/sootr/media/media_files/2025/06/29/thesootr-top-news-29-june-2025-06-29-22-08-05.jpg)
Photograph: (The Sootr)
पीएम मोदी ने 'मन की बात' में इमरजेंसी के दौर की याद दिलाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो शो 'मन की बात' के 123वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया। शुरुआत में उन्होंने 21 जून को मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि योग की भव्यता बढ़ती जा रही है, और लोग इसे अपनी दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बना रहे हैं। उन्होंने विशाखापत्तनम में 3 लाख लोगों द्वारा एक साथ योग करने का उदाहरण दिया और कहा कि भारतीय नौसेना ने जहाजों पर और जम्मू में दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर योग किया। पीएम मोदी ने इमरजेंसी के दौरान लोगों के साथ किए गए अमानवीय अत्याचारों का भी जिक्र किया और कहा कि उस समय मसीस के तहत गिरफ्तार किए गए लोग कठोर यातनाओं का शिकार हुए थे। अंत में, पीएम ने कहा कि जनता की जीत हुई और आपातकाल हटाने में सफलता मिली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुरी रथयात्रा में भगदड़, 3 की मौत, 50 घायल; मुख्यमंत्री ने मांगी माफी
ओडिशा के पुरी में रविवार तड़के जगन्नाथ रथयात्रा के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर है। हादसा जगन्नाथ मंदिर से करीब 3 किलोमीटर दूर गुंडिचा मंदिर के सामने हुआ, जहां भारी भीड़ रथ के दर्शन करने के लिए जुटी थी। इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने माफी मांगी और कहा कि यह लापरवाही माफ करने लायक नहीं है। इसके बाद, राज्य सरकार ने पुरी के कलेक्टर और SP का तबादला कर दिया। चंचल राणा को नया कलेक्टर और पिनाक मिश्रा को नया SP नियुक्त किया गया, साथ ही DCP और कमांडेंट को सस्पेंड कर दिया गया।
महाराष्ट्र : सरकार ने तीन भाषा नीति के आदेश वापस लिए, विपक्ष का विरोध जारी
महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को अपनी तीन भाषा नीति से जुड़े दो आदेश (GR) रद्द कर दिए। इस फैसले के तहत अप्रैल में कक्षा 1 से 5वीं तक हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने का आदेश जारी किया गया था, जिस पर विपक्ष ने लगातार विरोध किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही हिंदी की भूमिका पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फडणवीस ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दौरान यह नीति लागू की गई थी। 17 जून को संशोधित जीआर जारी किया गया था, जिसमें हिंदी को ऑप्शनल बना दिया गया। 5 जुलाई को मुंबई में होने वाली संयुक्त रैली भी अब रद्द हो गई है।
मानसून की मूसलाधार बारिश से राजस्थान और उत्तराखंड में बाढ़ जैसे हालात
मानसून की लगातार बारिश ने उत्तराखंड और हिमाचल में तबाही मचाई है, जहां बादल फटने से कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। मनाली में हाईवे का एक हिस्सा बह गया, जबकि राजस्थान के सरकारी अस्पताल में पानी घुसने की खबरें आईं। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोक दी गई है। ओडिशा के मयूरभंज जिले में भी बारिश के कारण जमुआ घाट पुल टूट गया। राजस्थान के पाली जिले में मघाई नदी उफान पर है, वहीं जालोर और पाली में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। टोंक जिले में पिकनिक मनाने गए युवक की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 1 से 28 जून तक राज्य में औसत से 155 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कोरोना के नए वैरिएंट से एक महीने में 135 मौतें, एक्टिव केस घटकर 2086 हुए
देश में कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 2 हफ्तों से एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2086 हो गई है, जबकि 12 जून को यह संख्या 7131 थी। बीते 24 घंटे में 30 नए केस सामने आए, और 252 मरीज ठीक हो गए। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट से एक महीने में करीब 135 मौतें हो चुकी हैं, और बीते दिन 3 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें दिल्ली के 2 और हरियाणा का एक मरीज शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सिंगापुर के निम्बस वैरिएंट के केस भारत में भी बढ़ रहे हैं, और ICMR-NIV के डायरेक्टर डॉ. नवीन कुमार ने पुष्टि की है कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन जैसे लक्षण दिखा रहा है। भारत में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान शांति बनाए रखने वाला जिम्मेदार देश, भारत ने तनाव बढ़ाया
