Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरएसएस पर आरोप लगाया कि अब उसकी नजर वक्फ के बाद ईसाइयों की जमीन पर है। राहुल गांधी ने संघ की मैगजीन द ऑर्गनाइजर के एक लेख का स्क्रीनशॉट भी एक्स पर शेयर किया। आइए जानते हैं अन्य बड़ी खबरें

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
top news sootr 5 april

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मोहन भागवत ने कहा- हिंदुओं के मंदिर, पानी और श्मशान एक हों

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया। यहां उन्होंने विधिपूर्वक बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की। मंदिर न्यास के अधिकारियों ने उन्हें मंदिर की व्यवस्थाओं और धाम की भव्यता के बारे में जानकारी दी। मोहन भागवत का यह दौरा संघ के उद्देश्यों को बढ़ावा देने और हिंदू समाज की एकता पर जोर देने के लिए महत्वपूर्ण था।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Weather Report : 19 राज्यों में 9 अप्रैल तक तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

भारत में मौसम ने अपना रुख तेज़ी से बदला है। जहां कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी का अलर्ट है, वहीं कई राज्य भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में तीव्र गर्मी और हीटवेव की आशंका है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में 2 से 4°C तक तापमान बढ़ सकता है। इससे इन राज्यों में गर्मी का असर और बढ़ने की संभावना है। दिल्ली में इस बार अप्रैल से लेकर जून तक सामान्य से ज्यादा गर्मी का अनुमान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रामनवमी के दिन अयोध्या में होगा भगवान रामलला का सूर्य तिलक, जानें टाइम

राम नवमी को देशभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक पुराणों के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम ने माता कौशल्या की कोख से जन्म लिया था। हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है। भगवान श्री राम का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में हुआ था। इस साल 6 अप्रैल, रविवार को रामनवमी है। अलौकिक राम मंदिर अयोध्या में रामनवमी के दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस पर्व पर रामलला के प्राकट्य बेला में मध्याह्न भगवान के ललाट पर सूर्याभिषेक हुआ। सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ेंगी, मानो भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया हो।

अमेरिका की जनता को टैरिफ की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी? ट्रंप का आह्वान- मजबूती से डटे रहें लोग, 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ को लेकर आक्रामक रूख अपनाया है। शुल्क वसूलने की इस नीति के कारण जनता को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, ट्रंप ने कहा है कि जनता को मजबूती से डटे रहना चाहिए। उन्होंने चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी शुल्क को घबराहट का संकेत बताकर खारिज कर दिया।

2025 की नई FD ब्याज दरें: सबसे ज्यादा ब्याज कहां? जानिए प्रमुख बैंकों की दरें

2025 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में कई प्रमुख बैंकों ने बदलाव किया है। यदि आप किसी बैंक में एफडी कराने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि एफडी की ब्याज दरें बैंक के अनुसार बदलती रहती हैं और विभिन्न शर्तों पर निर्भर करती हैं। ऐसे में निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप जो बैंक चुन रहे हैं, वह आपकी जरूरतों के हिसाब से सर्वोत्तम ब्याज दर दे रहा है। वर्तमान में प्रमुख बैंकों की ब्याज दरें इस प्रकार हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

चीन को रोकने के लिए भारत ने UAE के साथ मिलकर श्रीलंका में बनाया यह प्लान

भारत और श्रीलंका ने शनिवार (5 अप्रैल 2025) को रक्षा सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  द्विपक्षीय सहयोग का खाका पेश करते हुए इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों की सुरक्षा एक-दूसरे से जुड़ी हुई है और निर्भर है। इस रक्षा समझौते को रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह समझौता श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षा सेना के हस्तक्षेप के लगभग चार दशक बाद हुआ है। हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मिलकर श्रीलंका में त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करेगा। तीनों देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से भारत की चीन के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, जिसकी सरकारी ऊर्जा कंपनी सिनोपेक ने श्रीलंका के दक्षिणी बंदरगाह शहर हंबनटोटा में 3.2 अरब डॉलर की तेल रिफाइनरी बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बिहार के राज्यपाल बोले- वक्फ संपत्तियां अल्लाह की,इस पर गैर-मुस्लिमों का भी हक 

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा- वक्फ की संपत्तियां अल्लाह की मानी जाती हैं। इसका इस्तेमाल गरीबों, जरूरतमंदों और जनहित के लिए होना चाहिए। गैर मुस्लिमों का भी वक्फ की संपत्तियों में बराबर का हक है। राज्यपाल ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। प्रोटेस्ट करने का अधिकार है। हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। जब मैं यूपी में मंत्री था तब वक्फ विभाग मेरे पास ही था। हर समय मुझे ऐसे लोगों से मिलना पड़ता था, जिनके संपत्ति के मामले चल रहे थे।

हिसार में किसान भाइयों ने घर के कमरे में शुरू की केसर की खेती, बन गए लाखों के मालिक

हिसार के आजाद नगर में रहने वाले दो युवा किसान भाइयों, नवीन और प्रवीन सिंधु ने कमरे में ऐरोफोनिक तकनीक (Aeroponic technology) से केसर की खेती की शुरुआत की। ऐरोफोनिक पद्धति एक आधुनिक खेती तकनीक है, जिसमें मिट्टी की बजाय हवा और पानी के जरिए पौधों को पोषक तत्व दिए जाते हैं। इस पद्धति का इस्तेमाल करके इन दोनों भाइयों ने यह साबित किया कि गर्म क्षेत्रों में भी केसर (saffron) की खेती की जा सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के सरकारी कर्मचारियों के वेतन-भत्ते में 10% तक का इजाफा, जानें कितना होगा फायदा

मध्यप्रदेश सरकार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत देते हुए यात्रा भत्ता (Travel Allowance), हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance - HRA) और अनुग्रह अनुदान (Ex-Gratia) की राशि में बढ़ोतरी कर दी है। वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी माने जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के इन जिलों में लाड़ली बहना योजना से हटे महिलाओं के नाम, ये वजह आई सामने

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए एक बड़ी सहारा बन चुकी थी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था, लेकिन योजना से जुड़ी कुछ महिलाओं को अब नई चिंता सता रही है। दरअसल, सतना और मैहर जिलों की करीब 11 हजार महिलाएं अब इस योजना से बाहर हो गई हैं। इसके पीछे मुख्य कारण है योजना में निर्धारित उम्र सीमा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मानसिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने सागर के मानसिंह मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने एसआईटी (विशेष जांच दल) के गठन और उसकी रिपोर्ट पर किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप से मना कर दिया है। यह मामला याचिकाकर्ता विनय मलैया और राजकुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत कन्टेम्प्ट पिटीशन के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में गया था, जिसमें वे एसआईटी की रिपोर्ट को रद्द करने की मांग कर रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर अमित शाह ने लिया नक्सलवाद मिटाने का संकल्प

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा में ऐलान किया है कि अगले चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा। बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है। नक्सलियों से अपील है कि वो सरेंडर करें। नक्सलियों को सरेंडर कराकर गांवों को नक्सल मुक्त बनाइए। हर गांव को एक करोड़ मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 

खबरें काम की काम की खबरें top news top news today top news trending news MP News CG News Madhya Pradesh Chhattisgarh