महिला वनडे विश्व कप 2025: इंदौर के होलकर स्टेडियम को मिला 5 मैच की मेजबानी, बुधवार से महामुकाबला

इंदौर में महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 1 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को भारत इंग्लैंड से भिड़ेगा। महिला दर्शकों के लिए टिकटों में रियायत, पार्किंग, और ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी भी दी गई है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
women-odi-world-cup-2025

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बात करें आगे के मैचों की तो मध्यप्रदेश के होलकर स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत बुधवार यानी 1 अक्टूबर को से शुरू होगी।

इंदौर शहर में 28 साल बाद महिला वनडे विश्व कप 2025 का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन के तहत, 6 देशों की टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका-अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए इंदौर आएंगी। मैचों की तारीखें 1 से 25 अक्टूबर तक तय की गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला

इंदौर होलकर स्टेडियम में पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें 1 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ इंदौर पहुंच चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने सोमवार को स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मंगलवार को प्रैक्टिस करने का अनुमान है।

ये खबर भी पढ़ें...एशिया पर एक बार फिर लहराया तिरंगा: Tilak Verma के मास्टरस्ट्रोक से पहली बार एशिया कप फाइनल में पाक को चटाई धूल

भारत और इंग्लैंड के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला

महिला वनडे विश्व कप के दौरान भारत का मुकाबला इंग्लैंड से 19 अक्टूबर को होगा। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होगा, क्योंकि भारत का लक्ष्य अपनी ऐतिहासिक जीत को कायम रखना होगा।

ये खबर भी पढ़ें...मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी हिंदी में होगी इंजीनियरिंग, हजारों छात्रों को होगा फायदा

टिकट दरों में छूट

ICC ने महिला दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टिकट दरों में विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। इंदौर में होने वाले मैचों के लिए टिकट 100, 200 और 500 रुपए में उपलब्ध होंगे। ई-टिकट प्रणाली के माध्यम से टिकट आसानी से खरीदे जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...देसी ब्रांडः कैसे 4 दोस्तों ने एक गैराज से शुरू की भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स

पार्किंग और ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था

इंदौर प्रशासन ने दर्शकों के आवागमन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की है। मैच के दिन दर्शकों को विशेष मार्गों का पालन करना होगा। इसके अलावा, पासधारक वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

ये खबर भी पढ़ें...नवरात्रि 2025: हवन के बिना अधूरी है 9 दिन की साधना, जानें नवमी के दिन हवन करने का सही तरीका

होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच

पहला मैच - 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा।
दूसरा मैच - 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा।
तीसरा मैच - 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला होगा।
चौथा मैच - 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।
पांचवां मैच - 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

गुवाहाटी में भारत-श्रीलंका के बीच पहला मैच जारी

आज से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। बारिश के कारण ओवरों में कटौती की गई है, और अब मैच 48-48 ओवर का होगा। 

भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम की नजरें विजयी शुरुआत पर हैं। भारत ने अब तक वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती है, हालांकि वह दो बार उपविजेता रहा है। श्रीलंका ने आठ साल बाद महिला वर्ल्ड कप में वापसी की है। 

भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 35 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें से 31 में भारत को जीत मिली है। श्रीलंका ने तीन मैच जीते और एक बेनतीजा रहा है।

महिला वनडे विश्व कप 2025 भारत इंग्लैंड न्यूजीलैंड इंदौर इंदौर होलकर स्टेडियम मध्यप्रदेश
Advertisment