/sootr/media/media_files/2025/09/04/thesootr-top-news-4-september-2025-09-04-21-19-40.jpg)
Photograph: (The Sootr)
SC ने बारिश से पहाड़ों पर तबाही का जिम्मेदार इंसान बताया, पेड़ कटाई पर चिंता जताई
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और पंजाब में बारिश से हो रही तबाही पर गंभीर चिंता जताई है। कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि यह सिर्फ प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि इंसानों द्वारा उत्पन्न संकट है। कोर्ट ने विशेष रूप से पहाड़ों पर अवैध पेड़ कटाई को जिम्मेदार ठहराया, जिसके कारण प्रकृति अब बदला ले रही है। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच ने अनामिका राणा की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। कोर्ट ने केंद्र और इन चारों राज्यों समेत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), पर्यावरण मंत्रालय और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को नोटिस भेजते हुए तीन हफ्तों में जवाब मांगा और केंद्र से ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।
राहुल गांधी ने इंदौर में चूहों के कुतरने से बच्चों की मौत को हत्या बताया
इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) के नवजात गहन देखभाल इकाई (NICU) में दो बच्चों की मौत पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह कोई हादसा नहीं, यह हत्या है।" उन्होंने कहा कि ये घटनाएं इतनी भयावह और असंवेदनशील हैं कि सुनकर रूह कांप जाए। राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपनी बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई, जिसके कारण गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब मौत के अड्डे बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर निजी हाथों में सौंप दिया गया है, जहां इलाज अब केवल अमीरों के लिए ही संभव है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (5 सितंबर): गुजरात और उत्तराखंड में भारी बारिश, MP के कुछ हिस्सों में 21 सेमी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) में 5 और 6 सितंबर के बीच पूर्वी और मध्य भारत में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। विशेषकर पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 21 सेमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, गुजरात और उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। मानसून के चलते मौसम विभाग ने 5 सितंबर के बीच गुजरात के कुछ इलाकों में और 6 सितंबर को सौराष्ट्र व कच्छ क्षेत्र में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, उत्तराखंड में 5 सितंबर तक मूसलधार बारिश की संभावना बनी हुई है। हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में मौसम में बड़े बदलाव आ सकते हैं। इस राज्य में 5 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। तापमान में गिरावट की संभावना है, और रात का तापमान भी सामान्य से कम रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में 16 हजार NHM कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा... जारी रहेगी हड़ताल
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार उग्र होती जा रही है। 18 अगस्त से शुरू हुई हड़ताल के 18वें दिन प्रदेशभर के 16 हजार से अधिक संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। जिला NHM संघ के संगठन मंत्री अमन दास ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी का कहना है कि इस्तीफे का ज्ञापन प्राप्त हुआ है लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शबरी और भगवान राम का जिक्र कर उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान, कहा- गर्व से कहो, हम हिन्दू नहीं...आदिवासी हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "गर्व से कहो, हम आदिवासी हैं, हिन्दू नहीं।" अपने इस बयान को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे और वह खुद एक आदिवासी थीं। सिंघार ने इस मौके पर सभी आदिवासी नेताओं से आह्वान किया कि वे केवल अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुतिन ने डोनाल्ड ट्रम्प से कहा, भारत-चीन को धमकाना बंद करें
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भारत और चीन को टैरिफ के नाम पर धमकाना बंद करने की अपील की है। पुतिन ने कहा कि भारत और चीन अपनी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और इन देशों के नेताओं के लिए कमजोरी दिखाना उनके राजनीतिक करियर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। पुतिन का कहना है कि दोनों देशों का इतिहास संघर्षों से भरा हुआ है, और उन्हें टैरिफ जैसी धमकियों से नहीं झुकाया जा सकता। ट्रम्प ने अपने टैरिफ को जंग सुलझाने वाला हथियार बताया था और दावा किया था कि इसके जरिए उन्होंने सात जंगों को रोका। पुतिन ने ट्रम्प की इस नीति पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत बताया।
Weather Update: दिल्ली, पंजाब और मध्यप्रदेश में बाढ़ का कहर, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड्स ने मचाई तबाही
देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। दिल्ली में यमुना का पानी शहर के अंदर घुस आया है, वहीं पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। मध्यप्रदेश, गुजरात, कश्मीर, और छत्तीसगढ़ भी बाढ़ से प्रभावित हैं। दिल्ली में मयूर विहार और फरीदाबाद जैसे इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है, जबकि आगरा में यमुना का पानी ताजमहल तक पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश में भी लैंडस्लाइड्स ने हालात को और बिगाड़ दिया है। कश्मीर में लगातार बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, और वहां स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान विधानसभा में अध्यक्ष से उलझे कांग्रेस विधायक, कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा
राजस्थान विधानसभा में किसानों को भारी बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सरकार को घेरा। आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने फसल खराब होने के स्थगन प्रस्तावों का जवाब देते हुए पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की बात कही। किरोड़ी के जवाब के बीच ही हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच कांग्रेस विधायक अशोक चांदना बिना स्पीकर की अनुमति के बोलने लगे। टोकने पर स्पीकर से बहस करने लगे। इस पर सत्तापक्ष के विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई। कांग्रेस बीजेपी विधायकों के बीच नोकझोंक होने लगी। काफी देर तक हंगामा होता रहा। हंगामा बढ़ता देख 12 बजकर 34 मिनट पर स्पीकर ने 2 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। बता दें, 4 सितंबर 2025 को सत्र अत्यधिक महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस दिन, कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें से प्रमुख 'राजस्थान माल और सेवा कर (GST) द्वितीय संशोधन विधेयक-2025' और 'कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक-2025' शामिल हैं। इसके साथ ही, वित्तीय, प्रशासनिक और कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर भी गहरी चर्चा की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
AMMK ने BJP के नेतृत्व वाले NDA से अलग होने का लिया फैसला
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले, टीटीवी दिनाकरन की पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से बाहर निकलने का निर्णय लिया है। AMMK दूसरी पार्टी है, जिसने एनडीए का साथ छोड़ा है। इससे पहले, अन्नाद्रमुक से निष्कासित ओ पन्नीरसेल्वम ने भी अपने दल को गठबंधन से अलग किया था। दिनाकरन ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह आंदोलन कुछ लोगों के विश्वासघात के खिलाफ शुरू किया गया था। हम विश्वास करते थे कि वे बदलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।" उनका आरोप है कि अन्नाद्रमुक, खासतौर पर पलानीस्वामी, ने AMMK को गठबंधन में शामिल करने का विरोध किया था। दिनाकरन ने कहा कि दिसंबर में पार्टी नए गठबंधन पर फैसला करेगी।
कर्नाटक सरकार ने पंचायत-निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की सिफारिश की
कर्नाटक कैबिनेट ने 4 सितंबर को राज्य चुनाव आयोग (SEC) से पंचायत और शहरी निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की सिफारिश की है। राज्य के कानून मंत्री एचके पाटिल ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) पर जनता का विश्वास घटने के कारण यह फैसला लिया गया है। राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव 2021 से लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बेंगलुरु निगम चुनाव 2026 की शुरुआत में आयोजित किए जा सकते हैं। सरकार ग्राम पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टी चिन्हों के इस्तेमाल पर भी विचार कर रही है, ताकि चुनाव अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष हो सकें।
गुजरात सरकार लाएगी जन विश्वास बिल, छोटे अपराधों में सजा का प्रावधान खत्म
गुजरात सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में "गुजरात जन विश्वास बिल" पेश करने जा रही है, जिसके तहत छोटे अपराधों के लिए सजा के प्रावधान को खत्म किया जाएगा। इस बिल के तहत अतिक्रमण, गंदगी न हटाना, पशु बांधने, डेयरी उत्पाद और बिना लाइसेंस स्टीम व्हिसल बजाने जैसे अपराधों में अब जेल की सजा नहीं होगी। इन्हें सिर्फ जुर्माने के दायरे में लाया जाएगा। सरकार का कहना है कि इस कदम से अदालतों का बोझ कम होगा और जनता का जीवन तथा व्यापार आसान बनेगा। इसके लिए 11 अलग-अलग कानूनों में संशोधन किए जाएंगे। गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र 8 सितंबर को शुरू होगा।
मणिपुर-नगालैंड के बीच नेशनल हाईवे 2 फिर से खुलेगा, कुकी-जो काउंसिल ने दी सहमति
