Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया। वहीं, राहुल गांधी ने ट्रम्प के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि इंडियन इकोनॉमी मर चुकी है। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-31-july

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत सभी आरोपी बरी

महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए स्पेशल कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित समेत सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है। जज एके लाहोटी ने कहा कि आरोप साबित नहीं हो सके, इसलिए आरोपियों को संदेह का लाभ दिया गया। 2008 में मालेगांव में हुए इस धमाके में 6 लोग मारे गए थे और करीब 100 लोग घायल हुए थे। जांच एजेंसी यह साबित नहीं कर पाई कि बम मोटरसाइकिल में था या वह साध्वी प्रज्ञा की थी, न ही कर्नल पुरोहित का इसमें हाथ होने का आरोप सही साबित हो सका। पीड़ितों के वकील ने इस फैसले को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट जाने की बात की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राहुल गांधी ने ट्रम्प के बयान को सही ठहराया, कहा- मोदी को छोड़कर सबको पता है!

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारतीय अर्थव्यवस्था को "मृत" कहने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने सही तथ्य बताया है, क्योंकि यह सब जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडाणी के पक्ष में बर्बाद कर दिया है। राहुल ने कहा कि यह हकीकत है, जिसे पीएम और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं। उनका यह बयान ट्रम्प के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं के बारे में टिप्पणी की थी। ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद राहुल सहित कांग्रेस नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

मौसम पूर्वानुमान (28 जुलाई) : महाराष्ट्र-गुजरात में तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, MP में हल्की बरसात

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) के अनुसार अनुसार, 28 जुलाई 2025 को पूरे भारत में मौसम में बदलाव रहेगा। उत्तर भारत में गर्मी के साथ उमस बनी रहेगी। खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दिनभर तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात में बारिश का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे कुछ राहत मिल सकती है। दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों में, पश्चिमी घाट और कर्नाटका में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिका का 6 भारतीय कंपनियों पर बैन, ईरान से चोरी-छुपे कारोबार का आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को 6 भारतीय कंपनियों सहित कुल 24 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने ईरान से प्रतिबंधित रसायन और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की चोरी-छुपे खरीदारी की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन कंपनियों ने 2024 में 1000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के उत्पाद यूएई के रास्ते मंगवाए, जो ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम और आतंकी फंडिंग में इस्तेमाल हो रहे थे। ईरान ने अमेरिका के इस कदम को निंदनीय बताया और कहा कि अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है। ईरान ने इसे आर्थिक साम्राज्यवाद करार दिया और कहा कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानून और देशों की संप्रभुता का उल्लंघन है। ईरान का दावा है कि इन प्रतिबंधों का उद्देश्य उसकी प्रगति को रोकना है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के ऑफिस पर हमला, फिलिस्तीन समर्थकों पर आरोप

न्यूयॉर्क में गुरुवार को न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) के मैनहट्टन स्थित मुख्यालय पर हमला हुआ। इमारत पर "NYT lies, Gaza dies" (NYT झूठ बोलता है, गाजा मरता है) जैसे नारे लिखे गए, और दीवारों पर लाल रंग से पोताई की गई। पास की कॉफी शॉप के लोगो को भी खराब कर दिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह तोड़फोड़ फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं ने की। यह हमला NYT की एक हालिया रिपोर्ट के जवाब में हुआ, जिसमें गाजा में अकाल के हालात के बारे में बताया गया था। 25 जुलाई को प्रकाशित खबर में गाजा में अकाल की स्थिति की तस्वीरें शामिल थीं, जिसमें एक गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे की तस्वीर दिखाई गई थी। हालांकि, NYT ने यह स्पष्ट नहीं किया कि बच्चे की स्थिति अकाल से संबंधित नहीं थी, बल्कि उसकी पहले से मौजूद बीमारी की वजह थी। इस तस्वीर के गलत संदर्भ में छापने पर NYT की आलोचना की गई।

जयपुर की टूटी सड़कों पर हाई कोर्ट ने जताई चिंता, पूछा- क्या गुलाबी नगरी का गौरव बच पाएगा?

