व्हाइट टाइगर सफारी : रघु-टीपू और सोनम के साथ गूंजेगी नए शावक की दहाड़

महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर में ग्वालियर से एक नए व्हाइट टाइगर की एंट्री हुई है। एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ग्वालियर से लाए गए इस सफेद बाघ के आने से अब मुकुंदपुर जू में व्हाइट टाइगर की संख्या चार हो गई है... 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

New Cub Roar Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी और जू में ग्वालियर से आए एक 5 महीने के सफेद बाघ शावक का स्वागत किया गया है। इस ट्रांसलोकेशन के तहत मुकुंदपुर जू ने ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान को 2 मादा सांभर भेजे हैं। यह नया व्हाइट टाइगर शावक जल्द ही रघु, टीपू और सोनम के साथ अपनी दहाड़ से मुकुंदपुर सफारी में पर्यटकों को आकर्षित करेगा। 
व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह है ग्वालियर से आए एक नए सफेद बाघ शावक का आगमन। यह कदम न केवल वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशी भी है। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव द्वारा स्थापित इस सफारी में अब चार व्हाइट टाइगर हो गए हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेंगे।  

मुकुंदपुर सफारी में बढ़ा व्हाइट टाइगर कुनबा 

महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर में ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान से लाए गए एक 5 महीने के सफेद बाघ शावक का आगमन हुआ है। सफेद बाघ शावक को फिलहाल क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया है, जहां उसकी सेहत और व्यवहार पर नजर रखी जा रही है। एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ग्वालियर से लाए गए इस सफेद बाघ के आने से अब मुकुंदपुर जू में व्हाइट टाइगर की संख्या चार हो गई है।

मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में मांस आपूर्ति मामले में हाईकोर्ट ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को दिया नोटिस

एक्सचेंज प्रोग्राम का हिस्सा

यह ट्रांसलोकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुकुंदपुर जू ने ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान को 2 मादा सांभर भेजे, और बदले में यह सफेद बाघ शावक मुकुंदपुर लाया गया। यह सफारी और जू के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों का एक अहम हिस्सा है।  

इंदौर चिड़ियाघर से आई खुशखबरी , MP में पहली बार अफ्रीकन जेब्रा का हुआ जन्म

अन्य बाघों के साथ दहाड़ेगा शावक

मुकुंदपुर जू में पहले से तीन व्हाइट टाइगर- रघु, टीपू और सोनम मौजूद थे। अब नए शावक के आने से उनकी संख्या चार हो गई है। यह शावक जल्द ही पर्यटकों के लिए सफारी में अन्य बाघों के साथ दिखेगा।  

ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में सफेद बाघिन मीरा ने जन्मे तीन शावक, दो यलो एक व्हाइट, फिर खुशी से झूमे वन्यजीव प्रेमी 

सफारी में वन्यजीवों का बढ़ता आकर्षण

मुकुंदपुर जू में वर्तमान में 4 व्हाइट टाइगर, 5 बंगाल टाइगर, 2 शेर, और अन्य वन्यजीव मौजूद हैं। सफारी प्रशासन का कहना है कि इस सफेद बाघ के आने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।  

इंदौर जू में आए नए मेहमान, 'अफ्रीकन जेब्रा' को देखने उमड़े लोग, बदले में जामनगर भेजा जाएगा सफेद बाघ

प्रशासन की तैयारियां

वनमंडलाधिकारी सतना मयंक चांदीवाल ने बताया कि सफेद बाघ के क्वारंटाइन की सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। ट्रांसलोकेशन के दौरान मुख्य वन संरक्षक रीवा राजेश राय और अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

इस टीम ने किया ट्रांसलोकेशन

इस प्रक्रिया में मुख्य वन संरक्षक रीवा राजेश राय, डायरेक्टर जू सूरज सिंह सेन्द्राम, वन्य प्राणी चिकित्सक नितिन गुप्ता, क्यूरेटर जू रंजन सिंह परिहार, और वनरक्षक टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद बाघ शावक का आना इस क्षेत्र के वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन के लिए एक नई दिशा है। रघु, टीपू और सोनम के साथ यह नया बाघ मुकुंदपुर सफारी को और अधिक जीवंत बनाएगा। 

मध्यप्रदेश एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम पर्यटन एमपी हिंदी न्यूज मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी शावक