Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम रघुवंशी ने ही पति राजा की हत्या करवाई है। वहीं, देशभर में कोरोना के एक्टिव मामले लगभग 6500 तक पहुंच गए हैं। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-9-june

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मेघालय पुलिस का खुलासा- राजा की हत्या राज ने इंदौर से कराई, 3 हत्यारे और सोनम रघुवंशी साथ थी फिर शिलांग से भागे

राजा-सोनम रघुवंशी केस को लेकर मेघालय पुलिस ने सोमवार दोपहर में शिलांग (मेघालय) में प्रेस कांफ्रेंस की और इस पर कई खुलासे किए। उन्होंने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को मुख्य आरोपी बताया। इसमें चौंकाने वाला खुलासा यह है कि राज खुद शिलांग नहीं गया था ताकि उस पर शक नहीं हो, उसने हत्यारों की व्यवस्था की और इन सभी हत्यारों के साथ संपर्क में था और पूरी हत्या की साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि सोनम का हत्या और प्लानिंग में भागीदारी थी और वह भी प्राइम एक्युस्ड है। तीनों हत्यारों विशाल, आकाश और आनंद ने सोनम के साथ मिलकर 23 मई को राजा की हत्या की और फिर शिलांग से उसी दिन भाग गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ठाणे में लोकल ट्रेनों से गिरकर 4 की मौत, 13 घायल

मुंबई के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह चलती लोकल ट्रेनों से 10 यात्री गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक जीआरपी कॉन्स्टेबल भी शामिल है। ये सभी यात्री ट्रेन के गेट पर खड़े थे, और हादसा दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा ऑफिस टाइम के दौरान भीड़भाड़ के कारण हुआ। यात्रियों के बैग आपस में टकराए, जिससे वे गिर पड़े। यात्री संभवतः ट्रेनों के फुटबोर्ड पर लटके हुए थे। हादसे के कुछ ही देर बाद, लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस घटना स्थल से गुजरी, जिससे शुरुआत में इसे इस ट्रेन से जोड़कर खबर आई थी।

दिल्ली में 43.4°C तक पहुंचा पारा, राजस्थान में रेड तो MP में येलो अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई मैदानी राज्यों में हीटवेव और लू का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग इलाके में तापमान 43.4°C तक पहुंच गया, लेकिन गर्मी 49°C जैसी महसूस हुई। दिल्ली में आज और कल (10-11 जून) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि 12-13 जून के लिए येलो अलर्ट दिया गया है। राजस्थान में तेज हीटवेव और गर्म रात के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, खासकर पश्चिमी जिलों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही में। श्रीगंगानगर में रविवार को 47.4°C तापमान रिकॉर्ड किया गया। मध्य प्रदेश के 16 जिलों में हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी है। मानसून बिहार-पश्चिम बंगाल की सीमा पर अटका हुआ है और 15 जून तक मध्य प्रदेश में पहुंचने की संभावना है।

देश में कोरोना के एक्टिव केस 6491 पहुंचे, 65 मौतें; केंद्र ने राज्यों को अलर्ट किया

देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 6491 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 358 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 1957 मामले केरल से सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 980, पश्चिम बंगाल में 747 और दिल्ली में 728 एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक कोरोना से 65 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 58 मौतें पिछले 10 दिनों में हुई हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों को तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल करने की सलाह दी है। केंद्र ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेता पर 9 महिलाओं ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप 

हॉलीवुड के ऑस्कर विजेता अभिनेता जेरेड लेटो पर नौ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है। इनमें से कुछ महिलाओं ने दावा किया कि जब वे नाबालिग थीं, तब लेटो ने उनके साथ अश्लील हरकत की। मॉडल लॉरा ला रू ने आरोप लगाया कि 2009 में, जब वह 17 साल की थीं, लेटो ने उनके सामने नंगे होकर आकर उनका उत्पीड़न किया। एयर मेल और पीपल पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, लेटो के प्रतिनिधियों ने इन आरोपों को निराधार बताया है। हालांकि, अभिनेता ने व्यक्तिगत रूप से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और अभिनेता की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।