जयपुर शहर में हाल ही में हुई भारी बारिश ने सड़कों की हालत को और भी खराब कर दिया है। कई सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं और कुछ स्थानों पर सड़कें पूरी तरह से धंस चुकी हैं। यह स्थिति आम नागरिकों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर रही है, जिनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। इन टूटी सड़कों के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर राजस्थान हाई कोर्ट ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है और शहर के खराब सड़क नेटवर्क पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्रीय कैबिनेट के छह महत्वपूर्ण फैसले, इटारसी-नागपुर चौथी रेलवे लाइन को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें 6 महत्वपूर्ण फैसले किए गए। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का बजट बढ़ाकर ₹6,520 करोड़ कर दिया गया है, जिससे किसानों को फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में बड़ा लाभ होगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के लिए ₹2,000 करोड़ का आवंटन किया गया, जिससे सहकारी समितियों को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही, रेलवे नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए 4 नई रेलवे लाइनों के लिए ₹11,168 करोड़ की मंजूरी दी गई। इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन के लिए ₹5,451 करोड़, अन्य महत्वपूर्ण रेलवे लाइनों के लिए भी बड़ी राशि मंजूर की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कर्नाटक में खोजा गया नया ब्लड ग्रुप 'CRIB': दुनियाभर में सिर्फ 10 लोग

कर्नाटक के कोलार जिले में एक 38 वर्षीय महिला के शरीर में एक ऐसा ब्लड ग्रुप पाया गया, जिसे अब तक किसी ने पहचाना नहीं था। इसे 'CRIB' नाम दिया गया है। यह ब्लड ग्रुप बेहद दुर्लभ है, और दुनिया में अब तक सिर्फ 10 लोग ही इस ब्लड ग्रुप के पाए गए हैं। महिला के O Rh+ ब्लड ग्रुप के बावजूद, सर्जरी के लिए खून का मेल नहीं बैठ रहा था। इसके बाद, सैंपल को बेंगलुरु की एडवांस्ड लैब में भेजा गया, जहां पता चला कि यह कोई नया या दुर्लभ ब्लड ग्रुप हो सकता है। डॉक्टरों ने महिला और उसके परिवार के ब्लड सैंपल को अंतर्राष्ट्रीय लैब में भेजा, और 10 महीने की रिसर्च के बाद 'CRIB' नामक नए ब्लड ग्रुप की पहचान की गई।

BRS विधायकों के दलबदल केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश: 3 महीने में फैसला लें स्पीकर

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 10 विधायकों के दल-बदल मामले में सुनवाई करते हुए तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर को आदेश दिया कि वह इन विधायकों की अयोग्यता पर 3 महीने के भीतर फैसला लें। कोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए कहा, "हम ऐसी स्थिति नहीं सह सकते जहां ऑपरेशन सफल हो, लेकिन मरीज मर जाए," जो इस मामले में विधायकों के मामले में अनावश्यक देरी को लेकर थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि मामले पर जल्दी से जल्दी फैसला लिया जाए, ताकि विधायकों का कार्यकाल खत्म न हो जाए। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें स्पीकर को कार्यवाही तय करने का निर्देश रद्द किया गया था।

बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: कबूतरों को दाना डालने पर FIR दर्ज करने की परमिशन

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कबूतरों को दाना डालने को सार्वजनिक समस्या और स्वास्थ्य के लिए खतरे के रूप में माना है। कोर्ट ने मुंबई नगर निगम (BMC) को निर्देश दिया है कि वे कबूतरों को दाना डालने वालों पर FIR दर्ज करें और कड़े कदम उठाए। यह आदेश 30 जुलाई को जस्टिस जीएस कुलकर्णी और जस्टिस आरिफ डॉक्टर की बेंच द्वारा दिया गया। कोर्ट ने यह भी कहा कि कबूतरों के जमावड़े को रोकने के लिए BMC को सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। इससे पहले, 3 जुलाई को कोर्ट ने BMC को पुराने कबूतरखानों को ध्वस्त करने से रोकने का आदेश दिया था, लेकिन दाना डालने की अनुमति नहीं दी थी। इस मामले में पशु प्रेमियों की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि BMC को अब ऐसे लोगों और समूहों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी जाती है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेलेबी की याचिका खारिज की, भारत में एयरपोर्ट सर्विस पर रोक"

दिल्ली हाईकोर्ट ने तुर्की की कंपनी सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की याचिका खारिज कर दी है। कंपनी ने भारत सरकार द्वारा उसकी सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति तेजस करिया ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस प्रकार की याचिकाएं पहले भी खारिज की जा चुकी हैं। 7 जुलाई को भी हाईकोर्ट ने कंपनी की अन्य याचिकाएं खारिज की थीं। 15 मई को BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) ने सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया था, जब तुर्की ने भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की आलोचना की थी। कोर्ट ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला मानते हुए कंपनी की याचिका खारिज कर दी।