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने शनिवार को कराची में पाकिस्तान नौसेना एकेडमी में दिए अपने भाषण में भारत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भारत ने बिना किसी उकसावे के दो बार पाकिस्तान पर हमला किया, और पाकिस्तान ने इन हमलों के बाद संयम और परिपक्वता का परिचय दिया। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान शांति बनाए रखने वाला जिम्मेदार देश है, और उसने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर अपनी जवाबदेही को दर्शाया। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भी टिप्पणी की और कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार कश्मीर का समाधान चाहता है। मुनीर ने स्थायी शांति के लिए न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण समाधान की मांग की।
रूस ने यूक्रेन का F-16 जेट मार गिराया, पायलट की मौत; 7 रूसी मिसाइलें भी तबाह
रूस ने रविवार रात को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागी गईं। रूस ने M/KN-23 बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया, हालांकि यूक्रेनी वायु सेना ने इनमें से 475 हमलों को रोक दिया। इस हमले के दौरान रूस ने यूक्रेन के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया, जिससे पायलट मक्सिम उस्तीमेन्को की मौत हो गई। रूस के हमलों में रिहायशी इलाकों को भी नुकसान पहुंचा, और 12 लोग घायल हो गए। यूक्रेनी वायु सेना ने जानकारी दी कि पायलट ने सात मिसाइलों को नष्ट किया, लेकिन आखिरी टारगेट को हिट करते वक्त उनके विमान में तकनीकी समस्या आ गई और वह समय पर विमान से बाहर नहीं निकल सके।
ट्रम्प ने नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार केस को राजनीतिक साजिश बताया, कहा- 'हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार मुकदमे की आलोचना की है। ट्रम्प ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि इससे इजराइल और अमेरिका के रिश्तों को नुकसान हो सकता है, खासकर हमास और ईरान के मुद्दों पर चल रही वार्ता में। शनिवार को ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, "नेतन्याहू एक जंग के हीरो हैं, और उन्होंने ईरान के परमाणु खतरे को रोकने में शानदार काम किया है। यह पागलपन है और न्याय का मजाक है।" ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका इजराइल को अरबों डॉलर की मदद देता है और हम इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने नेतन्याहू को इस मामले से मुक्त किए जाने की मांग की।
IAEA ने चेताया- ईरान के पास एटम बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम
संयुक्त राष्ट्र की इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने रविवार को चेतावनी दी कि ईरान के पास एटम बम बनाने के लिए पर्याप्त 60% प्योर यूरेनियम का भंडार मौजूद है। IAEA के डायरेक्टर राफेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरान की कुछ न्यूक्लियर फैसिलिटी अब भी बची हुई हैं, जिससे ईरान अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम कुछ महीनों में फिर से शुरू कर सकता है। इसके बाद, अमेरिकी हमले के दौरान इस यूरेनियम के भंडार को नष्ट किया गया था, लेकिन इसका हटा या तबाह होना अब तक स्पष्ट नहीं है। 13 जून को इजराइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, इसके बाद अमेरिकी ने B-2 बॉम्बर से फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स को तबाह करने का दावा किया था। IAEA ने ईरान से जांच करने का प्रयास किया, लेकिन ईरान ने जांच को रोक दिया।
वॉरेन बफेट ने 6 अरब डॉलर के शेयर 5 फाउंडेशन को दान करने की घोषणा की
