/sootr/media/media_files/2025/10/07/thesootr-top-news-7-october-2025-10-07-21-30-29.jpg)
Photograph: (The Sootr)
हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड से बस पर गिरा मलबा, 15 की मौत, कई लोग दबे
top news: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम को एक निजी बस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग मलबे में दब गए। हादसा बरठीं के पास भलू में शाम 7:30 बजे हुआ, जहां छत पर मलबा और पत्थर गिरने से बस पूरी तरह दब गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 4 बच्चों समेत 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है, जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला, उठ रही यह मांग
देश के विभिन्न राज्यों में कफ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर कर इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए अब प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और बच्चे की जान न जाए। याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में यह भी मांग किया है कि इस मामले की गहन जांच राष्ट्रीय न्यायिक आयोग या सीबीआई के जरिए की जाए। इसके लिए एक विशेषज्ञों की समिति बनाई जाए, जो इस मामले की पूरी जांच करे। तिवारी ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज इस जांच की निगरानी करें ताकि इस त्रासदी की सही वजहों का पता चल सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार 2025: 3 अमेरिकी वैज्ञानिकों को मिला क्वांटम टनलिंग के लिए प्राइज
इस साल फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार 2025 से तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है। जॉन क्लार्क, मिशेल डेवोरेट, और जॉन मार्टिनिस- को उनके मैक्रोस्कोपिक क्वांटम टनलिंग पर किए गए पायनियरिंग कार्य के लिए फिजिक्स में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तीनों वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार क्वांटम टनलिंग (Quantum Tunneling) और बड़े पैमाने पर ऊर्जा स्तरों (Energy Levels) की खोज के लिए मिला है। यह खोज इलेक्ट्रिक सर्किट्स में क्वांटम प्रभावों को स्पष्ट करती है, जो पहले सिर्फ सूक्ष्म (microscopic) स्तर पर देखे जाते थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (8 अक्टूबर): मध्यप्रदेश सहित देशभर में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 8 अक्टूबर 2025 को भारत भर में मौसम की स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव होगा। कुछ स्थानों पर तेज आंधी और बारिश हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में गर्मी और उमस भी देखने को मिलेगी। IMD ने राज्यवार मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है, जिसमें विशेष रूप से उत्तर भारत, मध्य भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट में हम IMD के द्वारा जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान की पूरी जानकारी देंगे। मध्यप्रदेश में 8 अक्टूबर को मौसम में हलका बदलाव देखा जाएगा। कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में मौसम ठंडा रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर तेज हवा और बारिश का अनुमान है। IMD ने मध्यप्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है, जिसमें इन क्षेत्रों में यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लश्कर आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने आसिम मुनीर से कहा- मोदी को सबक सिखाओ
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी है। एक वीडियो में कसूरी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर से कहा कि वह मोदी को 10 मई 2025 जैसा "सबक" सिखाएं। कसूरी ने पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय बांधों और इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश की जाएगी। इससे पहले भी कसूरी ने भारत और पीएम मोदी को धमकी देने वाला वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने पाकिस्तान सरकार और सेना से आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने का दावा किया था।
सोने का दाम 1 लाख 21 हजार रुपए के पार पहुंचा, क्या है इसका कारण, जानें अपने शहर का रेट
खबरें काम की: सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। यह 1 लाख 21 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई हैं। यह लगातार छठे दिन की तेजी का परिणाम है। हाल के दिनों में गोल्ड की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। अब यह सवाल उठ रहा है कि इसके पीछे का कारण क्या है? सोने की कीमतों में इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिका में नीतिगत अस्थिरता और डॉलर की कमजोरी है। अमेरिका में शटडाउन जारी है, जिससे सरकारी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस कारण अमेरिकी डॉलर की कीमत में गिरावट आई है, जिसका वैश्विक बाजार पर असर पड़ा है। जब डॉलर कमजोर होता है, तो निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में अपनाते हैं, जिससे सोने की मांग और कीमत बढ़ जाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग : इटारसी-भोपाल-बीना रूट पर चौथी लाइन, वडोदरा-रतलाम पर तीसरी-चौथी लाइन मंजूर