केरल में सिंगापुर के कार्गो शिप में आग, 5 क्रू मेंबर्स घायल, 4 लापता

केरल के कोच्चि में सोमवार सुबह सिंगापुर के कार्गो शिप MV WAN HAI 503 में आग लग गई। यह कार्गो श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट से 7 जून को रवाना हुआ था और 10 जून को नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पहुंचना था। इंडियन कोस्ट गार्ड के मुताबिक, हादसे के वक्त शिप पर 18 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनमें से 5 घायल हैं और 4 लापता हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड के 6 शिप- राजदूत, अर्नवेश, सचेत, समुद्र प्रहरी, राजदूत और सी-144 रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं। साथ ही, इंडियन नेवी का INS सूरत भी मदद कर रहा है। कोच्चि के INS गरुड़ से नेवी डोर्नियर प्लेन की मदद ली जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, शिप के अंडर डेक में आग लगी है और वह अब भी समुद्र में बह रहा है।

केंद्र सरकार ने खारिज किया सऊदी अरब यात्रा पर प्रतिबंध संबंधित रिपोर्ट्स

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारतीयों के सऊदी अरब जाने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। सरकार के सूत्रों ने उन रिपोर्टों को गलत बताया जिसमें दावा किया गया था कि सऊदी सरकार ने भारतीयों के सऊदी अरब जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार के अनुसार, सऊदी सरकार ने इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है। हालांकि, हज के सीजन के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए शॉर्ट टर्म वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया जाता है, जो हज के खत्म होने के बाद स्वतः समाप्त हो जाता है। PTI के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ के गांवों में भी शुरू हुई सरकारी बस सेवा, किराए में भी छूट

छत्तीसगढ़ के गांवों में अब जिंदगी की रफ्तार बढ़ने वाली है। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना के तहत सरकार ने उन दूर-दराज के गांवों तक सरकारी बस सेवा शुरू की है, जहां सड़कें तो थीं, लेकिन बसों का इंतजार लंबा था। इस योजना से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने, मजदूरों को काम की तलाश में, विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज और छोटे व्यापारियों को तहसील-जिला मुख्यालय तक आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इस तारीख को आएगी लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त, जबलपुर से ट्रांसफर करेंगे सीएम मोहन

मध्य प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए राहत और खुशी की खबर सामने आई है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 25वीं किस्त की तारीख तय कर दी गई है। अब 13 जून को इस योजना की अगली किस्त, यानी 1250 रुपए की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। खास बात यह है कि यह पैसा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं जबलपुर जिले से एक क्लिक के जरिए ट्रांसफर करेंगे। सरकार की इस घोषणा के बाद लाखों महिलाओं को बड़ी राहत मिली है, जो पिछले कुछ दिनों से किस्त मिलने में हो रही देरी को लेकर परेशान थीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछा- हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव का डेटा कब मिलेगा?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा और महाराष्ट्र के 2009 से 2024 तक के चुनाव डेटा को सार्वजनिक करने के फैसले की सराहना की। राहुल ने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या वह इस डेटा को डिजिटल फॉर्मेट में देने की तारीख बता सकते हैं। राहुल ने यह सवाल X पर एक पोस्ट के जरिए पूछा और 7 जून को प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें चुनाव आयोग ने 2025 की शुरुआत में दिल्ली हाईकोर्ट को यह डेटा देने का आश्वासन दिया था। राहुल गांधी ने शनिवार को अपने लेख में 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धांधली का आरोप लगाया था और चुनाव आयोग से जवाब मांगा था। चुनाव आयोग ने इसके जवाब में कहा था कि वह तब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा जब तक राहुल गांधी सीधे पत्र नहीं लिखते। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पहलगाम रूट पर फेस रिक्गनिशन सिस्टम लागू

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पहलगाम रूट पर फेस रिक्गनिशन सिस्टम (FRS) लागू किया है। यह सिस्टम आतंकियों और संदिग्ध ओवरग्राउंड वर्कर्स की पहचान करके सुरक्षा बलों को अलर्ट करेगा। इसके तहत ब्लैक लिस्टेड लोगों और घाटी में एक्टिव आतंकियों की तस्वीरें अपलोड की गई हैं, ताकि किसी भी आतंकवादी हमले को समय रहते रोका जा सके। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी, जो पिछले साल के मुकाबले 14 दिन कम है। इस दौरान बालटाल रूट पर भी फेस रिक्गनिशन सिस्टम लगाया जाएगा, जो डिजिटल तस्वीरों या वीडियो से चेहरे की पहचान करता है।