खुशबू सुंदर तमिलनाडु भाजपा की उपाध्यक्ष नियुक्त, 2026 चुनाव के लिए 14 उपाध्यक्षों की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने बुधवार को खुशबू सुंदर को तमिलनाडु में पार्टी के उपाध्यक्षों में से एक नियुक्त किया। यह फेरबदल 2026 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है। तमिलनाडु में कुल 14 उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जिनमें एम चक्रवर्ती, वीपी दुरईसामी, केपी रामलिंगम, शशिकला पुष्पा, पी कनागसाबापति, और अन्य शामिल हैं। खुशबू सुंदर ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राज्य प्रमुख नैनार नागेंथिरन को धन्यवाद दिया। पार्टी का यह कदम राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चूहे मारने की दवा के घोटाले में शामिल लिथुआनिया के PM गिंटौटस पलुक्कास ने इस्तीफा दिया

लिथुआनिया के प्रधानमंत्री गिंटौटस पलुक्कास ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप थे, जिनकी पुष्टि राष्ट्रपति गिटानस नौसदा ने की है। पलुक्कास, जो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं, अक्टूबर 2022 में हुए चुनावों के बाद गठित तीन दलों के गठबंधन के तहत प्रधानमंत्री बने थे। पलुक्कास बीते कुछ महीनों से मीडिया और सरकारी एजेंसियों की जांच के घेरे में थे। यह खुलासा हुआ कि 2012 में एक विवादित चूहा मारने के घोटाले से जुड़ा जुर्माना उन्होंने अब तक नहीं चुकाया था। इस मामले को 'रैट प्वाइजन स्कैंडल' के नाम से जाना जाता है, जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया था और 16,500 यूरो का जुर्माना भी लगाया गया था। इस मामले ने उनकी छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया। अब माना जा रहा है कि उनकी कैबिनेट भी भंग हो सकती है।

अमेरिका ने पाकिस्तान से ऑयल डील की, ट्रम्प बोले- एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेच सकता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ एक महत्वपूर्ण ऑयल डील की घोषणा की है। इसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान के विशाल तेल भंडारों का विकास करेंगे। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर कहा कि एक तेल कंपनी को इस साझेदारी के लिए चुना जाएगा और संभवतः भविष्य में पाकिस्तान भारत को भी तेल बेच सकता है। यह डील ऐसे समय में आई है जब ट्रम्प ने भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में पिछले साल एक बड़े तेल और गैस भंडार का पता चला था, जिसे विश्व का चौथा सबसे बड़ा भंडार माना जा रहा है। इस भंडार के विकास के बाद पाकिस्तान के तेल उत्पादन में इजाफा हो सकता है। इस क्षेत्र में तीन साल तक सर्वे किया गया था और अब तेल रिजर्व की मौजूदगी की पुष्टि की गई है।

बिलासपुर के 302 स्कूल जर्जर, बच्चे सरकारी भवनों के एक ही कमरे में बैठकर करेंगे पढ़ाई

अब स्कूल के जर्जर भवनों में पवई नहीं होगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने कई निर्देश जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर कहा है कि जर्जर स्कूल भवनों में किसी भी स्थिति में कथाएं न लगाई जाएं। जहां भवन की हालत खराब है, वहां बच्चों को किसी दूसरे सुरक्षित सरकारी भवन या कमरे में पढ़ाया जाए। साथ ही जर्जर स्कूलों की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। बिलासपुर में कुल 1,857 स्कूल हैं, जिनमें 1,113 प्राइमरी, 518 मिडिल, 103 हर्ष और 123 हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इनमें से 302 स्कूल मरम्मत योग्य हालत में पाए गए हैं। बारिश के चलते कई स्कूलों की छत टपक रही है, दीवानों में दरारें आ गई हैं। और फर्म उखड़ गए हैं। पहले से ही इन स्कूलों की हालत खराब थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 top news | खबरें काम की | पीएम मोदी | मालेगांव ब्लास्ट न्यूज

मध्यप्रदेश पीएम मोदी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ डोनाल्ड ट्रम्प top news साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर खबरें काम की मौसम मालेगांव ब्लास्ट न्यूज