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच, कुकी-जो काउंसिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) को फिर से खोलने की घोषणा की है। यह हाईवे मणिपुर को नगालैंड और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण जीवन रेखा है। मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के कारण यह हाईवे बंद कर दिया गया था। गृह मंत्रालय ने बताया कि कुकी-जो काउंसिल सुरक्षा बलों के साथ इस मार्ग पर शांति बनाए रखने में सहयोग करेगी। दिल्ली में गुरुवार को केंद्र सरकार, मणिपुर सरकार और कुकी संगठनों (KNO और UPF) के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई, जिसमें एक नया सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (SoO) समझौता साइन किया गया, जो एक साल के लिए प्रभावी रहेगा।
बंगाल विधानसभा में हंगामाः 5 भाजपा विधायकों का निलंबन, ममता ने लगाए मोदी चोर-वोट चोर के नारे
पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को बंगाली प्रवासियों पर हो रहे अत्याचारों पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जो 2 सितंबर को विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के निलंबन का विरोध कर रहे थे। इस दौरान स्पीकर ने भाजपा के चीफ व्हिप शंकर घोष को अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड कर दिया। घोष ने बाहर जाने से इनकार किया, जिसके बाद मार्शलों को बुलाकर उन्हें घसीटते हुए बाहर निकाला गया। बाहर निकलते वक्त वे गिरकर बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा चार अन्य भाजपा विधायकों को भी निलंबित कर दिया गया। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने मोदी और वोट चोर के नारे लगाए।
कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, वह अजनाला पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से उनकी खराब हुई फसलों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वह बाढ़ के पानी में उतरकर स्थानीय लोगों से भी मिले। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए भेजा है और केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है। चौहान ने बताया कि केंद्र की दो टीमें पहले ही पंजाब पहुंच चुकी हैं, जो नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेंगी। इसके बाद वह बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने रवाना हुए, जहां उन्होंने राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री ने भारत को 21 टुकड़ों में बांटने की मांग की, खालिस्तान की आजादी का किया समर्थन
ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुन्थर फेलिंगर-जान ने बुधवार को भारत को 21 हिस्सों में बांटने की मांग करते हुए सोशल मीडिया X पर विवादास्पद पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि भारत को कई हिस्सों में बांट देना चाहिए और खालिस्तान की आजादी का समर्थन करना चाहिए। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक नक्शा भी शेयर किया, जिसमें भारत के हिस्से पाकिस्तान, नेपाल और खालिस्तान में दिखाए गए थे। फेलिंगर ने नाटो के विस्तार का भी समर्थन किया और कहा कि रूस, चीन और भारत को तोड़कर उनके नए देशों को नाटो और WTO में शामिल किया जाएगा। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसका कड़ा विरोध किया और विदेश मंत्रालय से इस मामले को उठाने की अपील की।
अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की नाव पर हमला किया, 11 की मौत, ट्रम्प ने उड़ाने का दिया था आदेश
अमेरिकी सेना ने मंगलवार को कैरिबियन सागर में वेनेजुएला की एक नाव पर हमला किया, जिसमें 11 लोग मारे गए। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह हमला पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर किया गया था। रुबियो ने खुलासा किया कि अमेरिका उस नाव को सीज कर सकता था, लेकिन ट्रम्प ने इसे उड़ाने का आदेश दिया था क्योंकि नाव में कोकीन और फेंटेनाइल जैसी खतरनाक ड्रग्स की तस्करी हो रही थी। उन्होंने कहा कि ड्रग्स की खेप जब्त करने से कार्टेल पर कोई असर नहीं पड़ता, उन्हें पूरी तरह नष्ट करना जरूरी था। रुबियो ने यह भी बताया कि नाव पर मौजूद लोगों को कोई चेतावनी नहीं दी गई क्योंकि यह अमेरिका के लिए सीधा खतरा थी।
ट्रम्प की गाजा को दुबई जैसा बनाने की योजना, फिलिस्तीनियों को मिलेगा 4 लाख और रेंट
इजराइली हमलों से तबाह गाजा पट्टी को अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दुबई जैसा टूरिस्ट और फाइनेंशियल स्पॉट बनाने की योजना बना रहे हैं। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ट्रम्प की यह योजना 'गाजा रीकंस्ट्रक्शन, इकोनॉमिक एक्सलेरेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशनल ट्रस्ट' (GREAT) के तहत तैयार की गई है। यह योजना करीब 9 लाख करोड़ रुपए की लागत से गाजा को हाई-टेक मेगासिटी में बदलने का लक्ष्य रखती है। इस योजना के तहत 20 लाख फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने के लिए कहा जाएगा, और उन्हें 4 लाख रुपए के साथ चार साल का रेंट और एक साल तक मुफ्त भोजन मिलेगा। ट्रम्प इन इमारतों को ऊंचे दामों पर बेचने का भी प्रस्ताव रखते हैं। top news | खबरें काम की | आज का समाचार
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