खराब मौसम के कारण टला एक्सिओम मिशन, अब 11 जून को होगा लॉन्च

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए लॉन्च होने वाला एक्सिओम-4 मिशन खराब मौसम के कारण टल गया है। अब यह मिशन 11 जून को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह दूसरी बार है जब मिशन की लॉन्चिंग को टाला गया है, पहले इसे 8 जून को लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसे 10 जून और फिर 11 जून को शेड्यूल किया गया है। ISS जाने से पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने रविवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की, जिसमें वह असेंबली बिल्डिंग से रॉकेट तक गए और उसमें बैठने की प्रक्रिया का अभ्यास किया। शुभांशु ने कहा, "यह एक बेहतरीन यात्रा रही है और मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मिशन का हिस्सा बनने का अवसर मिला।" एक्सिओम-4 मिशन में चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट 14 दिन के लिए स्पेस स्टेशन जाएंगे। शुभांशु शुक्ला ISS पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे।

ईरान में सड़क पर कुत्ता घुमाने पर बैन, 20 शहरों में लागू हुआ नया नियम

ईरान के 20 शहरों में अब पार्कों और सड़कों पर कुत्ता घुमाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह बैन 6 जून से प्रभावी हो गया और इसे लोगों की सुरक्षा, समाज में शांति और सेहत के लिए लागू किया गया है। अब इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम पहले 2019 में तेहरान में लिया गया था और अब इस्फहान और केरमान जैसे बड़े शहरों में भी इसे लागू किया गया है। ईरान में कुत्ते पालने और उन्हें सार्वजनिक रूप से घुमाने को लेकर लंबे समय से विवाद रहा है। धार्मिक नेताओं का मानना है कि कुत्तों को छूना या उनकी लार से संपर्क में आना धार्मिक रूप से गंदा है। सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला खामेनेई ने 2017 में कहा था कि कुत्ता पालना केवल चरवाहों, शिकारी और सुरक्षा के लिए ही ठीक है।

इजराइली हमले में मारे गए हमास लीडर मोहम्मद सिनवार का शव बरामद

इजराइल ने हमास लीडर मोहम्मद सिनवार का शव बरामद कर लिया है, जो पिछले महीने इजराइल के एक हवाई हमले में मारा गया था। मोहम्मद सिनवार, जो हमास के सैन्य विंग का प्रमुख था, गाजा के यूरोपियन अस्पताल में एक सुरंग के अंदर छिपा हुआ था। 13 मई को इजराइली सेना और खुफिया एजेंसी शिन बेट ने उस स्थान पर हमला किया, जिसमें सिनवार और उसके साथ मौजूद रफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना भी मारे गए थे। IDF के अनुसार, हमले के बाद खोज अभियान में अस्पताल के नीचे बनी सुरंग से शव बरामद हुआ, साथ ही सिनवार और शबाना के सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले। मोहम्मद सिनवार, हमास के प्रमुख नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था, जो इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का मास्टरमाइंड था।

इजराइल ने ग्रेटा थनबर्ग के जहाज को कब्जे में लिया, हमास हमले का वीडियो दिखाएगी इजराइली सेना

इजराइल ने स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और उनके जहाज को कब्जे में ले लिया है। सोमवार तड़के इजराइल की 5 स्पीड बोट्स ने जहाज को घेर लिया। सैनिकों ने जहाज पर चढ़कर उसे अपने कंट्रोल में लिया। यह जहाज गाजा के लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था। जहाज पर सवार 12 कार्यकर्ताओं को इजराइली सेना ने हिरासत में लिया और अशदोद पोर्ट लाया। गाजा से यह पोर्ट 27 किमी दूर है। बीबीसी के अनुसार, इन कार्यकर्ताओं को 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास हमले का वीडियो दिखाया जाएगा। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने सेना को यह आदेश दिया है।

खबरें काम की | MP News लाड़ली बहना योजना | राजा रघुवंशी | top news | top news today | mp news hindi | cg news hindi

सोनम रघुवंशी राजा रघुवंशी top news today खबरें काम की mp news hindi cg news hindi top news MP News लाड़ली बहना योजना मेघालय मध्य प्रदेश कोरोना छत्तीसगढ़ लाड़ली बहना योजना