Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है, इसमें सोनिया-राहुल गांधी और सैम पित्रोदा का नाम आया है। वही, मौसम विभाग ने इस बार 105% बारिश की संभावना जताई है। इस खबर के साथ ही जानिए देश-दुनिया से जुड़ी अन्य खबरें... 

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr top-news 15 april

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेशनल हेराल्ड केस: ED ने की पहली चार्जशीट दाखिल, सोनिया-राहुल गांधी और पित्रोदा के नाम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 अप्रैल 2025,  मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले ( National Herald case ) में पहली चार्जशीट दाखिल की है। इसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, और सुमन दुबे को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। अब मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। इस केस में आरोप है कि इन नेताओं ने कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार और उससे जुड़ी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियों को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए कब्जा किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अयोध्या राम मंदिर में RDX धमाके की धमकी, मंदिर ट्रस्ट को मिला ईमेल, बढ़ाई सुरक्षा

श्री राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर एक गंभीर धमकी सामने आई है। 12 अप्रैल 2024 को, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक मेल पर तमिलनाडु से एक ईमेल आई, जिसमें मंदिर में RDX से धमाका करने की धमकी दी गई। मेल में भेजने वाले ने खुद को ISI (Inter-Services Intelligence) से जुड़ा हुआ बताया और यह दावा किया कि यह धमाका तमिलनाडु के एक संगठन द्वारा किया जा सकता है।  मेल में यह भी कहा गया कि मंदिर से बच्चों और महिलाओं को दूर रखा जाए। यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, और पूरी दुनिया के सनातनियों के लिए गर्व का कारण बना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम विभाग का दावा: 2025 में 105% तक बारिश, अल नीनो का खतरा नहीं

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को 2025 के मानसून के बारे में अहम जानकारी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। 2025 में 105% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है। यह किसानों के लिए एक सकारात्मक संकेत है क्योंकि सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा और तेलंगाना में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है, जबकि बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में कम बारिश हो सकती है। IMD के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि इस बार अल नीनो का खतरा नहीं है, जिससे मौसम पर असर नहीं पड़ेगा। मानसून 1 जून के आसपास केरल के रास्ते देश में प्रवेश करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

दहेज एक्ट के दुरुपयोग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कानून में हस्तक्षेप की कोई वजह नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 498ए के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर दायर जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। यह धारा महिलाओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई थी। याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत के समक्ष दावा किया कि इस प्रावधान का दुरुपयोग हो रहा है और इसे रद्द किया जाना चाहिए। हालांकि, सुनवाई के दौरान बेंच ने स्पष्ट किया कि बिना ठोस सबूत के यह मानने के लिए अदालत तैयार नहीं है कि धारा 498ए का बड़े स्तर पर दुरुपयोग हो रहा है। बेंच ने कहा, "आप एक ऐसा मामला लेकर आए हैं, जिसमें मीडिया के अनुसार पति को प्रताड़ित किया गया है। क्या इसी के आधार पर हम इस प्रावधान को रद्द कर दें?" खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प टैरिफ: चीन ने बोइंग जेट की डिलीवरी और कीमती मेटल्स की सप्लाई रोकी

चीन ने अमेरिका के 145% टैरिफ के जवाब में अपनी एयरलाइन कंपनियों को बोइंग विमानों की डिलीवरी नहीं लेने का आदेश दिया है। इसके अलावा, चीन ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से जुड़े पार्ट्स और उपकरणों की खरीद पर भी रोक लगा दी है। चीन ने यह कदम ट्रेड वॉर के बढ़ते दबाव को देखते हुए उठाया है। इसके साथ ही, चीन ने अमेरिका से आने वाली 7 कीमती धातुओं (रेयर अर्थ मटेरियल्स) के निर्यात पर भी रोक लगा दी है, जो ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, और एयरोस्पेस इंडस्ट्री के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह कदम अमेरिकी कंपनियों और वैश्विक सप्लाई चेन पर गंभीर असर डाल सकता है, क्योंकि ये मटेरियल अब महंगे हो सकते हैं।

अमरनाथ यात्रा 2025: रजिस्ट्रेशन शुरू, 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी 

अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज (15 अप्रैल) से शुरू हो गए हैं। श्रद्धालु दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपये रखी गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 600 से ज्यादा बैंकों में किया जा सकता है। इस साल की यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक (रक्षाबंधन) चलेगी, और यह यात्रा दो प्रमुख रूट-पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) से की जाएगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) के अनुसार, लगभग 6 लाख श्रद्धालु इस यात्रा में भाग ले सकते हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस साल की यात्रा की तारीखों का ऐलान किया था और यात्रा की सुविधाओं में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। यात्रियों के लिए e-KYC, RFID कार्ड और ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।

पीड़िता का सीना दबाया, फिर भी दुष्कर्म नहीं?’ सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बताया शर्मनाक

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा रेप केस में दिए गए आदेशों पर स्वतः संज्ञान (suo moto) लेते हुए सुनवाई की। कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई कि हाईकोर्ट ने आरोपी को यह कहते हुए जमानत दी कि पीड़िता ने "खुद मुसीबत मोल ली थी"। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां न केवल संवेदनशील मामलों को हल्के में लेती हैं, बल्कि पीड़िता को दोबारा मानसिक आघात पहुंचाती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शरबत जिहाद पर बवाल, दिग्विजय सिंह बोले-बाबा रामदेव पर हो FIR, जानें क्या है मामला

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पतंजलि गुलाब शरबत को लेकर बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रामदेव व्यापार के लिए धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं और रूह अफजा के बहाने सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। दिग्विजय ने याद दिलाया कि कोरोना काल में भी रामदेव ने बिना वैज्ञानिक प्रक्रिया के कोरोनिल दवा लॉन्च की थी। उस समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ हर्षवर्धन भी मंच पर मौजूद थे। दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव को ठग करार दिया है।इसके साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत FIR की मांग की। उन्होंने कहा कि रूह अफजा को सांप्रदायिक बताकर रामदेव गुलाब शरबत बेच रहे हैं, यह सीधे तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और व्यापार के नियमों के खिलाफ है। इसके बाद दिग्विजय सिंह टीटी नगर थाने पहुंचे और इस मामले में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम योगी आदित्यनाथ का ममता बनर्जी पर तीखा हमला, बंगाल में दंगों पर चुप्पी क्यों?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई जिले के अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में दंगे हो रहे हैं, लेकिन ममता बनर्जी मौन हैं। मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की निर्ममता से हत्या कर दी गई, जिन्हें घर से खींचकर मारा गया। योगी ने कहा, "लातों के भूत बातों से नहीं मानते। जिसे बांग्लादेश पसंद हो, वहीं चला जाए।" खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजकुमार की हत्या : परिवार ने बाहुबलियों के प्रभाव पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग

राजस्थान के UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र राजकुमार जाट की 4 मार्च को गुजरात के राजकोट में हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FIR में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस इस घटना को एक सड़क हादसा बता रही है, लेकिन राजकुमार के शरीर पर 40 से ज्यादा चोटें पाई गई हैं, जिससे हत्या की आशंका और बढ़ जाती है। इस मामले में न्याय की मांग को लेकर पूरे समाज ने सीबीआई जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि केवल सीबीआई जांच से ही राजकुमार जाट के साथ सही न्याय हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की टैक्स छूट खत्म करने की दी धमकी, 18 हजार करोड़ रुपए की फंडिंग रोकी 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दी गई टैक्स छूट को खत्म करने का इशारा किया है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए कहा कि अगर यूनिवर्सिटी राजनीतिक और वैचारिक एजेंडे को बढ़ावा देती रही, तो उस पर टैक्स लगाया जाना चाहिए। इससे पहले, ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 18,000 करोड़ रुपए (2.2 अरब डॉलर) की फंडिंग रोक दी थी। यह कदम हार्वर्ड द्वारा व्हाइट हाउस की मांगों को न मानने के बाद उठाया गया, जिसमें कैंपस में यहूदी विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की गई थी। ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड से गवर्नेंस, एडमिशन और हायरिंग प्रक्रिया पर नियंत्रण देने की मांग भी की थी।

 

top news | top news today | top news trending news | खबरें काम की | काम की खबरें | काम की खबर | एमपी न्यूज | सीजी न्यूज

top news top news today top news trending news खबरें काम की काम की खबरें काम की खबर एमपी न्यूज सीजी न्यूज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़