अरबपति इन्वेस्टर वॉरेन बफेट ने अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के 6 अरब डॉलर (50 हजार करोड़ रुपये) के शेयर पांच फाउंडेशनों को दान करने का ऐलान किया है। यह दान सोमवार को किया जाएगा। बफेट ने 2006 से अब तक करीब 60 अरब डॉलर (5 लाख करोड़ रुपये) के शेयर दान किए हैं। इस बार वह 1.24 करोड़ क्लास बी शेयर दान करेंगे, जिनमें से प्रत्येक शेयर की कीमत 485.68 डॉलर है। दान का सबसे बड़ा हिस्सा बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ट्रस्ट को मिलेगा, जिसमें 94 लाख शेयर दिए जाएंगे। अन्य फाउंडेशनों में सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन, शेरवुड फाउंडेशन, हॉवर्ड जी. बफेट फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन भी शामिल हैं, जिन्हें क्रमशः 9,43,384 और 6,60,366 शेयर मिलेंगे।
प्रयागराज में चंद्रशेखर नजरबंद, 5 हजार समर्थकों ने मचाया हंगामा, 15 गाड़ियां तोड़ीं
प्रयागराज में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को रविवार को हाउस अरेस्ट किया गया, जब वह पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे। इसके विरोध में 5,000 समर्थकों ने करछना इलाके में जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस की गाड़ियां तोड़ीं, बसों पर पथराव किया, और सड़क पर ईंट-पत्थर फेंके। इस दौरान पुलिस और नागरिकों पर पथराव किया गया, जिससे भगदड़ मच गई और 15 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को काबू करने की कोशिश की, लेकिन समर्थक मानने को तैयार नहीं थे। हालात काबू करने के लिए पीएसी और आरएएफ को भी बुलाया गया। पुलिस ने भीम आर्मी के 17 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। करीब 5 घंटे के बाद बवाल शांत हुआ।
भारत की 16वीं जनगणना 2027: पहले फेज की शुरुआत 1 अप्रैल 2026 से
भारत की 16वीं जनगणना 2027 में जाति गणना के साथ की जाएगी। जनगणना दो चरणों में होगी, पहला चरण 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा, जिसमें हर घर की आवासीय स्थिति, संपत्ति और सुविधाओं की जानकारी एकत्र की जाएगी। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक नगर निगमों, गांवों, तहसीलों और जिलों की सीमाओं में कोई भी प्रस्तावित बदलाव पूरा करें। जनगणना का दूसरा चरण 1 फरवरी 2027 से शुरू होगा, जिसमें देश की कुल जनसंख्या की गणना की जाएगी। इस जनगणना को स्वतंत्रता के बाद आठवीं जनगणना माना जा रहा है, जो पिछले 16 सालों में पहली बार की जाएगी। महापंजीयक और जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने कहा कि काम के बंटवारे और कर्मचारियों की नियुक्ति 1 अप्रैल 2026 से की जाएगी।
अहमदाबाद विमान हादसे में साजिश की संभावना की जांच करेगी सरकार, ब्लैक बॉक्स विदेश नहीं भेजेगी
अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे की जांच में अब साजिश (सबोटाज) के पहलू की भी जांच की जाएगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) इस हादसे की हर एंगल से जांच कर रहा है, और ब्लैक बॉक्स को विदेश नहीं भेजा जाएगा, बल्कि भारत में ही जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज और कई एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं। यह हादसा अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 के टेकऑफ के कुछ ही देर बाद हुआ, जब विमान एक मेडिकल हॉस्टल से टकरा गया था। इस हादसे में 270 लोग मारे गए, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे, जबकि एक यात्री ही जीवित बचा।
महुआ-मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच कोलकाता गैंगरेप पर बयान को लेकर विवाद
कोलकाता गैंगरेप पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच विवाद गहरा गया है। 27 जून को रेप मामले पर बयान देते हुए, बनर्जी ने कहा था, "अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का बलात्कार करे, तो कोई कैसे बच सकता है?" इस बयान को महुआ मोइत्रा ने घृणित बताया। इसके बाद, बनर्जी ने महुआ की शादी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि महुआ ने एक 65 वर्षीय व्यक्ति से शादी कर उसका 40 साल पुराना परिवार तोड़ा। बनर्जी के बयान के बाद TMC ने इन टिप्पणियों से किनारा किया है। वहीं, मदन मित्रा ने कहा था कि अगर लड़की वहां नहीं जाती तो यह घटना नहीं होती। TMC ने इन बयानों की निंदा की है और इन्हें घृणित बताया है।
सीएम भजनलाल के लापता के पोस्टर लगे, लिखा- पुकार रहे डोल का बाढ़ के पेड़ और पक्षी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लापता के पोस्टर राजधानी जयपुर में लगे हैं। चौकिए मत, यह पोस्टर भी उनके निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में लगे हैं। यह इलाका जयपुर में ही आता है। इन पोस्टर को लेकर राजधानी में चर्चा है। पोस्टर दक्षिण जयपुर का फेफड़ा माने जाने वाले ग्रीन एरिया डोल का बाढ़ के समर्थन में लगे हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि ये पोस्टर किसकी तरफ से लगाए गए हैं। 2500 पेड़ों वाले इस जंगल को काटकर राज्य सरकार फिनटेक पार्क, यूनिटी मॉल और व्यवसायिक मंडप बनाना चाहती है। ग्रीन एरिया बचाने के लिए जयपुर के लोग आंदोलनरत हैं। सीएम के लापता पोस्टर में लिखा है कि डोल का बाढ़ के पेड़ और पक्षी पूछ रहे हैं कि सीएम भजनलाल कब आएंगे। पोेस्टर में यह भी लिखा है कि सीएम तब से लापता हैं, जब से हमने डोल का बाढ़ के लिए राजस्व मॉडल के साथ एक वैकल्पिक प्रस्ताव तैयार किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में ‘चरण पादुका योजना’ फिर शुरू, तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मान में एक पहल
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामगांव में एक विशेष आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘चरण पादुका योजना’ का पुनः शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते पहनाकर उनकी मेहनत और योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया। यह योजना न केवल तेंदूपत्ता संग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ावा देती है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिजली होगी महंगी, प्रति यूनिट 20 पैसे की वृद्धि का प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही महंगे बिजली बिल का सामना करना पड़ सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) ने अपने 4,550 करोड़ रुपये के घाटे को कम करने के लिए प्रति यूनिट 20 पैसे बिजली दरों में की वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्तावित दरें अगर स्वीकृत हो गई तो यह 1 जुलाई 2025 से लागू हो सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अभी इस संबंध में अंतिम आदेश जारी नहीं हुआ है। नई दरें लागू करने से पहले विद्युत नियामक आयोग जनसुनवाई करेगा, जिसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, लाड़ली बहना को हर महीने अलग से मिलेंगे 5000 रुपए
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को हर महीने 5000 रुपए मिलेंगे। यह घोषणा निवाड़ी जिले में देवी अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन के दौरान की गई। सीएम ने घोषणा करते हुए बताया कि जो महिलाएं रेडीमेड गारमेंट यूनिट या फैक्ट्री में काम करना चाहती हैं, उन्हें अतिरिक्त 5000 रुपए मिलेंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
2 जुलाई को मिलेगा MP का नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (MP BJP) को आखिरकार जुलाई के पहले सप्ताह में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। पार्टी नेतृत्व ने 1 जुलाई से प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है और 2 जुलाई को नाम का ऐलान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी होंगे और 1 जुलाई को शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे। अगले दिन यानी 2 जुलाई को वे नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे। द सूत्र ने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भोपाल आने की खबर को बताया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खबरें काम की | top news | top news today | MP News | CG News