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने कुल 24,634 करोड़ रुपए के 4 नए रेल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य भारतीय रेलवे नेटवर्क की क्षमता को बढ़ाना और यात्री सुविधाओं में सुधार करना है। नए प्रोजेक्ट में इटारसी-भोपाल-बीना रूट पर चौथी और वडोदरा-रतलाम रूट पर तीसरी-चौथी लाइन की योजना शामिल है। ये परियोजनाएं मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के 18 जिलों में विकास लाएंगी और रेलवे कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ऊर्जा मंत्री ने दो दिन बाद ही तुड़वा दी नई सड़क, अधिकारियों पर भड़के, बोले-आप पर भी एक्शन होगा
राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दो दिन पहले कोटा के डूंगरजा गांव में निरीक्षण के दौरान बनाई गई एक नई सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। मंत्री के आदेश पर मंगलवार को सड़क को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। प्रशासन ने कहा कि मंत्री के द्वारा उठाए गए सवालों के कारण यह कदम उठाया गया और अब सड़क को फिर से मजबूत बनाने के लिए नया टेंडर जारी किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ की घायल बाघिन बिजली जाएगी गुजरात, वनतारा में होगा इलाज, वनमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
छत्तीसगढ़ के रायपुर जंगल सफारी की घायल बाघिन 'बिजली' को उपचार के लिए गुजरात भेजा जा रहा है। इस बाघिन को किडनी की समस्या से जूझने के कारण विशेष इलाज की आवश्यकता है, जिसके लिए उसे ट्रेन के माध्यम से गुजरात के जामनगर स्थित 'वनतारा' भेजने की योजना है। यह मामला राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसमें उन्होंने बाघिन के इलाज की व्यवस्था की जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस: सीएम मोहन यादव ने कहा, जनसुनवाई में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मध्यप्रदेश में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की गई। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन जहां इंदौर देवास और ग्वालियर कलेक्टर के प्रोजेक्ट की तारीफ हुई, वहीं सीएम डॉ.मोहन यादव ने अफसरों के प्रयासों को सराहा। शाम को सीएम मोहन यादव ने अफसरों को कहा कि जनसुनवाई में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बलूचिस्तान बॉर्डर पर जाफर एक्सप्रेस पर हमलाः 7 घायल, 6 डिब्बे पटरी से उतरे
पाकिस्तान के बलूचिस्तान और सिंध की सीमा के पास सुल्तानकोट इलाके में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर बड़ा हमला हुआ। इस हमले में 7 लोग घायल हो गए, और 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन क्वेटा जा रही थी, तभी पटरियों पर लगाए गए IED में धमाका हुआ। बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाया गया था। BRG ने धमाके के बाद बयान में कहा कि बलूचिस्तान की आज़ादी तक ऐसे हमले जारी रहेंगे। घटना के समय ट्रेन में 270 यात्री सवार थे, और यह दूसरा विस्फोट था जो मात्र 10 घंटों के अंदर हुआ। राहत कार्य चल रहा है, और अधिकारी हमले की जांच कर रहे हैं।
हाईकोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में गोल्ड चोरी को बताया धोखा, जांच के लिए SIT गठित
केरल हाईकोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के गोल्ड चोरी मामले में गंभीर चिंता जताई है, जिसमें दो द्वारपालक मूर्तियों से गोल्ड चुराया गया था। कोर्ट ने पाया कि त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) में कुछ गलत हो रहा था, जिसका प्रमाण आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के द्वारा भेजे गए ईमेल से मिलता है। पोट्टी ने TDB को बताया था कि गोल्ड प्लेटिंग के बाद जो बचा हुआ सोना था, उसे वह एक गरीब लड़की की शादी में इस्तेमाल करना चाहता था। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए SIT गठित की है, जो छह हफ्ते में रिपोर्ट पेश करेगी। जांच में पूरी गोपनीयता और ईमानदारी बरती जाएगी।
ममता बनर्जी ने अस्पताल में भर्ती बीजेपी सांसद से की मुलाकात, कहा- कोई गंभीर बात नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में बीजेपी सांसद खागेन मुर्मू से मुलाकात की। मुर्मू, उत्तरी बंगाल के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान नगाकाटा में हुए हमले में घायल हो गए थे। ममता ने अस्पताल के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी हालत गंभीर नहीं है और रिपोर्ट देखकर उन्हें राहत मिली है। ममता ने बताया कि मुर्मू को हाई डायबिटीज की वजह से निगरानी में रखा गया है और उनकी चोट कान के पीछे है।