के अनुसार, इजराइल-हमास संघर्ष में अब तक 192 पत्रकारों की मौत हो चुकी है। खबरें काम की | top news
भारत रूस से तेल खरीदता रहेगा, राजदूत विनय कुमार ने किया साफ
भारत के राजदूत विनय कुमार ने रूस से तेल खरीदने की भारतीय नीति को दोहराते हुए कहा कि भारत उस स्थान से तेल खरीदता रहेगा जहां उसे सबसे बेहतर सौदा मिलेगा। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS से रविवार को बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय कंपनियां रूस से तेल खरीदने की प्रक्रिया जारी रखेंगी। भारत, चीन के बाद रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है। कुमार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ को भी बेबुनियाद बताया, जो 27 अगस्त से लागू होगा। उन्होंने बताया कि भारत को रूस से तेल पर लगभग 5% की छूट मिल रही है और पिछले दो साल से भारत हर साल 130 अरब डॉलर का रूसी तेल खरीद रहा है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