/sootr/media/media_files/2025/10/22/phq-rajasthan-2025-10-22-20-45-17.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान पुलिस में बड़ा बदलाव हुआ है। दीपावली पर्व के मौके पर राजस्थान सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर की मजबूती के लिए 34 आईपीएस के तबादले किए हैं। तबादला सूची में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ समेत कई डीजी बदले गए हैं। पुलिस मुख्यालय में प्रमोशन के बाद पदस्थापन का इंतजार कर रहे डीजी स्तर के अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
34 आईपीएस के तबादले : बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर पुलिस आयुक्त के पद से हटाया, सचिन मित्तल को बनाया गया
स्पेशल ऑपरेशंस विंग बनाई
वहीं संगठित माफियाओं पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्नरेट में स्पेशल ऑपरेशंस विंग बनाई है। पुलिस मुख्यालय में डीजी आनंद श्रीवास्तव और जयपुर कमिश्नरेट में राहुल प्रकाश को इस विंग की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल प्रकाश का तबादला जयपुर आईजी से विशेष पुलिस कमिश्नर ऑपरेशंस के पद पर किया है।
राजस्थान में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले : बिहार, त्रिपुरा और उत्तराखंड से भी आए अफसर
दिनेश एमएन और विशाल बंसल
इसी तरह सरकार ने एटीएस और एसओजी को अलग-अलग कर दिया है। आतंकवाद और विशेष आर्थिक अपराध से जुड़ी एटीएस और एसओजी संयुक्त रूप से थी। अब सरकार ने एटीएस और एसओजी को अलग-अलग करके इनकी जिम्मेदारी एडीजी दिनेश एमएन और विशाल बंसल को दी है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन एटीएस एडीजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संभाल रहे विशाल बंसल एडीजी एसओजी पद को संभालेंगे।
सीएम फेलोशिप प्रोग्राम : राजस्थान सरकार की पहल, युवा फेलो को मिलेंगे 65 हजार रुपए महीने
वीके सिंह का भी तबादला
वीके सिंह का एडीजी एसओजी-एटीएस से तबादला करके एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर किया है। एसआई भर्ती 2021 समेत कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल और परीक्षा संबंधित गड़बड़ी की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में एटीएस-एसओजी के एडीजी रहते वीके सिंह की अहम जिम्मेदारी रही थी।
सबसे चौंकाने वाला नाम सचिन मित्तल का रहा
वहीं सबसे चौंकाने वाला नाम आईपीएस सचिन मित्तल का रहा। एडीजी (कार्मिक) के पद पर कार्यरत मित्तल अब जयपुर कमिश्नरेट की कमान संभालेंगे। कमिश्नर पद के लिए आधा दर्जन वरिष्ठ आईपीएस अफसर लॉबिंग में लगे हुए थे, लेकिन उत्तरप्रदेश कैडर के सचिन मित्तल को कमिश्नर बनाकर सबको चौंका दिया।
राजस्थान मौसम अपडेट : दीपावली निकलने के साथ सर्दी बढ़ने के संकेत, गिरेगा तापमान, जाड़ा पकड़ेगा जोर
इनके भी हुए तबादले
मित्तल पूर्व में भी आयुक्त भूपेंद्र दक के समय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर रह चुके हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का तबादला सचिन मित्तल के पद (एडीजी कार्मिक) पर किया गया है। जयपुर कमिश्नरेट में कार्यरत एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह को जयपुर डीआईजी एसीबी-प्रथम पद पर लगाया है। वहीं इस पद पर डीआईजी इंटेलिजेंस डॉ. राजीव पचार का तबादला किया है।
संजय अग्रवाल संभालेंगे लॉ एंड ऑर्डर
सरकार ने प्रमोशन के बाद पोस्टिंग का इंतजार कर रहे डीजी स्तर के अधिकारियों को नियुक्ति दी है। डीजी इंटेलिजेंस पद पर कार्यरत संजय अग्रवाल को डीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर पोस्टिंग दी है। डीजी पद पर प्रमोशन के बाद संजय अग्रवाल को पोस्टिंग मिल गई थी। प्रमोशन लेने वाले डीजी गोविंद गुप्ता को डीजी एसीबी पद पर लगाया गया है। गुप्ता राजस्थान कैडर के हैं। अधिकांश समय वे फील्ड पोस्टिंग में रहे हैं और उनकी निर्विराध छवि रही है।
प्रतिशोध..! TheSootr ने दीया कुमारी की खबरें दिखाईं तो ले गई राजस्थान पुलिस
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में तेजी
एसीबी डीजी के अहम पद पर गुप्ता की पोस्टिंग से भ्रष्ट अधिकारियों पर अकुंश और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में तेजी देखने को मिलेगी। इसी तरह से अनिल पालीवाल डीजी ट्रेनिंग और ट्रैफिक, आनंद श्रीवास्तव डीजी स्पेशल ऑपरेशंस पुलिस मुख्यालय, अशोक कुमार राठौड़ डीजी जेल, मालिनी अग्रवाल डीजी होमगार्ड के पद पर लगाया है।
RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें
इनको मिली यह जिम्मेदारी
इसी तरह से प्रशाखा माथुर एडीजी पुलिस कल्याण, सुष्मित बिश्वास एडीजी रेलवे, संजीव कुमार नर्जरी एडीजी-डायरेक्टर आरपीए, हवा सिंह घुमरिया एडीजी क्राइम, एस. सेंगाथिर एडीजी सतर्कता, पी. रामजी एडीजी जेल, रुपिंदर सिंघ एडीजी आर्म्ड बटालियन एसडीआरएफ, भूपेंद्र साहू एडीजी पुलिस हाउसिंग, बीएल मीणा एडीजी ट्रैफिक, लता मनोज कुमार एडीजी सिविल राइट्स, प्रफुल्ल कुमार आईजी इंटेलिजेंस, एचजी राघवेंद्र सुहासा आईजी जयपुर रेंज, डॉ. रवि आईजी पुलिस कल्याण, सत्येन्द्र कुमार आईजी एसीबी, प्रहलाद सिंह कृष्णिया डीआईजी क्राइम, अरशद अली डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर, ज्ञानचंद यादव को एसपी-2 एटीएस के पद पर लगाया है।
दीपावली पर प्रदेश को क्रिकेट का तोहफा, रणजी मुकाबले में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया
पांच आईपीएस को अतिरिक्त कार्यभार
वहीं पांच आईपीएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इनमें संजय कुमार अग्रवाल को महानिदेशक पुलिस हाउसिंग, बीजू जॉर्ज जोसफ को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर्गठन, विजय कुमार सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम, अजय पाल लांबा को महानिरीक्षक पुलिस रेलवे जयपुर और अजय सिंह को डीआईजी पुलिस इंटेलिजेंस का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।