Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, टीम का नया बयान, स्थिति में सुधार

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में देर रात एक शख्स घुस आया और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद सैफ अली खान को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा: 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी

मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। मोदी सरकार ने गुरुवार को सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से देशभर में लाखों-करोड़ों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : सीएम बोले- 3 हजार 500 करोड़ का आएगा निवेश

मध्य प्रदेश में जल्द ही 102 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार 16 जनवरी को इन्हें 401 एकड़ भूमि आवंटन पत्र वितरित किए। शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि इन 102 औद्योगिक इकाइयों में 3 हजार 500 करोड़ रुपए का निवेश अनुमानित है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. 2025 में कौन सी हैं चुनौतियां, वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम ने बताया एजेंडा

दुनिया के बड़े मंच वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम ( world economic forum ) की ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट ने 2025 की चुनौतियों और भविष्य के जोखिमों को उजागर किया है। डावोस में हुई फोरम की वार्षिक बैठक से पूरी दुनिया का एजेंडा तय होता है। फोरम की इस साल की बैठक "इंटेलिजेंट एज के लिए सहयोग" के  तहत आयोजित की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. बाइडेन का विदाई भाषण, अमेरिका में रईसों का दबदबा लोकतंत्र के लिए खतरा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार रात अपने कार्यकाल का आखिरी भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सत्ता और धन का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। यह भाषण उन्होंने वॉशिंगटन डीसी के ओवल ऑफिस से दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. हिंडनबर्ग की कंपनी पर ताला डला तो राकेट बन गए अडानी के शेयर

अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी यात्रा समाप्त करने का निर्णय लिया है। फाउंडर नाथन एंडरसन ने बुधवार रात एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की। इधर शेयर मार्केट खुलते ही इस खबर का इसर अडानी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। अडानी के शेयर मे 9 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 : घर खरीदने पर मिलेगी जोरदार सब्सिडी

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (PMAY-U 2.0) का उद्देश्य हर भारतीय को किफायती आवास उपलब्ध कराना है। यदि आपने 1 सितंबर, 2024 के बाद घर खरीदने, बनाने, या पुनर्विक्रय के लिए होम लोन लिया है, तो आप इस योजना के तहत 4% ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। यह सब्सिडी अगले 5 वर्षों तक वैध है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. हेमंत कटारे का बड़ा आरोप, भूपेंद्र सिंह ने की सौरभ शर्मा की नियुक्ति

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित सौरभ शर्मा की कार से मिले 52 किलो सोने और नकदी के मामले में विधानसभा में उप प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को सौरभ शर्मा को जन्म देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह के परिवहन मंत्री रहते सौरभ शर्मा खूब फले-फूले। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ शराब घोटाले के सरगना , ED का खुलासा

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी की ओर से कोर्ट में पेश किए गए रिमांड नोट में पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ को शराब घोटाले का मास्टर माइंड बताया गया है। यह रिमांड नोट आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा की गिरफ्तारी के समय कोर्ट में पेश किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. बीजापुर के जंगल में फोर्स ने बड़े नक्सली लीडर्स को घेरा, चार ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इसमें 3-4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग रही है। एनकाउंटर दक्षिण बस्तर के पुजारी कांकेर के जंगल में चल रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. उमड़ घुमड़ छाएंगे बादल, बारिश-शीतलहर बढ़ाएगी गलन, ओलावृष्टि-बर्फबारी का येलो अलर्ट

उत्तर भारत के यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश की दस्तक है, जिससे आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा और भी नीचे जाने की गुंजाइश है। आईएमडी ने कई राज्यों में कल यानी शुक्रवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर भारत के तमाम राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी-बिहार, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब करीब महीने भर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

12. प्रयागराज कुंभ के लिए मेला स्पेशल ट्रेन शुरू:भोपाल से 1500 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई पहली कुंभ स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ मेला 2025 के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। गुरुवार सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन से बनारस के लिए रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 से लगभग 1500 यात्रियों को लेकर चली। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में कुल 22 डिब्बे शामिल किए गए हैं।

13. JEE Main एग्जाम से पहले FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद, टेंशन में छात्र

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नामी कोचिंग सेंटर संचालित फिटजी (FIITJEE) के अचानक बंद होने से हड़कंप मच गया है। कोचिंग के 800 स्टूडेंट्स और पेरेंट्स मुश्किल में पड़ गए हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा से पहले कोचिंग सेंटर के बंद होने छात्रों का भविष्य खतरे में आ गया है। ये सभी छात्र जेईई मेन की तैयारी कर रहे थे और कोचिंग सेंटर ने छात्रों से लाखों रुपए की एडवांस फीस वसूल की थी। अब यह मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और कोचिंग सेंटर के चार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें