Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो रुपए एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाई, लेकिन इसका भार आम आदमी पर सीधा नहीं पड़ेगा। इस खबर के साथ ही जानिए देश-दुनिया से जुड़ी अन्य खबरें...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
sootr top news 7 april

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े : नई कीमत 8 अप्रैल से होंगी लागू

भारत में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार 7 अप्रैल 2025 को इस बढ़ोतरी का ऐलान किया। अब दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो गई है। यह कीमतें कल, यानी 8 अप्रैल से लागू होंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के लिए हज वीजा पर लगाया प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर 5 साल का बैन

सऊदी अरब ने हज यात्रा को लेकर नई पाबंदी लागू की है, जिसमें भारत सहित 14 देशों के लिए हज वीजा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। यह कदम बिना रजिस्ट्रेशन के हज यात्रा पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है। इस रोक का असर उमरा, बिजनेस और फैमिली विजिट के वीजा पर भी होगा, जो जून महीने के मध्य तक जारी रहेगा। सऊदी अधिकारियों के अनुसार, उमरा वीजा धारक 13 अप्रैल तक सऊदी अरब पहुंच सकते हैं। इस साल हज यात्रा 4 जून से 9 जून तक आयोजित होगी। अगर कोई व्यक्ति नए नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे पांच साल तक सऊदी अरब में प्रवेश पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा, राहुल गांधी ने बैठक 20 मिनट में खत्म की

पटना के सदाकत आश्रम में सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। राहुल गांधी जिले के अध्यक्षों और नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे, उसी दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई, जिससे नाराज पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह बैठक से बाहर निकल गए। उनके पीछे उनके समर्थक रवि रंजन भी थे, तभी यूथ कांग्रेस के सदस्य असद और पूर्व विधायक टुन्ना ने चोर-चोर के नारे लगाए। जब रवि रंजन ने विरोध किया तो टुन्ना ने उसे पटक दिया और लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया। अखिलेश सिंह ने बीच-बचाव किया और रवि को छुड़ाया। हंगामा देख राहुल गांधी ने बैठक को 20 मिनट में खत्म किया और एयरपोर्ट के लिए निकल गए।

MP में 42 पर पहुंचा पारा, राजस्थान में 26 साल का टूटा रिकॉर्ड, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में रविवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह अप्रैल के पहले सप्ताह में पिछले 26 वर्षों में सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 14 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में गर्मी ने अप्रैल की शुरुआत में ही जोर पकड़ लिया है। भोपाल में तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक है। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और रतलाम में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हाईकोर्ट ने आसाराम की जमानत 1 जुलाई तक बढ़ाई, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर आश्रम में नाबालिग से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम ( Asaram ) को राहत देते हुए उसकी अंतरिम जमानत 1 जुलाई तक बढ़ा दी है। यह निर्णय 31 मार्च 2025 को समाप्त हुई उसकी पहले की अंतरिम जमानत के बाद आया है। आसाराम को पहले 14 जनवरी से 31 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली थी, और अब यह अवधि 1 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शेयर बाजार: ब्लैक मंडे में सेंसेक्स ने लगाया 3100 अंकों का गोता, निफ्टी धड़ाम

सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 31 सौ अंकों से अधिक गिरकर 72 हजार 2 सौ 59 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी एक हजार अंकों से अधिक लुढ़ककर 21 हजार 9 सौ 30 पर आ गया। इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित व्यापक टैरिफ हैं, जिन्होंने वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं को बढ़ा दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गिरफ्तारी का डर! इजरायली प्रधानमंत्री ने हंगरी से अमेरिका जाने के लिए 400 किलोमीटर ज्यादा यात्रा की

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए 400 किलोमीटर लंबा हवाई सफर तय किया। हंगरी से अमेरिका जाने के दौरान नेतन्याहू ने जानबूझकर एक लंबा रास्ता अपनाया, ताकि वह उन देशों के हवाई क्षेत्र से बच सकें जो अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के गिरफ्तारी वारंट को लागू कर सकते हैं। दरअसल, गाजा में युद्ध नरसंहार के दौरान नेतन्याहू के खिलाफ ICC ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। नेतन्याहू के इस कदम का कारण उनका डर था कि ICC के नियमों का पालन करने वाले देशों में यात्रा करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था। हालांकि, हंगरी ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया, जिससे नेतन्याहू को कोई परेशानी नहीं हुई। इस कदम से यह भी साफ होता है कि नेतन्याहू अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।

ममता बनर्जी ने बर्खास्त टीचर्स से मिलकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बर्खास्त किए गए टीचर्स से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। ममता ने कहा, “जब तक मैं जिंदा हूं, आपकी नौकरी कोई नहीं छीन सकता।” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह न समझें कि उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। ममता ने भाजपा शासित मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, “वहां के पीड़ितों को आज तक न्याय नहीं मिला। फिर भी सुप्रीम कोर्ट ने कोई कार्रवाई नहीं की।” ममता ने आरोप लगाया कि बंगाल को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और पूछा कि सुप्रीम कोर्ट को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कौन योग्य है और कौन नहीं। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भा.ज.पा. पर भी जमकर हमला बोला।

जिम्बाब्वे ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ हटाए, ट्रम्प सरकार से बेहतर संबंध बनाने की पहल 

जिम्बाब्वे ने अमेरिकी सामानों पर लगने वाले टैरिफ को हटा दिया है। यह कदम राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने अमेरिका के साथ बेहतर संबंध बनाने के उद्देश्य से उठाया है। राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने इस फैसले के पीछे मुख्य कारण बताया कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार से रिश्ते सुधारना चाहते हैं। 2 अप्रैल को राष्ट्रपति ट्रम्प ने 60 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसमें जिम्बाब्वे पर 18% का टैरिफ लागू किया गया था। जिम्बाब्वे का यह कदम अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह निर्णय दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को नई दिशा दे सकता है।

बांग्लादेश कोर्ट ने 70 वकीलों को जेल भेजा, शेख हसीना के समर्थकों पर हत्या की कोशिश का आरोप

बांग्लादेश की एक अदालत ने शेख हसीना के समर्थक 70 वकीलों को जेल भेज दिया है। इन वकीलों पर पिछले साल हुए हिंसक छात्र आंदोलन के दौरान मारपीट और हत्या की कोशिश के आरोप थे। यह आंदोलन उस समय हुआ था जब शेख हसीना ने देश छोड़ दिया था। ढाका मेट्रोपोलिटन सेशन जज मोहम्मद जाकिर हुसैन ने वकीलों को जमानत देने से इंकार करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। हालांकि, 9 महिला वकीलों और ढाका बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अबू सैयद सागर को जमानत मिल गई है। यह फैसला बांग्लादेश की राजनीति और न्याय व्यवस्था में एक बड़ा मुद्दा बन गया है, क्योंकि यह शेख हसीना समर्थक वकीलों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

27% ओबीसी आरक्षण की राह का एक और रोड़ा हुआ खत्म

सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी आरक्षित वर्ग के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने एक और तो यूथ आफ इक्वलिटी के द्वारा दायर की स्पेशल लीव पिटिशन खारिज कर दी और यह भी साफ कर दिया है कि शिवम गौतम बनाम सरकार के मामले में कोई भी स्टे नहीं है और 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर कोई कानूनी रोक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने में कोई न्यायिक बाधा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्णय को सही मानते हुए यह स्पष्ट किया कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर कोई रोक नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RSS की शाखा में शामिल हो सकते हैं मुसलमान, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कह दी ये बात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार, 6 अप्रैल 2025 को वाराणसी प्रवास के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संघ किसी जाति धर्म, पूजा पद्धति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता है। मुसलमान भी संघ की शाखा में आ सकते हैं। संघ प्रमुख का ये बयान अब चर्चा का विषय बन गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 

छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश CG News MP News top news trending news top news today top news खबरें काम की काम की खबरें